रुद्रप्रयाग। जनपद रुद्रप्रयाग के तहसील रुद्रप्रयाग के ग्राम पंचायत जवाड़ी भरदार के प्रमोद सिंह डबराल देश की सेवा करते हुए शहीद हो गए है ।प्रमोद डबराल 2 गढ़वाल रेजिमेंट में तैनात थे और वर्तमान में जम्मू कश्मीर में अपनी सेवा दे रहे थे ।आज देश की सीमाओं की रक्षा करते हुए यह maa भारती का सच्चा सपूत सदा के लिए देश पर मर मिट गया है शहीद की जैसे ही खबर परिवार व गांव वालों को लगी तो चारो तरफ सन्नाटा व शोक की लहर cha गई ।

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here