देवप्रयाग (टिहरी)-
आज बुधवार को बद्रीनाथ एनएच 07 पर देवप्रयाग के पास मूल्या गाँव में सड़क हादसे में पति पत्नी की मौत हो गई। बद्रीनाथ हाईवे पर मूल्या गाँव के पास बाईक और कार की टक्कर में बाईक सवार दंपति की घटनास्थल पर मौत हो गई।
मिली जानकारी के मुताबिक़ पत्नी के साथ हापुड़ जा रहें बाईक सवार की बाईक पर श्रीनगर की ओर से आ रही कार ने ज़ोरदार टक्कर मार दी,टक्कर इतनी भीषण थी कि बाईक सड़क से पहाड़ी पर टकराकर चकनाचूर हो गई,घटना में बाईक सवार पति पत्नी की मौके पर ही मौत हो गई।घटनास्थल पर पहुँची पुलिस ने कार चालक को हिरासत में लेकर हिट एंड रन का मामला दर्ज कर लिया हैं।