केदारनाथ यात्रा के लिये द्वितीय चरण की हेली सेवा शुरू ।

0
12604

केदारनाथ यात्रा के दूसरे चरण के लिए हेली कंपनियां केदारघाटी पहुंचने लगी है। बीते तीन दिनों से तीन कंपनियों द्वारा केदारघाटी के अलग-अलग हेलीपैड से धाम के लिए सेवाएं दी जा रही है। हेली कंपनियों के कार्यालय काउंटरों पर टिकट के लिए प्रतिदिन अच्छी संख्या में यात्री पहुंच रहे हैं। दस सितंबर से अन्य कंपनियों के भी पहुंचने की उम्मीद है। बाबा केदार की यात्रा में कपाट खुलने के बाद से अभी तक कुल 93,335 यात्री हेलीकॉप्टर से केदारनाथ पहुंच चुके हैं।
इस वर्ष 6 मई से शुरू हुई केदारनाथ यात्रा में आठ कंपनियों के नौ हेलीकॉप्टरों ने सेवाएं शुरू की थीं। बरसाती सीजन शुरू होने तक 91 हजार से अधिक यात्री धाम पहुंच चुके थे। बरसात के चलते 30 जून तक सात कंपनियों के हेलीकॉप्टर लौट गए थे जबकि पूरे बरसात में हिमालयन कंपनी का एक हेलीकॉप्टर केदारनाथ के लिए सेवाएं देता रहा। वहीं, हेली कंपनियां भी केदारघाटी लौटने लगी हैं। दो दिन पूर्व चिप्सन और एरो हेली एविएशन के हेलीकॉप्टर केदारनाथ के लिए उड़ान भरने लगे हैं।

इधर, केदारनाथ यात्रा हेलीकॉप्टर सेवा नोडल अधिकारी एवं जिला साहसिक खेल और पर्यटन अधिकारी सुशील नौटियाल ने बताया कि दस सितंबर तक अन्य हेली कंपनियों के भी केदारघाटी पहुंचने की उम्मीद है। उन्होंने यात्रियों से ऑनलाइन बुकिंग के शिड्यूल के हिसाब से यात्रा पर आने की अपील की है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here