*देहरादून*
राज्यसभा सांसद अनिल बलूनी की पौड़ी जनपद को बड़ी सौगात
पौड़ी में तारामंडल (प्लैनेटेरियम) और माउंटेन म्यूजियम (पर्वतीय संग्रहालय) की होगी स्थापना
वन मंत्रालय भारत सरकार ने एक हैक्टेयर वन भूमि राज्य सरकार को की हस्तांतरित
सांसद अनिल बलूनी ने सोशल मीडिया पोस्ट के जरिये साझा की जानकारी
मित्रों, आपके साथ एक महत्वपूर्ण सूचना साझा करते हुए मुझे गर्व का अनुभव हो रहा है कि राज्यसभा सांसद होने के नाते अपने रचनात्मक प्रयासों के तहत ऐतिहासिक नगर पौड़ी में एक तारामंडल (प्लैनेटेरियम) और माउंटेन म्यूजियम (पर्वतीय संग्रहालय) की स्थापना हेतु सभी औपचारिकताएं पूर्ण कर ली गई है।
वन मंत्रालय भारत सरकार द्वारा लगभग लगभग एक हैक्टेयर वन भूमि राज्य सरकार को हस्तांतरित कर दी गई है। मैं वन मंत्रालय भारत सरकार का भी आभारी हूं कि उन्होंने हमारे संकल्प की उपयोगिता देखते हुए कुछ ही दिनों में समस्त कार्रवाई पूर्ण की।
पौड़ी नगर के पर्यटन और उत्तराखंड के विद्यार्थियों के ज्ञानवर्धन हेतु एक ही परिसर के भीतर दो महत्वपूर्ण संस्थान प्लैनेटेरियम और माउंटेन म्यूजियम की स्थापना होगी। जिसके लिए मैंने अपनी सांसद निधि से एकमुश्त 15 करोड़ की राशि अवमुक्त की है। शेष राशि विभिन्न सीएसआर मद एवं सहयोग के द्वारा एकत्र करके इस महत्वपूर्ण संकल्प को पूर्ण किया जाएग।
यह प्रथम चरण के प्रयास की संकल्पना है। द्वितीय चरण में इस परिसर के भीतर अनेक रचनात्मक एवं शैक्षिक गतिविधियों हेतु इको पार्क तथा साइंस पार्क की स्थापना की जाएगी।