रुद्रप्रयाग। जखोली ब्लॉक के श्री पीएम राजकीय इंटर कॉलेज पौंठी के छात्र मंयक के कम्बोड विद फुट ऑपरेटेड लिड प्रोजेक्ट को राष्ट्रीय स्तर पर चयनित किया गया। साथ ही प्रोजेक्ट की जमकर सराहना की गई। इधर, राष्ट्रीय इंस्पायर अवार्ड में कामयाबी मिलने पर जनपद वासियों ने खुशी व्यक्त की और उन्हें बधाई दी। मंयक को अब जापान में स्टटी टूर पर जाने का अवसर दिया जाएगा।
मंयक के कम्बोड विद फुट ऑपरेटेड लिड प्रोजेक्ट को राष्ट्रीय स्तर मिली
पौंठी निवासी मंयक के पिता मकान सिंह राणा किसान है जबकि माता सुनीता देवी भोजनमाता का कार्य कर रही है। मंयक ने पहले ब्लॉक, जिला और प्रदेश स्तर पर प्रतिभाग कर कामयाबी पाई। जबकि राष्ट्रीय स्तर पर प्रतिभाग कर न केवल अपने बेहतर प्रोजेक्ट के आधार पर सफलता पाई बल्कि रुद्रप्रयाग ही नहीं उत्तराखंड का भी नाम रौशन किया है। मंयक ने बताया कि उन्होंने वेस्टन कम्बोड विद फुट ऑपरेटेड लिड मॉडल का दिल्ली में प्रदर्शन किया, जिसे बेहतर पाया गया।
इस प्रोजेक्ट में कम्बोड पर लगी सीट को हाथ से छूने की जरूरत नहीं पड़ती है। दाहनी तरफ फुट लिड दबाकर सीट पर लगी प्लेट उपर उठ जाएगी। जिससे तमाम गंदगी से बचा जा सकेगा। मंयक ने बताया कि अब उन्हें राष्ट्रपति भवन में एक एक्जीविजन में शामिल होना है। जबकि इसके बाद जापान में स्टडी टूर पर जाने का मौका मिलेगा। उन्होंने बताया कि इस कार्यक्रम में पूरे भारत के करीब 350 से अधिक छात्र-छात्राएं शामिल हुई जिसमें 31 छात्र-छात्राओं का चयन हुआ है। वहीं दूसरी ओर मंयक की कामयाबी पर मुख्य शिक्षा अधिकारी प्रमेंद्र बिष्ट ने मेधावी छात्र को बधाई दी। साथ ही कहा कि अन्य छात्र-छात्राओं को भी इससे प्रेरणा मिलेगी