रुद्रप्रयाग।।

विभिन्न सरकारी संस्थानों का नाम शहीदों के नाम पर करने हेतु संबंधित विभागों द्वारा की जाने वाली कार्यवाही को लेकर जिला प्रशासन ने आवश्यक कार्यवाही के निर्देश दिए हैं। इस संबंध में अपर जिलाधिकारी की अध्यक्षता में आयोजित बैठक के दौरान जनपद के चार शहीदों का नाम अलग-अलग मोटर मार्गों पर करने की कार्यवाही हेतु पीएमजीएसवाई रुद्रप्रयाग व जखोली खंड को निर्देशित किया गया है।
अपर जिलाधिकारी श्याम सिंह राणा ने जानकारी देते हुए अवगत कराया है कि जनपद के अंतर्गत जिन मोटर मार्गों का नाम शहीदों के नाम पर किया जाना हैं उनमें पीएमजीएसवाई की सड़क *अखोड़ी-भणज मोटर मार्ग रा.मै. शहीद हुकम सिंह* का नाम पर किया जाना प्रस्तावित है। इसी तरह पीएमजीएसवाइ द्वारा निर्मित *सौरगढ़-चोपड़ा-भटगांव-बावई मोटर मार्ग का नाम रा. मै. शहीद कर्मेंद्र सिंह* के नाम पर, पीएमजीएसवाई की अन्य सड़क *कोटखाल-जागतोली मोटर मार्ग रा. मै. शहीद पूरण सिंह नेगी* तथा *घत्ती-खरगेड़ मोटर मार्ग का नाम रा. मै. शहीद मदन सिंह* के नाम पर किया जाना है।
उन्होंने पीएमजीएसवाई के अधिकारियों को उनसे संबंधित सड़कों के नाम शहीद सैनिकों के नाम पर करने हेतु तत्काल आवश्यक कार्यवाही करने तथा की गई कार्यवाही की आख्या से अविलंब अवगत कराने के भी निर्देश दिए हैं।

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here