गोली हत्याकाण्ड के आरोपी को रुद्रप्रयाग पुलिस ने किया गिरफ्तार
आरोपी से पूछताछ जारी, मामले का जल्द होगा खुलासा
स्लग – गिरफ्तार
रुद्रप्रयाग। रुद्रप्रयाग के कोतवाली रुद्रप्रयाग क्षेत्रान्तर्गत अमसारी गांव में दिन दहाड़े अपनी पत्नी की गोली मारकर हत्या कर फरार चल रहे आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है, जिससे पूछताछ की जा रही है। बता दे की घटना जिला मुख्यालय के अमसारी वार्ड की है, जहां राजीव त्यागी उर्फ गांधी त्यागी पुत्र श्री सर्वेश कुमार निवासी ग्राम हैदरपुर थाना शालीमारबाग दिल्ली ने अपनी पत्नी मृतका राधिका को दिनदहाड़े कमरे के भीतर गोलीमारकर हत्याकर दी थी। जिसके बाद आरोपी फरार हो गया था। जिसके बाद मृतका की मां श्रीमती रानी पत्नी स्व0 श्री राजेश हाल कर्मचारी तहसील बसुकेदार, जिला रुद्रप्रयाग ने कोतवाली रुद्रप्रयाग में आरोपी के खिलाफ मु.अ.सं.49/2024 धारा 103(1) बीएनएस मे अभियोग पंजीकृत करवाया, जिसके बाद पुलिस लगातार दबिश दी और आखिरकार दिल्ली से आरोपी गिरफ्तार कर लिया। उक्त अभियुक्त थाना शालीमारबाग दिल्ली में भी आपराधिक मामल मे मुकदमा दर्ज है। वही पुलिस द्वारा आरोपी से पूछताछ की जा रही है।, जिसके बाद ही मामले का खुलासा किया जायेगा।