पौडी- खिर्सू कठुली लिंक मोटर मार्ग पर एक कार के दुर्घटनाग्रस्त हो जाने से 2 बच्चों सहित 4 लोगों हताहत होने की सूचना है। ये मोटरमार्ग लिंक मोटरमार्ग है जो कठुली गांव को श्रीनगर से जोड़ता है। मिली जानकारी के अनुसार ये कार खिर्सू से कठुली गांव को जा रही थी। इस घटना में कुछ और लोगों के घायल होने की भी आशंका है। ब्यौरे की प्रतीक्षा है। बचाव व राहत दल मौक़े के लिये रवाना हो गया है।