₹35 करोड़ की लागत से रुद्रप्रयाग विधानसभा क्षेत्र की 18 सड़कों पर होंगे डामरीकरण/अनुरक्षण एवं नवनिर्माण के कार्य।
सड़कों के डामरीकरण/अनुरक्षण एवं नवनिर्माण कार्यों के लिए सभी सड़कों पर टेंडर प्रक्रिया गतिमान। अगले 1 माह में शुरू होंगे सभी सड़कों पर निर्माण कार्य।
विधायक श्री भरत सिंह चौधरी के द्वारा विधानसभा क्षेत्र रुद्रप्रयाग विकास के लिए निरंतर अथक प्रयासों गत वर्ष में 18 से ज्यादा सड़कों के डामरीकरण/अनुरक्षण एवं नव निर्माण की स्वीकृति प्रदान हुई है। सभी 18 सड़कों पर टेंडर प्रक्रिया शुरू की गई है। बरसात सीजन समाप्त होने के उपरांत अब अगले 1 माह के भीतर सभी सड़को के कार्य प्रारंभ किये जायेंगे। जिससे क्षेत्र वासियों को बेहतर आवागमन की सुविधा मिलेगी। इस अवसर पर विधायक भरत सिंह चौधरी ने कहा कि सड़कों की स्थिति बहुत ही खराब थी, जिनको की क्षेत्र की जनता द्वारा निरन्तर डामरीकरण करने की मांग की जा रही थी। जिसमें से 8 सड़कें पीएमजीएसवाई के तहत निर्मित थी। जिनको की अब पीडब्ल्यूडी को हस्तांतरित किया गया है। जिन पर वन टाइम मेंटेनेंस के तहत डामरीकरण/अनुरक्षण के कार्य होंगे। वही 6 नई सड़कों पर डामरीकरण के कार्य होंगे जिनका निर्माण बहुत समय पहले हो चुका है। एवं 4 नई सड़कों पर कटिंग के कार्य प्रारभ होंगे एवं नए गांव जो सड़क मार्ग से जुड़ने बाकी रह गए थे, उनको जोड़ा जाना है। सभी 18 सड़कों की स्वीकृति के उपरांत टेंडर प्रक्रिया शुरू की गई है। जल्द ही सितम्बर और अक्टूबर माह में सभी पर कार्य प्रारंभ होगा। उन्होंने कहा की भाजपा की डबल इंजन की सरकार में निरन्तर कार्य धरातल पर चल रहे है। उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी एवं मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी का धन्यवाद ज्ञापित करते हुए कहा कि अगले साल लोकसभा चुनाव में जनता विकास के नाम पर वोट करेंगी और फिर प्रचण्ड बहुत के साथ नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में केंद्र में भाजपा की सरकार बनेगी। स्वीकृति सड़कें इस तरह प्रकार है।
1- विकासखंड जखोली के अंतर्गत (O.T.M) के तहत अंथोलि-सिलगावँ-सकलाना-सकलाना मोटर मार्ग का डामरीकरण/अनुरक्षण (लम्बाई-22.45किमी लागत- ₹3.80 करोड़) 2- विकासखंड जखोली के अंतर्गत (O.T.M) के तहत विनोधार से स्युर मोटर मार्ग का डामरीकरण/अनुरक्षण ( लम्बाई- 9किमी लागत- ₹ 3.05 करोड़) 3- विकासखंड जखोली के अंतर्गत (O.T.M) के तहत सूर्यप्रयाग मूसाढुङ्ग मोटर मार्ग के किमी (01 से 05) सुमाड़ी से जैली तक डामरीकरण/अनुरक्षण का कार्य ( लम्बाई- 5.00किमी लागत ₹ 73.00 लाख) 4- विकासखंड जखोली के अंतर्गत (O.T.M) के तहत रायडी से अरखुंड़ तक मोटर मार्ग का डामरीकरण/अनुरक्षण ( लम्बाई-5.63 किमी लागत- ₹85.01 लाख) 5- विकासखंड जखोली के अंतर्गत (O.T.M) के तहत तिलवाडा -सौराखाल मोटर मार्ग का डामरीकरण/अनुरक्षण ( लम्बाई- 31.20 किमी लम्बाई- 6.6 करोड़) 6- विकासखंड अगस्तमुनि के अंतर्गत (O.T.M) तहत रुद्रप्रयाग-पोखरी मोटर मार्ग का डामरीकरण/अनुरक्षण ( लम्बाई- 35 किमी लागत- 8.06 करोड़। 7- विकासखंड अगस्तमुनि के अंतर्गत (O.T.M) तहत रुद्रप्रयाग-चोपड़ा मोटर मार्ग का डामरीकरण/अनुरक्षण ( लम्बाई-13.50 करोड़ लागत-₹3.22 करोड़) 8-विकासखंड जखोली के अंतर्गत (O.T.M) तहत कोट-रणधार-बधाणी का डामरीकरण/अनुरक्षण (लम्बाई- 10 किमी लागत- ₹2.51 करोड़) 9- विकासखंड जखोली के अंतर्गत तिमली मरोड़ा किरोडा मोटर मार्ग का डामरीकरण- (लम्बाई-2.5 किमी लागत ₹2.16 करोड़) 10- विकासखंड जखोली के अंतर्गत आश्रम से घरडा मखेत मोटर मार्ग का कोटि तक डामरीकरण ( लम्बाई- 3.3 किमी लागत ₹ 2.22 करोड़) 11 – विकासखंड जखोली के अंतर्गत महाविद्यालय जखोली मोटर मार्ग का डामरीकरण ( लम्बाई- 3.25 किमी लागत ₹2.17 करोड़। 12- विकासखंड जखोली में तलपंदेरा से क्वीलाखाल सकलाना भरदार मोटर मार्ग का डामरीकरण। (लम्बाई 5.00 किमी लागत ₹2.7 करोड़। 13- विकासखंड जखोली के अंतर्गत जैली-तैला मरगावं मोटर मार्ग का डामरीकरण (लम्बाई-5.00 किमी लागत-₹3.22 करोड़) 14- विकासखंड जखोली के अंतर्गत जवाड़ी बाई पास से उत्तयासू तक सड़क डामरीकरण (लम्बाई-1 किमी लागत-₹29 लाख) 15- विकासखंड जखोली के अंतर्गत ममणी- उरोली से धनकुराली तक मोटर मार्ग का नवनिर्माण ( लम्बाई- 2.4 किमी लागत- ₹ 84 लाख) 16- विकासखंड जखोली के अंतर्गत विजननगर तैला मोटर से स्वाडा तक मोटर मार्ग का निर्माण ( लम्बाई- 1 किमी लागत-₹ 37 लाख) 17- विकासखंड जखोली के अंतर्गत चौंरा गधेरे से घंघासू इंटर कॉलेज तक सड़क का नवनिर्माण। 18- विकासखंड जखोली के अंतर्गत ग्राम पंचायत ललूड़ी के टेंडवाल तक मोटर मार्ग का नवनिर्माण का कार्य।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here