क्षेत्र वासियों की एक दशक पुरानी सड़क की मांग हुई पूरी।
विकासखंड जखोली में टेंडवाल गांव के लिए राज्य योजना के अंतर्गत जाखणी से टेंडवाल (1किमी ₹29.41 लाख) की लागत से निर्मित होने वाली सड़क का विधायक भरत सिंह चौधरी एवं जिला पंचायत अध्यक्ष अमरदेई शाह के द्वारा भूमिपूजन कर कार्य का शुभारंभ किया। क्षेत्र वासियों की एक दशक पुरानी सड़क की मांग थी। सड़क की मांग पूरी होने पर स्थानीय जनता द्वारा फूल-मालाओं के साथ स्थानीय विधायक का स्वागत किया। वही सड़क भूमिपूजन के अवसर पर उपस्थित विधायक भरत चौधरी ने कहा कि लंबे समय से जनता की सड़क की मांग थी, परन्तु सड़क पूर्व जिला योजना के तहत स्वीकृत थी, धन के अभाव के कारण समय पर सड़क का निर्माण कार्य शुरू नहीं हो पाया था। वन स्वीकृति मिलने के उपरांत 2022 में सड़क को मेरे द्वारा राज्य योजना में रखा गया था। वित्तीय स्वीकृति मिलने के साथ ही अब सड़क का निर्माण कार्य शुरू किया गया है। उन्होंने कहा कि इस सड़क को आगे रहड़-भणगा सड़क तक मिलाया जाएगा। जिससे पूरे क्षेत्र को कनेक्टिविटी मिल सके। इस अवसर पर उन्होंने जनता की समस्याओं को भी सुना। वही कार्यक्रम में उपस्थित जिला पंचायत अध्यक्ष अमरदेई शाह ने सड़क निर्माण शुरू ही स्थानीय जनता को बधाई देते हुए कहा कि जिले में निरन्तर सभी क्षेत्रों में त्वरित गति के साथ विकासकार्य हो इस अवसर पर उन्होंने गांव के लिए स्कूल चारदीवारी, सौलर लाइट देने की घोषणा की । इस अवसर मण्डल अध्यक्ष भाजपा श्री धूम सिंह राणा, प्रधान ललूड़ी श्रीमती शीला भण्डारी, प्रधान जाखणी श्रीमती ममता देवी, क्षेत्र पंचायत सदस्य भूपेंद्र भण्डारी आशीष नेगी, मेहरबान रावत , सरवीर मेंगवाल, भगवान रावत, आशीष काला, संजयपाल नेगी, सहित जनप्रतिनिधिगण एवं स्थानीय जनता उपस्थित रहे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here