श्रीनगर,।।श्री बद्रीनाथ धाम से ऋषिकेश के ओर आते हुए श्रद्धालुओं से भरी बस पलट गई , खास बात ये रही की सभी यात्री सुरक्षित है, एसडीआरएफ ने यात्रियों को बस से बाहर निकाला , ब्रेक फैल होने पर अनियंत्रित होने के कारण श्रीकोट व धारी देवी के बीच चमधार के पास सड़क पर ये बस पलट गई,।

चारधाम यात्रीयों की बस धारी देवी के पास चमधार-देवलगढ़ मोटर मार्ग पर अनियंत्रित होकर पलट गई। बस में 29 यात्री थे जिनमें से 21 यात्री घायल हुए हैं व एक गंभीर घायल है।
दरअसल आज दोपहर बद्रीनाथ धाम से दर्शन कर लौट रहे राजस्थान के यात्रियों की बस का ऋषिकेश बद्रीनाथ राष्ट्रीय राजमार्ग पर धारी देवी मंदिर से कुछ आगे पर ब्रेक हो गया। जिससे बस में सवार यात्रियों में चीख पुकार मच गई। बस का ब्रेक फेल होने के बाद चालक ने बस को मुख्य राजमार्ग से चमधार-देवलगढ़ मोटर मार्ग की तरफ मोड़ दिया ओर यहॉ 100 मीटर पर पहाड़ी से टकरा दी जिससे बस सड़क पर ही पलट गई। वहीं हादसे में 21 यात्रीयों को हल्की फुल्की चोटें आई है। लेकिन एक यात्री गंभीर घायल बताया जा रहा है। बताया जा रहा है कि जो यात्री गंभीर घायल है वह पहले ही बस से कूद गया था जिस कारण उसके पांव फ्रैक्चर हो गये। वहीं चालक की सूझ-बूझ से अन्य सभी यात्रियों की जान बच गई। मौके पर पहुंची पुलिस व एसडीआरएफ के जवानों ने रेस्क्यू ऑपरेशन चलाकर सभी घायलों को बेस अस्पताल पहुॅचाया। जहां यात्रियों का उपचार चल रहा है। सीओ श्रीनगर श्यामदत्त नौटियाल ने बताया कि सभी घायलों को एंबुलेंस व पुलिस की गाड़ियों से अस्पताल पहुंचाया गया है। साथ ही जब तक वैकल्पिक व्यवस्था नहीं की जाती तब तक यात्रियों को होटल में रुकवाया गया है।

बस ड्राइवर की सूझ बूझ से बस को सड़क पर ही पलटा दिया गया.. जिससे एक बड़ा हादसा होने से बच गया.. कुछ श्रद्धालुओं को हल्की फुल्की चोटें आई है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here