देहरादून-उत्तराखंड राज्य में लगातार बढ़ रहे कोरोना के मामलों को देखते हुए सरकार सक्रिय होने लगी है। कोविड-19 संक्रमण तेजी से फैलते हुए जन समुदाय को प्रभावित न करे, इसके लिए राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन द्वारा नई एसओपी जारी कर दी गई है। यह एसओपी सभी जनपदों के लिए जारी की गई है। कोविड-19 संक्रमण को प्रसारित होने से रोकने एवं समुचित प्रबंधन के लिए पांच सूत्री रणनीति जांच निगरानी उपचार, टीकाकरण एवं कोविड एप्रोप्रियेट व्यवहार का लगातार अनुपालन किए जाने पर जोर दिया गया है।