टिहरी- एनएच 58 तोताघाटी के पास पहाड़ी से आ रहे बोल्डर के कारण बंद हो गया है। यातायात को मलेथा से डायवर्ट किया गया है।
बदरीनाथ हाईवे (NH 58) तोताघाटी में बार-बार बंद हो रहा है। देर रात हाईवे खुला था,लेकिन सुबह एक बार फिर से बंद हो गया। मौके पर एनएच लोक निर्माण विभाग हाईवे को खोलने में जुटा है। हाईवे बंद होने के कारण प्रशासन वाहनों को मलेथा, टिहरी, चंबा, नरेंद्र नगर के रास्ते भेज रहा है।