उत्तराखंड राज्य में कोरोनावायरस की रफ्तार पहले से कम हो चुकी है। उत्तराखंड में आज 18 फरवरी शुक्रवार को 218 नए पॉजिटिव सामने आए हैं। स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी हेल्थ बुलेटिन के अनुसार उत्तराखंड में कोरोना मरीजों का आंकड़ा 89 749 पहुंच चुका है। वहीं उत्तराखंड में 84 579 लोग स्वस्थ होकर डिस्चार्ज हुए हैं। अभी भी उत्तराखंड राज्य में 2076 एक्टिव केस हैं। उत्तराखंड प्रदेश में कोरोना से आज शुक्रवार को दो की मौत हुई है।
वही बात करें जिलेवार आंकड़ों की तो देहरादून में हरिद्वार27
पौड़ी08 उतरकाशी05 टिहरी04 बागेश्वर01 नैनीताल15 अलमोड़ा11 पिथौरागढ़15 उधमसिंह नगर12 रुद्रप्रयाग00 चंपावत09 चमोली16 पॉजिटिव सामने आए हैं।
शुक्रवार की शाम 6:00 बजे उत्तराखंड स्टेट कंट्रोल रूम देहरादून द्वारा जारी हेल्थ बुलेटिन के अनुसार राज्य में पिछले 24 घंटे के दौरान कोरोना के कुल 218 नए मामले सामने आए है। जबकि राज्य में 1377 मरीज स्वस्थ होकर डिस्चार्ज हुए वहीं विभिन्न अस्पतालों में भर्ती 02 कोरोना संक्रमित मरीजों की मौत भी हुई। वही दैनिक पॉजिटिविटी रेट की बात करें तो 01.80 फ़ीसदी पर पहुंच गई है।