रुद्रप्रयाग ।। उत्तराखण्ड सरकार द्वारा ग्रामीण आंचलों से लेकर शहरी क्षेत्रो तक खेलो को बढ़ावा देने के लिए गांव से लेकर ब्लाक,जिला व प्रदेश स्तर पर प्रति वर्ष खेल कुम्भ का आयोजन कराया जा रहा है । यही नही प्रतिवर्ष प्राथमिक ,जूनियर हाईस्कूल व इंटर कॉलेजों द्वारा विभिन्न स्तरों पर खेल प्रतियोगिताए कराई जा रही है ।जनपद रुद्रप्रयाग के अगस्त्यमुनि खेल मैदान में आज से 21वीं राज्य स्तरीय कब्बडी प्रतियोगिता का रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रमों के साथ आगाज हुआ। प्रतियोगिता का उद्घाटन मैच बालक वर्ग के अण्डर 19 में पौड़ी एवं चमोली के बीच खेला गया। जिसमे पौड़ी विजयी रहा। स्पोर्ट्स स्टेडियम अगस्त्यमुनि में प्रतियोगिता का शुभारम्भ रूद्रप्रयाग विधायक भरत सिंह चौधरी, रिन्यू पावर प्रालि बेड़ूबगड़ के एचआर प्रमुख सुधांशु शर्मा एवं मुख्य शिक्षा अधिकारी विनोद सेमल्अी ने दीप प्रज्ज्वलित कर किया।

इस अवसर पर प्रतिभागियों को सम्बोधित करते हुए रूद्रप्रयाग विधायक भरत चौधरी ने कहा कि खेल आज आजीविका का साधन भी बन चुका है। उन्होंने सभी प्रतिभागियों को अनुशासित रहकर निरन्तर अभ्यास से अपने खेल में निखार लाने का आह्वान किया। कहा कि खेल ही ऐसा आयोजन है जहां कोई हारता नहीं है। या तो वह जीतता है या कुछ नकुछ सीखकर जाता है।

उन्होंने आयोजक मण्डल को निर्विवाद एवं शान्तिपूवर्क प्रतियोगिता को सम्पन्न कराने को कहा। विशिष्ट अतिथि जिपंअ अमरदेई शाह ने कहा कि पढ़ाई के साथ खेल भी हमारे जीवन का महत्वपूर्ण अंग है। जिससे न केवल शाररिक विकास होता ळै बल्कि मानसिंक विकास भी होता है। प्रतियोगिता के प्रायोजक रिन्यू पावर बेड़ूबगड़ के एचआर हेड सुधांशु शर्मा ने जहां आयोजक मण्डल को राज्य स्तरीय प्रतियोगिता हेतु शुभकामनायें दी वहीं प्रतिभागियों को बेहतर प्रदर्शन कर विजयी बनने की नसीहत दी। प्रतियोगिता के संयोजक मुख्य शिक्षा अधिकारी विनोद प्रसाद सेमल्टी ने आगन्तुक अतिथियों का स्वागत करते हुए कबड्डी की मेट उपलब्ध कराने पर मुख्य अतिथि रूद्रप्रयाग विधायक भरत चौधरी का आभार जताते हुए धन्यवाद ज्ञापित किया। साथ ही राज्य स्तरीय प्रतियोगिता में सहयोग करने के लिए रिन्यू पावर बेड़ूबगड़ के एचआर हेड सुधांशु शर्मा का भी धन्यवाद ज्ञापित किया। उन्होंने सभी प्रतिभागियों को अनुशासित रहकर खेलने की नसीहत दी। साथ ही टीम प्रभारियों को अपनी टीम पर हर समय नजर रखने को भी कहा। जिससे कोई अनहोनी न होने पाये। सभी निर्णायकों को निष्पक्ष एवं निर्विवाद निर्णय लेने के निर्देश भी दिए। जिला क्रीड़ा समन्वयक प्रेमसिंह नेगी ने बताया कि तीन दिनों तक चलने वाली इस प्रतियोगिता में बालकों की अण्डर 14, अण्डर 17 तथा अण्डर 19 आयु वर्ग के मुकाबले खेले जायेंगे। प्रतियोगिता में दस जिलों की टीम प्रतिभाग कर रहीं हैं। कार्यक्रम की अध्यक्षता खण्ड शिक्षा अधिकारी यशवीर सिंह रावत ने की तथा संचालन वरिष्ठ प्रवक्ता सच्चिदानन्द सेमवाल एवं गंगाराम सकलानी ने संयुक्त रूप से किया। प्रतियोगिता का उद्घाटन मैच पौड़ी तथा चमोली के बीच अण्डर 19 आयु वर्ग का मैच खेला गया। जिसे पौड़ी ने 65-43 से जीतकर अगले दौर में प्रवेश किया। दोनों टीमों ने पहले हाफ में शानदार खेल का प्रदर्शन करते हुए लगभग बाराबर अंक जुटाये। परन्तु दूसरे हाफ में पौड़ी की टीम हाबी रही तथा बड़े अन्तर से मैच जीत लिया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here