*देहरादून*

*खानपुर के पूर्व विधायक कुंवर प्रणव सिंह चैम्पियन के विरुद्ध कोतवाली डालनवाला में दर्ज हुआ अभियोग*

*अपनी सुरक्षा में नियुक्त पुलिस कर्मी के साथ ड्यूटी के दौरान अभद्रता, गाली गलौच कर की थी धक्का- मुक्की, जान से मारने की दी थी धमकी*

*सुरक्षा में नियुक्त पुलिसकर्मी की तहरीर पर दर्ज किया गया अभियोग*

*पूर्व विधायक खानपुर के विरुद्ध इससे पहले भी डालनवाला थाना प्रभारी के साथ अभद्रता करने तथा राजकार्य में बाधा डालने के संबंध में पूर्व में कोतवाली डालनवाला में पंजीकृत है अभियोग,*

*आरक्षी गोकुल प्रसाद यादव हाल तैनाती पुलिस लाईन रोशनाबाद हरिद्वार ने प्रार्थनापत्र देकर कराया मकदमा दर्ज*

*दिनांक 08.02.2024 की रात्रि करीब 20.30 बजे भी प्रणव सिंह चैम्पियन ने अपने मोहिनी रोड डालनवाला स्थित आवास पर उनके साथ धक्का-मुक्की, मारपीट, गाली-गलौज व जान से मारने की धमकी देते हुए राजकीय कार्य में व्यवधान पैदा किया*

*आरक्षी द्वारा थाना डालनवाला पर अपनी शिकायत दी गई ,उक्त शिकायत पर थाना डालनवाला में *मु0अ0सं0- 35/2024 धारा- 323/332/353/504/506 भादवि* पंजीकृत किया गया,

*पूर्व में दिनांक 21/12/2022 को थाना डालनवाला पर तत्कालीन प्रभारी निरीक्षक नंद किशोर भट्ट द्वारा भी पूर्व विधायक खानपुर हरिद्वार प्रणव सिंह चैम्पियन के विरुद्ध थाना परिसर में आकर राजकीय कार्य में बाधा डालने व देख लेने की धमकी देने के सम्बन्ध में *मु0अ0सं0- 341/2022, धारा- 186/353/506 भादवि* पंजीकृत कराया गया था,

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here