पशुपालन व्यवसाय से स्वरोजगार के लिये जनपद में खोले जाएंगे केंद्र।

0
13206

जागतोली दशज्यूला नन्दाष्टमी के पावन पर्व महोत्सव के दूसरे दिन प्रदेश के पशुपालन एवं जनपद प्रभारी मंत्री सौरभ बहुगुणा ने मुख्य अतिथि के रूप में प्रतिभाग किया तथा केदारनाथ की विधायक श्रीमती शैला रानी रावत विशिष्ट अतिथि के रूप में सम्मिलित हुई। उनके स्वागत पर महिला समूह ने फूल मालाओं एवं स्मृति चिह्न देकर स्वागत किया।

जागतोली दशज्यूला महोत्सव के दूसरे दिन पशुपालन, दुग्ध विकास एवं जनपद प्रभारी मंत्री सौरभ बहुगुणा एवं विधायक केदारनाथ श्रीमती शैला रानी रावत समेत अन्य जन प्रतिनिधियों ने क्षेत्र के शहीदों की मूर्तियों पर माल्यार्पण कर श्रद्धासुमन अर्पित किए। जिसके बाद दीप प्रज्जवलन कर कार्यक्रम की शुरूआत की गई। जनपद प्रभारी मंत्री सौरभ बहुगुणा ने नंदा अष्टमी की शुभकामना देते हुए कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में सशक्त उत्तराखंड बनाने का सपना शीघ्र साकार होगा। प्रभारी मंत्री ने कहा कि प्रदेश सरकार की मंशा है कि पर्वतीय क्षेत्रों के पशुपालन व्यवसाय को बढ़ावा देने के लिए गोट वैली के रूप में विकसित करने की कार्ययोजना तैयार की जा रही है। रुद्रप्रयाग में भी ऐसे केंद्र स्थापित कर लोगों को स्वरोजगार से जोड़ा जाएगा। ऐसे केंद्र तैयार होने पर बकरी के दूध एवं अन्य उत्पादों को खरीद के लिए विशेष योजना तैयार की जा रही है। इसके साथ ही भूसे पर सब्सिडी देने एवं दूध के उचित मूल्य किसानों को दिलवाने के लिए भी योजना तैयार की रही है, जल्द ही इसका लाभ किसानों को मिलने लगेगा। उन्होंने कहा कि जागतोली खेल मैदान को स्टेडियम के रूप में विकसित करने के लिए शीघ्र मुख्यमंत्री व खेल मंत्री से वार्ता की जायेगी। साथ ही जागतोली पशुपालन केंद्र के उच्चीकरण के लिए सर्वेक्षण कर यथासंभव मदद की जाएगी। उन्होंने जागतोली दशज्यूला महोत्सव के आयोजन के लिए प्रदेश सरकार की ओर से डेढ़ लाख रुपये देने की घोषणा की।
कार्यक्रम में विशिष्ट अतिथि केदारनाथ विधायक श्रीमती शैलारानी रावत ने कहा कि आने वाले समय में जागतोली दशज्यूला महोत्सव में सांस्कृतिक कार्यक्रमों के साथ स्थानीय उत्पादों को बढ़ावा देने की सामूहिक पहल की जायेगी। उन्होंने युवाओं को स्वरोजगार की दिशा में स्थानीय लघु उद्योगों को अपनाने का आह्वान किया। केदारनाथ की विधायक ने जनपद प्रभारी मंत्री के सम्मुख जागतोली खेल मैदान को स्टेडियम के रूप में विकसित करने, चंडिका व नैणी देवी मंदिर को तीर्थाटन के रूप में विकसित करने तथा पशुपालन केंद्र जागतोली का उच्चीकरण करने सहित अनेक समस्याओं को रखा तथा महोत्सव के आयोजन के लिए विधायक निधि से दो लाख रुपए देने की घोषणा की।
वरिष्ठ अधिवक्ता संजय शर्मा दरमोड़ा ने कहा कि संस्कृति के संरक्षण के लिए सामूहिक पहल होने चाहिए। कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए जिला पंचायत सदस्य सविता भंडारी ने कहा कि भविष्य में जागतोली दशज्यूला महोत्सव को और भव्य बनाने के प्रयास किए जाएंगे। कलश संस्था के तत्वावधान में कवि सम्मेलन का आयोजन किया गया जिसमें दर्शकों ने देर सांय तक कविताओं का भरपूर आनन्द उठाया। महोत्सव महासचिव कालिका कांडपाल ने अतिथियों को जागतोली दशज्यूला क्षेत्र की पौराणिक, धार्मिक व सांस्कृतिक गतिविधियों से रूबरू करवाया। महोत्सव उपाध्यक्ष दलेब राणा ने अतिथियों के से क्षेत्र के सर्वागीण विकास के लिए अनेक मांगे रखी। महोत्सव अध्यक्ष अधिवक्ता जयवर्धन कांडपाल ने अभी अतिथियों का आभार व्यक्त किया। महोत्सव के दूसरे दिन, रसाकसी कब्बडी, खो-खो, मांगल गीत, झुमैलू सहित विभिन्न प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया महिला मंगल दल आगर, थपलगांव, ईशाला, बनथापला, बौरा सहित विभिन्न गांवों की महिलाओं व शैक्षणिक संस्थाओं के नौनिहालों ने प्रतिभाग किया। महोत्सव के दूसरे दिन कलश संस्था के अध्यक्ष ओम प्रकाश सेमवाल के नेतृत्व में आयोजित कवि सम्मेलन में कवियों ने अपने कविताओं के माध्यम से समाज के बदलते परिवेश पर गहरे व्यंग्य कसे। इस मौके पर सितारगंज सब्जी मंडी अध्यक्ष अमरजीत सिंह कटवाल, क्षेत्र पंचायत प्रमुख सितारगंज उदय सिंह राणा, जिला पंचायत सदस्य गुरजीत सिंह, महोत्सव संरक्षक लखपत भण्डारी, पूर्व भाजपा जिलाध्यक्ष शकुन्तला जगवाण, महामंत्री अनूप सेमवाल, मण्डल अध्यक्ष गंभीर बिष्ट, महामंत्री अर्जुन नेगी, मेला समिति के अध्यक्ष जयवर्द्धन कांडपाल, संयोजक निधे किशोर कांडपाल, घनश्याम पुरोहित, जगदंबा प्रसाद बंेजवाल, बीना भट्ट, प्रदीप नेगी सहित बड़ी संख्या में स्थानीय ग्रामीण मौजूद रहे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here