ग्यारहवें ज्येार्तिलिंग भगवान भोले शंकर के धाम में महाकाल इंदौर से आई शिखर शर्मा ने केदारनाथ परिसर में शिव शंकर भगवान की अनोखी रंगोली बनाकर 7 वॉ वर्ल्ड रिकार्ड बना डाला है।
केदारनाथ ।ग्यारहवें ज्योर्तिलिंग केदारनाथ धाम में भोले शिव की रंगोली से प्रतिमा बना कर एक अनोखा रिकार्ड बना है इस रिकार्ड को इंदौर की रहने वाली शिखर शर्मा ने अपने साथियों के साथ मिलकर कर बनाया है। इंदौर से आये ग्रुप ने केदारनाथ मंदिर के परिसर में भगवान शिव पार्वती की रंगोली बनाकर सभी शिव भक्तों को दर्शन कराए है ।
मौसम विभाग के अलर्ट व केदारधाम में पल पल बदलते मौसम की परवाह किये बिना व अपने निजी संसाधनों से अपनी कलाकारी से बाबा की प्रतिमा को उखेरा गया है । भोले की भक्ति और आस्था के लिए ये सब कुछ पीछे छूट जाते है। शिखर शर्मा कहती है। कि उनकी दिली तमन्ना थी की वह भोले शंकर की रंगोली बनाये और इसके लिए उन्होने भगवान केदारनाथ प्रार्थना की वे धाम के परिसर में रंगोली बनाने का आशीर्वाद दे । उन्होने इस बारिश के मैासम दो दिन में ये कारनामा कर डाला है। और भगवान की रंगोली बनाकर एक इतिहास केदारनाथ भगवान की धरती पर कर डाला है। शिखर शर्मा का कहना है कि भगवान ने मेरी सुनी और आज मेरा सपना सच हुआ है। वे कहती है कि ये 7वॉ रिकार्ड है। इससे पहले उन्होने वूमन डे पर रंगोली बनाकर वर्ल्ड रिकार्ड बनाया था अब ये भगवान के परिसर में रिकार्ड बना कर अपने आप को धन्य महसूस कर रही हॅॅ और भगवान मो कोटि-कोटि नमन कर रही हॅू आज उन्होने मेरा सपने को सच कर डाला है।









