13.2 C
Dehradun
Monday, December 15, 2025


Home Blog Page 359

मुख्य सचिव ने कोविड की सम्भावित तीसरी लहर की तैयारियों के सम्बन्ध में ली बैठक

0

मुख्य सचिव श्री ओमप्रकाश ने गुरुवार को सचिवालय में कोविड की सम्भावित तीसरी लहर हेतु तैयारियों के सम्बन्ध में बैठक ली। मुख्य सचिव ने कहा कि कोविड की अगली लहर हेतु सभी तैयारियां समय रहते पूर्ण कर ली जाएं। मुख्य सचिव ने अधिकारियों को सख्त निर्देश देते हुए कहा कि प्रदेश में कोविड केसों में कमी आने के बावजूद टेस्टिंग को किसी भी हाल में कम न किया जाए। उन्होंने 40 हजार टेस्ट प्रतिदिन का टारगेट पूरा किये जाने के निर्देश दिए।

मुख्य सचिव ने कोविड की अगली लहर के लिए पूर्ण तैयारियां करते हुए क्लीनिकल प्रोटोकोल के अनुसार बाल चिकित्सकों एवं नर्सों का कोविड केयर के सम्बन्ध में प्रशिक्षण करा लिए जाने के निर्देश भी दिए। उन्होंने सम्भावनाओं के अनुरूप अगली लहर के लिए चिकित्सालयों में बच्चों के ऑक्सीजन मास्क एवं मेडिसिन आदि की समस्त व्यवस्थाओं की तैयारी हेतु 30 जून तक प्लान तैयार करने के निर्देश दिए।

मुख्य सचिव ने कहा कि प्रदेश में ऑक्सीजन की उपलब्धता में काफी सुधार हुआ है, आने वाले समय में और अधिक ऑक्सीजन प्लान्ट्स राज्य में स्थापित हो जाएंगे। उन्होंने कहा कि पर्वतीय क्षेत्रों में मार्ग अवरूद्ध होने के कारण ऑक्सीजन के ट्रांसपोर्टेशन में समस्या आ सकती है, इसलिए प्रत्येक जनपद में ऑक्सीजन की स्टोरेज एवं ऑक्सीजन कन्सन्ट्रेटर पर अधिक फोकस किए जाने पर बल दिया। उन्होंने कहा कि इससे पर्वतीय क्षेत्रों में विषम परिस्थितियों में भी ऑक्सीजन की उपलब्धता बनी रहेगी।

इस अवसर पर अपर मुख्य सचिव श्रीमती मनीषा पंवार, सचिव श्री अमित नेगी, श्री आर. मीनाक्षी सुन्दरम, डॉ. पंकज कुमार पाण्डेय, श्रीमती सौजन्या एवं डीजी हेल्थ डॉ. तृप्ति बहुगुणा सहित अन्य वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित थे।

मुख्यमंत्री ने प्रदान की विभिन्न निर्माण कार्यों के लिए वित्तीय स्वीकृति

0

मुख्यमंत्री श्री तीरथ सिंह रावत ने राज्य योजना के अंतर्गत

  • जनपद अल्मोड़ा के विधानसभा क्षेत्र सोमेश्वर के 02 मोटर मार्ग के निर्माण हेतु रूपये 03 करोड़ 14 लाख
  • जनपद देहरादून के विधानसभा क्षेत्र धर्मपुर के 02 विभिन्न मोटर मार्ग के निर्माण हेतु रूपये 1 करोड़ 69 लाख
  • जनपद पिथौरागढ़ के विधानसभा क्षेत्र गंगोलीहाट में सुकल्याड़ी बैण्ड से पभ्या मनतोली गुरैनो आगर मोटर मार्ग के निर्माण हेतु रूपये 1 करोड़ 02 लाख
  • जनपद देहरादून के विधानसभा क्षेत्र विकासनगर में एनएच-74 से खुशालपुर होते हुए लांघा रोड़ तक लिंक मार्ग के निर्माण हेतु रूपये 29.62 लाख
  • बागेश्वर के पालडीछीना-जैनकरास मोटर मार्ग 01 से 02 में डामरीकरण के कार्य हेतु रूपये 1 करोड़ 23 लाख
  • विधानसभा क्षेत्र रानीखेत के अंतर्गत मॉसी भिकियासैण के स्थान पटियाचौरा से गाँव नौगाँव सिमुड़ा में मोटर मार्ग के निर्माण हेतु रूपये 27.80 लाख
  • विधानसभा क्षेत्र विकासनगर के बरोटीवाला-अम्बाड़ी मोटर मार्ग के स्पान सेतु के निर्माण हेतु रूपये 10.12 लाख
  • विधानसभा क्षेत्र पिथौरागढ़ में मोस्टामानू से हलपाती मोटर मार्ग का सुधारीकरण का कार्य हेतु रूपये 1 करोड़ 30 लाख
  • जनपद पौड़ी गढ़वाल के विधानसभा क्षेत्र यमकेश्वर के अन्तर्गत राजबाट से रिंगवाडगांव तक मोटर मार्ग के नव निर्माण हेतु रूपये 72.54 लाख
  • एससीएसपी के अंतर्गत जनपद पौड़ी गढ़वाल के विधानसभा क्षेत्र पौड़ी के विकासखण्ड कोट में सिण्डी जसकोट मोटर मार्ग का अनुसूचित जाति ग्राम कमरगढ़ तक मोटर मार्ग के विस्तार कार्य हेतु रूपये 24 लाख
  • विधानसभा क्षेत्र रूद्रप्रयाग के विकासखण्ड जखोली में छेनागाढ घघांसू मोटर मार्ग का सुदृढ़ीकरण एवं डामरीकरण के कार्य हेतु रूपये 3 करोड़ 32 लाख
  • विधानसभा क्षेत्र टिहरी के अंतर्गत जौल देवरी बाईपास/वन विश्राम को जोड़ने वाली सड़क से चम्बा की ओर आरक्षित 900 मी0 मोटर मार्ग के निर्माण कार्य हेतु रूपये 1.11 लाख की प्रशासकीय एवं वित्तीय स्वीकृति प्रदान की है।

इसके साथ ही मुख्यमंत्री श्री तीरथ सिंह रावत ने राज्य योजना के अंतर्गत

  • जनपद हरिद्वार के विधानसभा क्षेत्र बीएचईएल रानीपुर के अंतर्गत विभिन्न 03 निर्माण कार्यों के लिये रूपये 2 करोड़ 03 लाख
  • विधानसभा क्षेत्र पौड़ी के अंतर्गत विभिन्न 03 निर्माण कार्यों के संबंध में रूपये 1 करोड़ 90 लाख
  • विधानसभा क्षेत्र लालकुआ के अन्तर्गत विभिन्न ग्यारह कार्यो हेतु रूपये 3 करोड़ 49 लाख
  • विधानसभा क्षेत्र लक्सर के अंतर्गत विभिन्न 03 निर्माण कार्यों हेतु रूपये 1 करोड़ 59 लाख
  • विधानसभा क्षेत्र राजपुर में विभिन्न 02 निर्माण कार्यों हेतु रूपये 2 करोड़ 73 लाख, विधानसभा क्षेत्र गंगोलीहाट में विभिन्न दो कार्यो की स्वीकृति हेतु रूपये 2 करोड़ 81 लाख
  • जनपद ऊधमसिंहनगर के विधानसभा क्षेत्र नानकमत्ता में विभिन्न 05 कार्यों हेतु रूपये 6.48 लाख
  • विधानसभा क्षेत्र अल्मोड़ा के अंतर्गत विभिन्न 02 निर्माण कार्यों हेतु रूपये 01 करोड़ 62 लाख
  • विधानसभा क्षेत्र रायपुर के अंतर्गत विभिन्न 02 निर्माण कार्यों हेतु रूपये 2 करोड़ 84 लाख
  • विधानसभा क्षेत्र झबरेड़ा में विभिन्न 05 कार्यों हेतु रूपये 2 करोड़ 36 लाख
  • जनपद हरिद्वार के विधानसभा क्षेत्र खानपुर के विभिन्न 20 कार्यों के निर्माण काये हेतु रूपये 5 करोड़ 27 लाख
  • विधानसभा क्षेत्र भगवानपुर के अंतर्गत विभिन्न 05 निर्माण कार्यों हेतु रूपये 4 करोड़ 54 लाख
  • राज्य योजना के अंतर्गत जनपद पौड़ी के विधानसभा क्षेत्र चौबट्टाखाल के अंतर्गत विभिन्न दो निर्माण कार्यो हेतु रूपये 2 करोड़ 41 लाख
  • विधानसभा क्षेत्र किच्छा के अंतर्गत विभिन्न 02 निर्माण कार्यों हेतु रूपये 73.40 लाख की प्रशासकीय एवं वित्तीय स्वीकृति प्रदान की है।

संशोधित आदेश: व्यापारिक प्रतिष्ठान अब 09, 11, 14 जून 2021 को प्रातः 8:00 से 5:00 खुलेंगे

0
  • समस्त व्यापारिक प्रतिष्ठान 09, 11, 14 जून 2021 को प्रातः 8:00 से शाम 5:00 तक खुलेंगे
  • सिनेमा हॉल, शॉपिंग मॉल, स्विमिंग पूल, जिम, खेल संसथान, स्टेडियम, मनोरंजन पार्क, थिएटर और बार अग्रिम आदेश थक बंद रहेंगे

शराब के ठेको पर सोशल डिस्टेंसिंग का पालन कराने हेतु की गयी तैयारियां

0

आज दिनांक 8/6/21 को थाना कोतवाली नगर मे पडने वाले सभी शराब के ठेकों के दिनांक 9/6/21, 11/6/21 तथा 14/6/21 खोलने के संबंध में शासनादेश प्राप्त होने के बाद कोरोना संक्रमण को देखते हुए सोशल डिस्टेंसिंग का पालन कराने हेतु आदेशानुसार प्रत्येक शराब के ठेके के सामने गोले बनवाए गए हैं। इस दौरान पुलिस द्वारा कोविड-19 के संबंध में शासन द्वारा जारी दिशा निर्देशों का पालन कराया जाएगा।

दर्दनाक हादसा: तुन वाला में डम्पर ने स्कूटी सवार को कुचला

0

आज दिनांक 07-06-2021 को थाना रायपुर क्षेत्राअंतर्गत पुरोहित बारात घर निकट लोवर तुन वाला में समय लगभग 0800 बजे एक डम्पर uk07cb 8012 जो रायपुर से मियांवाला की तरफ खनन सामग्री लेकर जा रहा था, द्वारा एक स्कूटी सवार व्यक्ति विजय प्रसाद सेमवाल उम्र लगभग 52 वर्ष पुत्र स्व श्रीधर सेमवाल निवासी कृष्ण विहार मोहकमपुर थाना नेहरू कालोनी को टक्कर मार दी गई। स्कूटी सवार विजय प्रसाद सेमवाल उपरोक्त की मौके पर ही मौत हो गई है। मृतक के शव को 108 की मदद से आवश्यक कार्यवाही हेतु अस्पताल रवाना किया गया। डम्पर चालक मौके से फरार हो गया है। पुलिस द्वारा आवश्यक वैधानिक कार्यवाही की जा रही है।

आज उत्तराखंड में कोरोना के 446 मामले, 23 की मौत 

0

स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी हेल्थ बुलेटिन उत्तराखंड में कोरोना

मरीजों का आंकड़ा पहुंचा: 334024
वहीं उत्तराखंड मे लोग स्वस्थ होकर डिस्चार्ज हुय: 305339
अभी भी उत्तराखंड में केस एक्टिव: 16125

आज उत्तराखंड में कोरोना के मामले सामने आये: 446

  • देहरादून: 121
  • हरिद्वार: 67
  • पौड़ी: 20
  • उतरकाशी: 23
  • टिहरी: 54
  • बागेश्वर: 06
  • नैनीताल: 25
  • अलमोड़ा: 07
  • पिथौरागढ़: 61
  • उधमसिंह नगर: 26
  • रुद्रप्रयाग: 09
  • चंपावत: 04
  • चमोली: 23
    आज कोरोना से मरने वालों की संख्या है 23 देहरादून से

दादा-पोते को करंट लगने के प्रकरण में जेई निलंबि

0

4 जून को अलमस गांव में खेत मे काम करते वक्त हुई थी दुर्घटना

नई टिहरी, 6 जून (स. ह.) : जौनपुर ब्लॉक के अलमस गांव में खेत में काम करते वक्त बिजली का तार टूटने से दादा और पोते की कंरट लगने से हुई मौत के मामले में विधुत विभाग ने एक जेई को निलंबित कर दिया गया। मामले में प्रथम दृष्टि जेई की लापरवाही सामने आई है।

विधुत विभाग की जांच रिपोर्ट में मिला कि खेतों के ऊपर से गुजर रही 11 केवी की विद्युत लाइन का तार बहुत नीचे की ओर झुका हुआ था। बिजली के पोल पर लगा पिन इंसुलेटर टूटी हुई थी। विभाग ने अवर अभियंता को थत्यूड़ से हटाकर विद्युत वितरण खंड कार्यालय नई टिहरी अटैच कर दिया गया है। बता दें कि अलमस गांव में चार जून को खेत में काम करते वक्त बिजली का तार टूटने से गिरीश पुंडीर (22) पुत्र कृति सिंह और उसके दादा कुंवर सिंह (68) की दर्दनाक मौत हो गई थी। ग्रामीणों ने ऊर्जा निगम पर लापरवाही का आरोप लगाया था। उनका आरोप था कि खेतों के ऊपर 11 केवी विद्युत लाइन के तार झूल रहे है। घटना के बाद मौके पर पहुंचे ऊर्जा निगम के अधिकारियों को ग्राम प्रधान नागेंद्र लेखवार ने बताया कि शिकायत दर्ज करने के बावजूद झूलते तारों की समस्या को गंभीरता से नहीं लिया। जिस कारण यह हादसा हुआ। घटना की जांच के लिए ऊर्जा निगम ने तीन सदस्यीय जांच कमेटी गठित की थी। ऊर्जा निगम के अधीक्षण अभियंता डीएस खाती ने बताया कि खेत में बिजली का तार टूटने के मामले में प्रथम दृष्टया जेई की लापरवाही सामने आई है। इसलिए थत्यूड़ क्षेत्र के जेई सूरत सिंह गुसाईं को तत्काल प्रभाव से निलंबित किया है।

बड़ी खबर: १५ जून तक बड़ा कवीड कर्फ्यू, शराब सहित इन दुकानों को मिल सिमित छूट

0

 

देहरादून। उत्तराखंड में कुछ रियायतों के साथ कोविड कर्फ्यू सात दिनों तक और बढ़ाया गया है। राज्य में अब 15 जून सुबह 6 बजे तक कोविड कर्फ्यू रहेगा।

ये रहेंगी रियायतें:

  • राशन, किराने की दुकाने और जनरल स्टोर 9 जून ,14 जून को सुबह 8 से 1 बजे तक खुलेंगे
  • स्टेशनरी शॉप्स 9 जून ,14 जून को सुबह 8 से 1 बजे तक खुलेंगी।
  • कपड़ा ,रेडीमेट ,दर्जी की दुकाने, चश्मे की दुकाने, साईकल स्टोर, ड्राईक्लीनर्स और मोटरपार्ट्स की दुकाने 11 जून को सुबह 8 से एक बजे तक खुलेंगी।
  • फोटोकॉपी, टिंबरमर्चेंट की दुकानें 9 जून को सुबह 8 से दोपहर एक बजे तक खुलेंगी।
  • शराब की दुकान 9, 11, 14 जून को 8 बजे से 1 बजे तक खुलेंगी।
  • फल सब्जी डेरी दूध की दुकाने हर रोज 8 से 12 बजे तक खुलेंगी।

कोरोना महामारी मैं व्यापारी वर्ग की आर्थिक दुर्दशा पर सरकार का ध्यान आकर्षित करने हेतु महायज्ञ

0

आज दिनांक 6 जून 2021 को प्रदेश उद्योग व्यापार मंडल समिति (उत्तराखंड) रजिस्टर्ड के तत्वाधान में सभी सहयोगी संस्थाओं द्वारा संयुक्त रुप से प्रदेश की राजधानी देहरादून स्थित शिवाजी धर्मशाला में प्रातः 11:00 बजे कोरोना महामारी की शांति हेतु तथा प्रदेश के व्यापारी वर्ग की आर्थिक दुर्दशा की ओर राज्य सरकार का ध्यान आकर्षित करने हेतु महायज्ञ का आयोजन किया गया जिसमें सभी व्यापारी साथियों ने एकत्र होकर शंख एवं घंटा-घड़ियाल बजाकर राज्य सरकार को व्यापारी वर्ग की पीड़ा से अवगत कराने का प्रयास किया। इस अवसर पर हवन यज्ञ का भी आयोजन किया गया। संस्था के प्रदेश संयोजक श्री राजेंद्र प्रसाद गोयल ने बताया कि वर्तमान समय में कोरोना महामारी के कारण कर्फ्यू लगाए जाने से व्यापारी वर्ग की कमर टूट गई है। परंतु राज्य सरकार से कोई भी राहत अथवा आर्थिक सहायता व्यापारी वर्ग को प्रदान नहीं की गई है।

व्यापारी वर्ग की अपने दैनिक खर्चे, बिजली के बिल, पानी के बिल, कर्मचारियों के वेतन, इत्यादि के कारण आर्थिक स्थिति गड़बड़ा गई है। खाद्यान्न के व्यापार को सप्ताह में दो बार सीमित समय के लिए खोले जाने के कारण भीड़ का दबाव बढ़ने से कोरोना संक्रमण के फैलने का खतरा भी हो सकता है। गढ़वाल प्रभारी श्री विनोद गोयल ने बताया कि कोरोना की प्रथम वेव के दौरान केंद्र सरकार द्वारा कोरोना महामारी को संपूर्ण देश में राज्य सरकारों के माध्यम से एक समान गाइडलाइंस का पालन कराते हैंडल किया गया था। परंतु दूसरी वेव के दौरान राज्य सरकारों द्वारा अपनी-अपनी व्यवस्था लागू किए जाने के कारण सही प्रकार से कोरोना पर कंट्रोल नहीं हो पाया है। इस दौरान व्यापारी वर्ग ने अपने कई साथियों को अपने बीच से खोया है। जिनके परिवारों पर आर्थिक मुसीबतों का पहाड़ टूट पड़ा है।

राज्य सरकार को ऐसे व्यापारियों को चिन्हित कर उन्हें आर्थिक सहायता प्रदान की जानी चाहिए । इसके अतिरिक्त परिवार के किसी भी व्यक्ति को कोरोना हो जाने के कारण उसको मेडिकल सहायता में भारी-भरकम बिलों का भुगतान करने के पश्चात भी जीवित बचने की संभावना बहुत कम ही रही है। दूसरी ओर व्यापार पूर्ण रूप से बंद है। इस संबंध में माननीय मुख्यमंत्री जी से कुछ समय पहले मुलाकात कर अनुरोध किया गया था कि सभी व्यापारी वर्गों को विभिन्न श्रेणियों में विभक्त करते हुए ऑड इवन फार्मूला अपनाकर सीमित-सीमित समय के लिए खुला रखा जा सकता है। माननीय मुख्यमंत्री जी द्वारा व्यापारी वर्ग की मांगों पर उचित निर्णय लिए जाने का आश्वासन दिया गया था। परंतु ना जाने किन कारणों से उक्त मांगों पर राज्य सरकार द्वारा निर्णय नहीं लिया गया। महानगर दून के महामंत्री श्री विवेक अग्रवाल ने बताया कि जिस समय व्यापारी वर्ग प्रदेश सरकार से लॉकडाउन लगाने का अनुरोध कर रहा था उस समय राज्य सरकार द्वारा लॉकडाउन नहीं लगाया गया। जब स्थिति नियंत्रण से बाहर हो गई तब लॉकडाउन लगाया गया जिसका खामियाजा प्रदेशवासियों को अपनी जान देकर भुगतना पड़ा है। परंतु आज जब व्यापारी वर्ग लॉकडाउन में छूट की मांग कर रहा है तो प्रदेश सरकार व्यापारियों की मांग को अनसुना कर रही है। राज्य सरकार द्वारा फ्लिपकार्ट,अमेज़न जैसी मल्टीनेशनल कंपनियों को प्रोत्साहित किया जा रहा है। अतः महायज्ञ का आयोजन कर राज्य सरकार तक अपनी आवाज पहुंचाने के लिए शंख एवं घंटा-घड़ियाल का प्रयोग किया गया है।

इस अवसर पर भगवान बद्री विशाल, केदार बाबा सहित देवभूमि स्थित चारों धामों के चरणों में प्रार्थना कर देश एवं प्रदेश को कोरोना से मुक्ति के लिए प्रार्थना की गई। साथ ही साथ 101 गायत्री मंत्र का उच्चारण करते हुए हवन यज्ञ में आहुति दी गई।

इस संबंध में माननीय माननीय मुख्यमंत्री जी को व्यापारी वर्ग की मांग से संबंधित एक ज्ञापन भी प्रेषित किया गया जिसमें राज्य सरकार से मांगों पर सहानुभूति पूर्वक विचार करने की अपेक्षा भी की गई है प्रमुख मांगे निम्न प्रकार हैं।

1. आवश्यक सेवाओं एवं खाद्यान्न से संबंधित थोक व परचून के प्रतिष्ठानों को दैनिक रूप से कम से कम 8 घंटे के लिए खुला रखा जाए तथा अन्य व्यापारी वर्ग के लिए अलग-अलग श्रेणियां बनाकर ऑड इवन फार्मूला अपनाते हुए सीमित-सीमित समय के लिए खुला रखा जा सकता है।

2.संपूर्ण व्यापारी वर्ग को फ्रंटलाइन वर्कर्स घोषित करते हुए वैक्सीनेशन प्राथमिकता के आधार पर किया जाए।

3.जिन व्यापारी साथियों को कोरोना काल में अपने जीवन से हाथ धोना पड़ा है। ऐसे व्यापारियों के परिवार को कम से कम 20 लाख रुपए की आर्थिक सहायता प्रदान की जाए।

4.कोरना काल में लॉकडाउन अथवा कर्फ्यू रहने के कारण जिन व्यापारियों की आर्थिक स्थिति चरमरा गई है। ऐसे व्यापारियों को व्यापार संगठनों के सहयोग से चिन्हित कर आर्थिक मदद प्रदान की जाए।

5.आवश्यक सेवाओं से जुड़े हुए सभी व्यक्तियों को राज्य सरकार द्वारा कोरोना वारियर घोषित किया जाए।

6.केंद्र सरकार अथवा राज्य सरकार द्वारा लगाए गए सभी प्रकार के टैक्स अथवा रिटर्न जैसे कि इनकम टैक्स रिटर्न जीएसटी रिटर्न व टीडीएस रिटर्न इत्यादि को बिना किसी विलंब शुल्क के अगले 6 माह तक के लिए स्थगित किया जाए।
कार्यक्रम में प्रदेश महामंत्री श्री विनय गोयल, प्रदेश कोषाध्यक्ष श्री पुनीत मित्तल, प्रदेश संयोजक श्री राजेंद्र प्रसाद गोयल, गढ़वाल प्रभारी श्री विनोद गोयल, महानगर दून महामंत्री श्री विवेक अग्रवाल, श्री राजकुमार अरोड़ा, श्री महावीर प्रसाद, श्री देवेश अग्रवाल, श्री भुवन सिंगल, श्री मुकुल गुप्ता, श्री अनुज गोयल, श्री अजय गर्ग, श्री अजय गुप्ता, श्री मुनीश विरमानी, श्री सुधीर अग्रवाल, श्री राजेश सिंघल, श्री अशोक ठाकुर, श्री अंकित अग्रवाल, श्री आयुष जैन, श्री राकेश महेंद्रु ,श्री जसवंत राय गाबा ,श्री पवन सिंघल, श्री अनुराग अग्रवाल, श्री नरेश गोयल, श्री कुणाल गोयल, श्री विजेंद्र गोयल, श्री रचित गोयल, श्री अमित गोयल के अतिरिक्त सभी व्यापारिक संगठनों के पदाधिकारी गण उपस्थित थे।