गुलदार के आतंक से ग्रामीण परेशान।

0
333

रुद्रप्रयाग – धनपुर पट्टी के पीड़ा गांव में गुलदार का आतंक बना हुआ है । गुलदार रात होते ही गौशालाओं में घुसकर मवेशियों को अपना निवाला बना रहा है , जिस कारण ग्रामीणों की आजीविका को नुकसान पहुंच रहा है । वन विभाग है कि ग्रामीणों की परेशानियों को समझने तक को तैयार नहीं है । लम्बे समय से ग्रामीण जनता गुलदार के आतंक से निजात दिलाने की मांग कर रही है , लेकिन उनकी समस्या का समाधान नहीं किया जा रहा है । ऐसे में ग्रामीणों को अब अपनी जान का भी डर सता रहा है । बता दें कि धनपुर पट्टी के पीड़ा गांव में कई सालों से गुलदार का आतंक बना हुआ है । इसके साथ ही भालू के आतंक से भी ग्रामीण खौफजदा हैं । आये दिन भालू ग्रामीणों की फसलों को नुकसान पहुंचा रहा है तो गुलदार रात के समय गौशालाओं का दरवाजा तोड़कर मवेशियों को निवाला बनाने में लगा है । बीती रात को गुलदार ने पीड़ा गांव में ग्रामीण हरीश सिंह पुत्र मातबर सिंह की गौशाला का दरवाजा तोड़कर एक दर्जन भेड़ – बकरियों को अपना निवाला बना दिया । गुलदार के आतंक से ग्रामीण जनता परेशान हो चुकी है |

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here