उत्तराखंड से इस वक्त की बड़ी खबर सामने आ रही है। जहां लोकसभा चुनाव से पहले कांग्रेस के कई नेताओं ने भाजपा का दामन थाम लिया वहीं खेमा बदलने का सिलसिला अभी भी जारी है। आज दिग्गज कांग्रेसी नेता हरक सिंह रावत की बहू अनुकृति समेत कांग्रेसी नेता भाजपा में शामिल हो गए। भाजपा प्रदेश अध्यक्ष महेंद्र भट्ट ने अनुकृति गुसाईं, जिला पंचायत अध्यक्ष रेनू गंगवार और सुरेश गंगवार को पार्टी का पटका पहनकर पार्टी की सदस्यता दिलाई।लोकसभा चुनाव के पहले चरण के मतदान के बाद भी कांग्रेस नेता पार्टी छोड़कर बीजेपी में शामिल हो रहे हैं। उत्तराखंड बीजेपी प्रदेश मुख्यालय में प्रदेश अध्यक्ष महेंद्र भट्ट ने इन नेताओं को बीजेपी में शामिल कराया। कांग्रेस के राष्ट्रीय संयोजक सुरेश गंगवार, उधमसिंहनगर की जिला पंचायत अध्यक्ष रेणु गंगवार, पूर्व कैबिनेट मंत्री हरक सिंह रावत की पुत्रवधू अनुकृति गुसाईं भी भाजपा में शामिल हुईं। कांग्रेस छोड़कर बीजेपी में शामिल होने वाले नेताओं ने कहा कि वो प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के विकास कार्यों से प्रभावित होकर बीजेपी में शामिल हुए हैं।