औली में प्रस्तावित राष्ट्रीय शीतकालीन खेल हुए कैंसल,
बर्फ की कमी के चलते फिर रद्द हुए औली नेशनल विंटर गेम्स
औली की मेजबानी में 24 से 26 फरवरी 2023 तक होने थे ।

ये नेशनल विंटर गेम्स, खेलों इंडिया विंटर गेम्स में प्रतिभाग करने गुलमर्ग गई उत्तराखंड स्कीइंग टीम के ऋषिकेश पहुंचने पर दल के कोर्डिनेटर एवं स्की एंड स्नो बोर्ड एसोशिएसन चमोली के सचिव संतोष सिंह ने ये जानकारी देते हुए बताया कि बर्फ की कमी के चलते फिर से औली के हाथो नेशनल विंटर गेम्स की मेजबानी छिन गई है, जिससे स्कीइंग प्रेमी सहित गुलमर्ग से 8 मेडल जीतकर जोशीमठ लौट रही उत्तराखंड की स्कीइंग टीम भी आहत हुई है।

उन्होंने साफ तौर पर औली में लगी स्नो गन मशीनों को हटाकर नया स्नो मेकिंग सिस्टम लगाने की बात कही ताकि हम प्राकृतिक बर्फबारी पर निर्भर न रहकर कृत्रिम बर्फ बनाकर भी विंटर गेम्स का आयोजन करा सकें और औली में लगातार नेशनल चैंपियनशिप ओर फिस रिस का कैंसल होना हिम क्रीडा स्थली औली की अंतराष्ट्रीय पहचान दिलाने के लिए आने वाले समय में नुकसान देय साबित हो सकता है,
औली की दक्षिणमुखी ढलान बर्फ के बिना सूखी वीरान नजर आ रही है।

मंगलवार को एसडीएम जोशीमठ कुमकुम जोशी ने पर्यटन और आईटीबीपी सेना के अधिकारियों संग लिया था औली स्लोप का जायजा, जिसके बाद शासन को भेजी जानी थी उक्त स्लोप की ताजा रिपोर्ट,स्लोप पर लगे 7 करोड़ की लागत के आर्टिफिशियल स्नो मेकिंग सिस्टम से भी नहीं बनी कृत्रिम बर्फ।

12 सालों से औली स्लोप पर लगी स्नो गन मशीनें हो गई कबाड़,प्राकृतिक बर्फ नहीं गिरने से कृत्रिम बर्फ बनाने वाली मशीनों पर टिकी थी आयोजकों की आस, ठीक समय पर दगा दे गई 7 करोड़ की विदेशी आर्टिफिशियल स्नो मेकिंग सिस्टम
औली की मेजबानी में नन्दादेवी इंटरनेशनल स्की स्लोप पर बर्फ की कमी और औलिर नन्दा देवी स्की स्लोप पर लगे 7 करोड़ के लागत वाले विदेशी आर्टिफिशियल स्नो मेकिंग सिस्टम के 12 वर्षों से कोमा में चले जाने के कारण पूर्व 5 राष्ट्रीय शीत कालीन खेल ओर दो बार इंटरनेशनल स्की फेडरेशन की FIS रेस रद्द हो चुकी है, वहीं इस बार भी दोहराया गया है।

इन्हीं दो कारणों के चलते एकबार फिर राष्ट्रीय शीतकालीन खेल रद्द हो गए है।

इन बर्फानी खेलों के रद्द होने की खबर से विंटर गेम्स आयोजकों सहित स्कीइंग प्रेमियों सहित औली के पर्यटन कारोबारियों में छाई मायूसी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here