केदारनाथ घाटी में लगातार हो रही बारिश ने केदारनाथ हाईवे को गुप्तकाशी से लेकर गौरीकुण्ड तक जानलेवा बना रखा है ।आये दिन जगह जगह लेंडसलाइड व चटटान टूटने की घटनाएं सामने आ रही है ।
दो दिन पूर्व केदारनाथ हाईवे खुमेरा में 40 मीटर वास आउट हो गया था जो कड़ी मशक्कत करने के बाद 32 घण्टे बाद छोटे वाहनों को खुला था।लेकिन आज फिर से फाटा से आगे दो किलोमीटर दूरी तलसारी के पास पहाड़ी टूटने से हाईवे 60 मीटर के लगभग वास आउट हो गया है।यंहा पर पैदल चलने वालों के लिए भी रास्ता नही बचा हुआ है ।एक बार फिर से केदारनाथ आने जाने वाले लोगो का यातायात से सम्पर्क कट चुका है।आपदा कंटोल रूप से मिली जानकारी के अनुसार मलवे की चपेट में एक वाहन भी आ रखा है।आपदाग्रस्त क्षेत्र जायजा लेने के लिए sdrf की टीम व पुलिस मौके पर पहुंच गई है ।