देहरादून – देश में कॅरोना की चौथी लहर की आशंका और बढ़ते मामलों पर उत्तराखंड सरकार की नज़र है, कोविड की वजह से पिछले 2 सालों में कई तरह के प्रतिबंध की वजह से प्रदेश का पर्यटन व्यवसाय काफी प्रभावित हुआ है। लेकिन कोरोना के मामले में आयी कमी के बाद प्रदेश में पर्यटकों का आना शुरू हुआ है और आगामी चारधाम यात्रा से पर्यटन से जुड़े लोगों बड़ी उम्मीद है और उनको भरोसा है कि इससे पर्यटन व्यपार एक बार फिर पटरी पर लौटेगा।
वहीं उत्तराखंड सरकार ने कोरोना के बढ़ते मामलों के बीच फैसला लिया है। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कहा कि चार धाम यात्रा के मद्देनजर रजिस्ट्रेशन प्रारम्भ किया जाएगा। गौरतलब है कि प्रदेश में 3 मई से यात्रा की शुरुआत होनी है। उम्मीद जताई जा रही है कि 2 सालों से प्रभावित चारधाम यात्रा में इस बार बड़ी संख्या में श्रद्धालु पहुंचेंगे, जिसको लेकर सरकार की ओर से तैयारियां भी तेज कर दी गई हैं।