कर्णप्रयाग/
गैरसेंण ब्लॉक के 28 वर्षीय करण पंवार का शव श्रीनगर बैराज से बुधवार देर शायम को प्राप्त हुआ। कीर्ति नगर पुलिस द्वारा शव का पंचनामा भर शव का पोस्टमार्टम कर शव परिजनों को सुपुर्द कर दिया है। गुरुवार को युवक के पैतृक घाट गैरसेंण में युवक के बड़े भाई हरीश द्वारा मृतक को मुखाग्नि दी गई। बीते 18 सितंबर को गैरसेंण के पटोड़ी गांव का करण पंवार पुत्र सुरेंद्र सिंह (28वर्ष) रामनगर से ट्रक लेकर नंदानगर को निकला था। लेकिन सिमली आटागाड़ पुल पर युवक का ट्रक खड़ा मिला। जिसके बाद से पुलिस और उसके परिजन लगातार दिनरात युवक की खोजबीन में जुट गए थे। वही युवक का शव श्रीनगर डेम से मिलने से लोग हतप्रभ है। लोगो का कहना है कि आखिर कर्णप्रयाग से श्रीनगर तक इतने दूर युवक का कैसे पहुँच गया। पुलिस और परिजन अब पीएम रिपोर्ट का इंतजार कर रहे है। कर्णप्रयाग कोतवाली प्रभारी देवेंद्र सिंह रावत ने बताया कि पीएम रिपोर्ट के बाद आगे की कार्यवाही की जाएगी।