रुड़की गंगनहर पर भारतीय क्रिकेट टीम के तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी का विधायक उमेश कुमार के केम्प कार्यालय पर जोरदार स्वागत किया गया। मोहम्मद शमी को देखने के लिए क्रिकेट प्रेमियों की भारी भीड़ देखने को मिली । मोहम्मद शमी विधायक के कार्यालय पर कुछ समय रुकने के बाद रुड़की के नेहरू स्टेडियम में पहुंचे जहां पर उन्होंने कार्यक्रम में शिरकत की और वर्ल्ड कप के अपने अनुभव युवाओं के बीच साझा किया और उनके सवालों का जवाब दिया।

मोहम्मद शमी को लेकर पुलिस प्रशासन भी पूरी तरह अलर्ट रहा। मोहम्मद शमी की एक झलक पाने के लिए क्रिकेट प्रेमियों की भारी भीड़ देखने को मिली। रुड़की नेहरू स्टेडियम युवाओं से खचाखच भरा हुआ था। कार्यक्रम के बाद मोहम्मद शमी ऋषिकुल मैदान हरिद्वार कार्यक्रम में शामिल होने के लिए निकल गए।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here