उत्तराखंड-उत्तराखंड के दो पुलिस अधिकारियों को प्रमोशन देते हुए IPS पद पर पद्दोन्नत किया है। पद्दोन्नति पाने वालों में सरिता डोबाल व हरीश वर्मा का नाम शामिल हैं। कुछ दिन पहले ही पदोन्नति को लेकर डीपीसी हुई थी। गुरुवार को इस संबंध में नोटिफिकेशन जारी हुआ है।
उत्तराखंड पुलिस सर्विस के दो अधिकारियों के आईपीएस पद पर प्रमोशन हुए हैं। इन दोनों ही अधिकारियों के आईपीएस पद पर प्रमोशन को लेकर चर्चा चल रही थी ऐसे में अब भारत सरकार के गृह मंत्रालय ने प्रमोशन से जुड़ा आदेश जारी कर दिया है। जिन दो अधिकारियों को प्रमोशन दिया गया है उसमें सरिता डोभाल और हरीश वर्मा का नाम शामिल है। अब यह दोनों ही अधिकारी उत्तराखंड पुलिस सर्विस से आईपीएस के लिए प्रमोट हो गए हैं।