– देहरादून
– उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने चार राज्यों के आए चुनाव परिणामों को लेकर खुशी जाहिर की है। उन्होने कहा कि बीजेपी 2024 के लोकसभा चुनाव में एक बार से केंद्र में सरकार बनाएगी।
मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कहा कि देश की जनता केवल मोदी जी की गारंटी पर ही भरोसा करती है। उन्होंने कहा कि मध्य प्रदेश में हमने सत्ता में वापसी की है। छत्तीसगढ़ और राजस्थान में हम भारी बहुमत से जीते हैं तेलंगाना में भी हमारा वोट प्रतिशत बढ़ा है। कम धामी ने कहा कि यह इस बात की ओर इंगित करता है कि देश की जनता परिवारवाद और तुष्टिकरण की राजनीति को समझ गई है। केंद्र में बार फिर से बीजेपी की सरकार बनेगी।