चमोली। चमोली के हेलंग उर्गम मोटर मार्ग पर टाटा सूमो दुर्घटनाग्रस्त।
वाहन दुर्घटना मे 1 की मौत जबकि 2 लोग घायल।
सूचना मिलने पर घटना स्थल पर पहुँची पुलिस व एसडीआरएफ घायलों को उपचार के लिए भेज हायर सेंटर।
देर रात की है घटना।
आज सुबह थाना चमोली को सूचना मिली कि रिवर व्यू होटल क्षेत्रपाल के पास एक व्यक्ति की पुल से नीचे गिरने से मृत्यु हो गई है इस सूचना पर कोतवाली चमोली से पुलिस बल द्वारा लगभग 35 फिट गहरी खाई से शव को निकाला गया। शव की शिनाख्त *शैलेंद्र भट्ट पुत्र विशंबर भट्ट निवासी 108 शांति बिहार भामियांन कला लुधियाना पंजाब उम्र 45 वर्ष* के रूप में हुई जो यात्रियों को टैक्सी से बद्रीनाथ लेकर जा रहा था। शव को परिजनों से शिनाख्त एवं पोस्टमार्टम हेतु जिला चिकित्सालय भिजवाया जा रहा है