देहरादून।माध्यमिक अतिथि शिक्षक संघ अपनी नियमति नियुक्ति की मांग को लेकर 2 अगस्त से कार्य शिक्षण कार्य का बहिष्कार करके नुरखेड़ा में शिक्षा निदेशालय में अनिश्चितकालीन धरने पर डटे हुए है 7 अगस्त को सचिवालय कूच,8 अगस्त को केंडिल मार्च व आज 9 अगस्त को अपने निर्धारित समय पर मुख्यमंत्री आवास कूच करने निकले थे लेकिन पुलिस प्रशासन ने हजारों की भीड़ को देखते हुए अतिथि शिक्षकों को एसलेहाल में अपने बल का प्रयोग कर रोक दिया ।जिसमें  अतिथि शिक्षकों व पुलिस के बीच झड़प में कई अतिथि शिक्षक चोटिल हुए है पुलिस ने महिला शिक्षकों को भी नही बक्सा और इसमें नेहा रावत का हाथ फेक्चर हो गया।अतिथि शिक्षक अपने आंदोलन को शांति प्रिय ठंग से सरकार को अपनी मांगो के प्रति जगाना चाहती है लेकिन आंदोलनकारी शिक्षकों पर अपना बल प्रयोग करती जा रही ।एक ओर सरकार रोजगार देने का जगह जगह ढिंढोरा पीटती रहती है वही आये दिन सरकार के खिलाफ देहरादून की सड़कों पर आंदोलन देखने को मिलते है ।शिक्षामंत्री अपने स्वागत सम्मान समारोह करने में व्यस्त होते दिखाई दे रहे है लेकिन सड़को पर 9 वर्षो की सेवा कर रहे शिक्षकों की जायज मांग को अनसुना कर अपने कार्यक्रमो में व्यस्त दिखाई देते है ।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here