ऋषिकेश बद्रीनाथ राष्ट्रीय राजमार्ग पर कौड़ियाला से आगे हिमतोली से ऋषिकेश आ रहा एक ट्रक अचानक गहरी खाई में गिर गया। सूचना मिलते ही एसडीआरएफ ब्यासी व पुलिस घटनास्थल पहुंच गई।
एसडीआरएफ ब्यासी प्रभारी उपनिरीक्षक नीरज चौहान अपनी टीम के साथ लगभग 100 मीटर गहरी खाई में उतरे। जहां ट्रक ड्राइवर की मौके पर ही मौत हो गई वहीं साथ में ट्रक का कंडक्टर ठीक अवस्था में मिला जो ट्रक गिरते ही छिटक कर बाहर गिर गया था। टीम ने ट्रक ड्राईवर के शव को निकाल कर पुलिस के सुपुर्द कर दिया। पुलिस ने मृतक का नाम जगमोहन सिंह उम्र 40 वर्ष निवासी कर्णप्रयाग बताया। और जानकारी दी कि घायल ट्रक का कंडक्टर चंदन सिंह निवासी कर्णप्रयाग ही ट्रक का मालिक है। रेस्क्यू टीम में एसडीआरएफ के उपनिरीक्षक नीरज चौहान,सुभाष चंद्र, अनिल चौहान, अमित नौटियाल, विक्रम शामिल रहे।