भारतीय विज्ञान एवं शिक्षा अनुसंधान संस्थान पुणे (IISER Pune) द्वारा STEM के तकनीकों एवं नवीनतम शैक्षणिक उपकरणों का उपयोग कर विद्यार्थियों में गणित एवं विज्ञान की अभिरुचि विकसित करने के उद्देश्य से राज्य के विज्ञान एवं गणित शिक्षकों को iRISE (Inspiring India In Research Innovation In STEM Education) कार्यक्रम अंतर्ग 372 शिक्षको को 03 दिवसीय प्रशिक्षण दिया जा चुका है। प्रशिक्षण उपरान्त चयनित शिक्षको द्वारा कक्षा में की गई गतिविधियों के आधार पर Phase II के 10 दिवसीय प्रशिक्षण IISER पुणे और IIT रूड़की में दिया गया था। Phase II के प्रशिक्षित रुद्रप्रयाग जिला के 4 Innovation Champions (ICs) पीयूष शर्मा, सुलेखा सेमवाल, शंकर भट्ट और अंकिश डिमरी ने जिलास्तरीय प्रशिक्षण संचालित कर रहे है
इसी क्रम में DIET रुद्रप्रयाग, में जिले के 3 ब्लॉक से 57 शिक्षकों का प्रशिक्षण 23-25 सितम्बर 2024 की अवधि में संचालित किया जा रहा है जिसका उद्घाटन DIET रुद्रप्रयाग के प्रभारी प्राचार्य श्री हरी बल्लभ डिमरी, द्वारा किया गया इस कार्यकर्म में डाइट कोऑर्डिनेटर डॉ विनोद यादव, प्रदीप चमोली और iRISE IISER पुणे के मोहम्मद तकी, नजीला, उपस्थित थे।इस तीन दिवसीय कार्यशाला में विज्ञान और गणित के कई रोचक गतिविधियाँ कराई जाएगी l जिसके माध्यम से विज्ञान और गणित को बच्चों के बीच लोकप्रिय बनाया जा सकता है l उक्त प्रशिक्षण में रटने की जगह समझने की प्रवृति को प्राथमिकता दी गई है l

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here