उत्तरकाशी :गोविंद वन्य जीव विहार में पड़ने वाले बालीपास रूईन सारा ट्रैक पर निकले बंगाल के एक ट्रैकर की दिल का दौरा पड़ने से मौत हो गई। सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस/प्रशासन की टीम मृतक का शव मोरी लाए। शव का नौगांव सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के डॉक्टरों द्वारा पोस्टमार्टम कर दल के अन्य सदस्यों को सौंप दिया गया है।

थानाध्यक्ष मोरी मोहन सिंह कठैत ने बताया कि शनिवार को पश्चिम बंगाल के आठ लोगों का एक दल सांकरी पहुंचा था। सोमवार को बालिपास रूईन सारा ट्रैक पर निकले पश्चिम बंगाल के दल के एक बुजुर्ग ट्रैकर समीर चंद्रसेन (62) पुत्र सुधीर चंद्रसेन गुप्ता की दिल का दौरा पड़ने से मौत हो गई। सूचना मिलने के बाद स्थानीय प्रशासन/पुलिस ने मौके पर पहुंचकर मृतक ट्रैकर का शव मोरी लाया, उसके बाद नौगांव सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में पोस्टमार्टम करने के बाद दल के सदस्यों के सुपुर्द कर दिया है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here