रुद्रप्रयाग। जनपद के जखोली मुख्यालय से भारी नुकसान की सूचना आ रही है। देर रात हुई बारिश से जनपद की सभी सड़कें तो बाधित हैं तो वहीं जखोली विकासखंड के सीमांत गांव छेनागाड में बादल फटने से बड़ा नुकसान होने की सूचना है। बताया जा रहा है कि 10 लोग लापता है।जिनमे 4 नेपाली मूल व 6 लोकल बताएं जा रहे है। वहीं विकासखंड जखोली मुख्यालय में मकान टूट जाने से सरिता देवी (45) पत्नी जसपाल मूलनिवासी ललूडी टेंडवाल का मकान टूट जाने से महिला की दबकर मौत हो गई है।
जखोली के मायली बाजार में देर रात भारी बारिश के चलते मलवे की चपेट में आया एक पिकअप वाहन भी गहरी खाई में गिर चुका है।