चमोली- बद्रीनाथ उप चुनाव में भाजपा प्रत्याशी राजेन्द्र भंडारी के प्रचार के लिए मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी गोपेश्वर पहुंचे.इस दौरान भाजपा प्रत्याशी राजेंद्र भंडारी के नामांकन के बाद बस स्टैंड गोपेश्वर में मुख्यमंत्री ने जनसभा को संबोधित किया। उन्होंने कहा कि केंद्र और राज्य सरकार लगातार उत्तराखंड के विकास में चार चांद लगा रही है। कहा कि ऑल वेदर रोड के साथ ऋषिकेश कर्णप्रयाग रेल लाइन, बद्रीनाथ और केदारनाथ में मास्टर प्लान के तहत हो रहे विकास कार्य पर काम कर रही है।
मुख्यमंत्री ने कहा कि बद्रीनाथ विधानसभा में भाजपा प्रत्याशी की जीत के बाद यहां जो विकास की गति है उसमें तीव्रता आएगी, उन्होंने कहा कि बद्रीनाथ उप चुनाव में भारतीय जनता पार्टी के सभी कार्यकर्ता पदाधिकारी विकास के मुद्दे के साथ जनता के बीच जायेंगे और भाजपा प्रत्याशी को परचम जीत मिलेगी।
मुख्यमंत्री धामी ने कहा कि केंद्र एवम राज्य की डबल इंजन सरकार के साथ अब महेंद्र भट्ट राज्यसभा सदस्य हैं, राजेन्द्र भंडारी को जीत दिलाकर उन्होंने 4 इंजन की सरकार बनाने की जनता से अपील की।