14.9 C
Dehradun
Sunday, December 14, 2025


Home Blog Page 166

शराब तस्करी के हरेक तरीकों को फेल कर रही रुद्रप्रयाग पुलिस लगातार धरपक्कड़,भूसा के कट्टो से 32 अवैध शराब की बोतल की बरामद।

0

*शराब तस्करी के हरेक तरीकों को फेल कर रही रुद्रप्रयाग पुलिस*

*चोरी छुपा कर ले जा रहे थे शराब, पुलिस की नजरों से बच न सके, हो गये गिरफ्तार*

अवैध शराब तस्करी की रोकथाम हेतु पुलिस अधीक्षक रुद्रप्रयाग के निर्देशन व क्षेत्राधिकारी गुप्तकाशी के प्रभावी पर्यवेक्षण में थाना गुप्तकाशी पुलिस के स्तर से निरन्तर कार्यवाही की जा रही है। चेकिंग के दौरान थाना गुप्तकाशी पुलिस द्वारा वाहन संख्या यूके 13 टीए 0923 जिसमें 03 व्यक्ति बैठे थे, वाहन की चैकिंग करने पर वाहन के अन्दर से 03 प्लास्टिक के कट्टे जिनमें भूसा भरा हुआ था कट्टों के मुंह खोलने पर व भूसे को हटाकर अन्दर हर कट्टे में 16-16 बोतलें विपिन पुत्र श्री बलवीर सिंह निवासी विजयनगर मेहरगढ़ थाना अगस्त्यमुनि रुद्रप्रयाग ,शशांक पुत्र श्री दिनेश निवासी नाकोट थाना अगस्त्यमुनि जनपद रुद्रप्रयाग ,नवदीप उर्फ लक्की पुत्र श्री गुलाब सिंह निवासी जवाहरनगर थाना अगस्त्यमुनि जनपद रुद्रप्रयाग को अवैध शराब बरामद करते हुए गिरफ्तार किया गया जिसके सम्बन्ध में थाना हाजा पर मु0अ0सं0 52/2023 धारा 60(1)/72 आबकारी अधिनियम अभियोग पंजीकृत किया गया।जनपद रुद्रप्रयाग पुलिस के स्तर से प्रचलित वर्ष 2023 के प्रारम्भ से अब तक आबकारी अधिनियम के तहत कुल 100 अभियोग पंजीकृत कर 128 अभियुक्तों को गिरफ्तार किया गया है। इस अवधि में ₹ 28,32,500 मूल्य की 4702 बोतल, 72 केन बीयर व 5 लीटर कच्ची शराब की बरामदगी की गयी है।

 

तृतीय केदार श्री तुंगनाथ जी के कपाट आज बुद्धवार पूर्वाह्न विधि- विधान से बंद हुए।

0

तृतीय केदार श्री तुंगनाथ जी के कपाट आज बुद्धवार पूर्वाह्न विधि- विधान से बंद हुए।

• 3 नवंबर को बाबा तुंगनाथ जी की डोली शीतकालीन गद्दीस्थल श्री मार्कंडेय मंदिर मक्कूमठ पहुंचेगी इसी के साथ शीतकालीन पूजाएं शुरू होंगी।

श्री तुंगनाथ/ उखीमठ( रूद्रप्रयाग): 1 नवंबर। सबसे ऊंचे हिमपर्वत श्रृंखला पर विराजमान तृतीय केदार श्री तुंगनाथ मंदिर के कपाट आज बुधवार पूर्वाह्न 11 बजे वैदिक मंत्रोचार एवं विधि विधान से शीतकाल हेतु बंद हो गये है। इस अवसर पर डेढ़ हजार श्रद्धालुओं ने बाबा तुंगनाथ के दर्शन किये।
श्री बदरीनाथ- केदारनाथ मंदिर समिति अध्यक्ष अजेंद्र अजय ने श्री तुंगनाथ जी के कपाट बंद होने के अवसर पर सभी श्रद्धालुजनों को बधाई दी है कहा कि पहली बार तुंगनाथ जी में एक लाख पैंतीस हजार से अधिक तीर्थयात्रियों ने दर्शन किये हैं।
बीकेटीसी उपाध्यक्ष किशोर पंवार तथा मुख्य कार्याधिकारी योगेन्द्र सिंह ने कपाट बंद होने के अवसर पर तीर्थयात्रियों का आभार जताया है।
मुख्य कार्याधिकारी योगेन्द्र सिंह ने कहा कि कपाट बंद होने तथा श्री तुंगनाथ जी की डोली यात्रा सफल समापन हेतु निर्देश जारी किये गये है।
कपाट बंद होने के अवसर पर आज प्रात: ब्रह्ममुहुर्त में श्री तुंगनाथ जी के कपाट खुल गये थे इसके बाद प्रात:कालीन पूजा-अर्चना तथा दर्शन शुरू हो गये। तत्पश्चात दस बजे से कपाट बंद की प्रक्रिया शुरू हो गयी तथा बाबा तुंगनाथ के स्वयंभू लिंग को स्थानीय फूलों भस्म आदि से ढ़क कर समाधि रूप दे दिया गया।इसके बाद ठीक ग्यारह बजे पूर्वाह्न श्री तुंगनाथ जी के कपाट शीतकाल हेतू बंद कर दिये गये।कपाट बंद होने के बाद श्री तुंगनाथ जी की देव डोली मंदिर प्रांगण में आ गयी तथा मंदिर परिक्रमा के पश्चात देवडोली चोपता को प्रस्थान हुई।
श्री बदरीनाथ- केदारनाथ मंदिर समिति के मीडिया प्रभारी डा. हरीश गौड़ ने बताया कि 2 नवंबर को श्री तुंगनाथ जी की देव डोली भनकुन प्रवास करेगी 3 नवंबर को भूतनाथ मंदिर होते हुए शीतकालीन गद्दीस्थल श्री मार्कंडेय मंदिर मक्कूमठ पहुंचेगी तथा 3 नवंबर को देवभोज का आयोजन किया जायेगा। इसी के साथ यहां बाबातुंगनाथ जी की शीतकालीन पूजायें शुरू हो जायेंगी।
आज कपाट बंद होने के अवसर पर मुख्य प्रशासनिक अधिकारी राजकुमार नौटियाल, मंदिर प्रशासनिक अधिकारी यदुवीर पुष्पवान, मठापति रामप्रसाद मैठाणी, डोली प्रभारी प्रकाश पुरोहित, पुजारी प्रकाश मैठाणी, गीता राम मैठाणी,हर्षवधन मैठाणी तथा अन्य पुजारीगण सहित जिला प्रशासन, वन विभाग, उत्तराखंड पुलिस स्थानीय जनप्रतिनिधि मौजूद रहे।

रुद्रप्रयाग मुख्य बाजार में आये दिन लगने वाले जाम से जल्द मिलने जा रही है निजात,केदारनाथ हाईवे से बनने वाली 900 मीटर सुरंग हुई आर पार।

0

*यातायात में सुगमता लाएगी रुद्रप्रयाग में तैयार सुरंग: विधायक*

– रुद्रप्रयाग विधायक भरत सिंह चौधरी ने किया निर्माणाधीन सुरंग का निरीक्षण

– निश्चित समय से पहले सुरंग आरपार करने पर दी कार्यदायी संस्थाओं को बधाई

रुद्रप्रयाग जिला मुख्यालय में ऋषिकेश-बदरीनाथ व रुद्रप्रयाग-गौरीकुंड राष्ट्रीय राजमार्ग को जोड़ने के लिए निर्माणाधीन
900.3 मीटर लंबी सुरंग के आरपार होने पर रुद्रप्रयाग विधायक भरत सिंह चौधरी ने सुरंग का निरीक्षण किया। इस अवसर पर उन्होंने राष्ट्रीय राजमार्ग (एनएच) एवं कार्यदायी संस्था को बधाई देते हुए निश्चित समय से पहले सुरंग आरपार करने पर सराहना की।रुद्रप्रयाग विधायक भरत सिंह चौधरी ने मंगलवार सुबह सुरंग का निरीक्षण करते हुए कहा कि रुद्रप्रयाग जनपद चार धाम यात्रा मार्ग के सबसे महत्वपूर्ण पड़ाव में से एक है। लेकिन जाम की समस्या के चलते हर वर्ष यात्रियों को परेशानी का सामना करना पड़ता है ऐसे में ऋषिकेश-बदरीनाथ व रुद्रप्रयाग-गौरीकुंड राष्ट्रीय राजमार्ग को जोड़ने के लिए तैयार सुरंग यातायात में सुगमता के लिए महत्त्वपूर्ण भूमिका निभाएगी। उन्होंने संबंधित अधिकारियों एवं कार्यदायी संस्था भारत कंस्ट्रक्शन के कर्मचारियों व मजदूरों को तेजी से कार्य करने के लिए बधाई देते हुए भविष्य में भी बेहतर कार्य करने के निर्देश दिए। विधायक ने संबंधित संस्थाओं को सुरंग के साथ प्रस्तावित पुल का निर्माण भी तेजी से करने के निर्देश दिए।

राष्ट्रीय राजमार्ग के अधिशासी अभियंता निर्भय सिंह ने बताया कि जनवरी 2023 में सुरंग निर्माण का कार्य शुरू हो गया था। परियोजना के तहत सुरंग के साथ ही अलकनंदा नदी पर 200 मीटर लंबा मोटर पुल भी प्रस्तावित है, जिसके एबेडमेंट के लिए खोदाई जोरों पर चल रहा है। 156 करोड़ की लागत से तैयार हो रही परियोजना का कार्य जुलाई 2025 तक पूरा कर दिया जाएगा। वहीं भारत कंस्ट्रक्शन कंपनी के एजीएम अश्विनी कुमार ने बताया कि यह कार्य तय समय से लगभग दो माह पहले किया गया है। सुरंग के निर्माण में मशीनों के साथ-साथ 150 मजदूरों के द्वारा दो शिफ्ट में निरंतर कार्य किया गया, जिसके लिए वह बधाई के पात्र हैं। अब, दूसरे चरण के कार्य जल्द शुरू किए जाएंगे।इस अवसर पर डिप्टी प्रोजेक्ट मैनेजर योगेश चौहान, टनल इंजीनियर सौरभ, फोरमैन प्यार चंद्र, साहू, द्वारिका पुरोहित, युगल समेत अन्य लोग मौजूद रहे।

 

फूलों की घाटी हुई पर्यटकों के लिये बंद, 13 हजार पर्यटकों ने किया फूलों की घाटी का दीदार ।

0

चमोली

उत्तराखंड के चमोली जिले की भ्यूंडार वैली में स्थित यूनेस्को द्वारा घोषित विश्व धरोहर प्राकृतिक स्थल फूलों की घाटी राष्ट्रीय पार्क आज मंगलवार को शीतकाल हेतु आम पर्यटकों और प्रकृति प्रेमियों के लिए बंद कर दी गई है। पार्क प्रशासन के ताजा आंकड़ों पर नजर डालें तो इस बार करीब 13 हजार 161देशी विदेशी प्रकृति प्रेमियों ने नंदन कानन का दीदार किया जो वर्ष 2022 के 20 हजार 827 पर्यटकों की तुलना में कम है बावजूद इसके इस बार 12हजार 707 देशी और 401विदेशी पर्यटकों की आमद इस वर्ष घाटी में दर्ज हुई है। वहीं पिछले वर्ष की अपेक्षा इस वर्ष विदेशी पर्यटकों की आवाजाही घाटी में ठीक ठाक रिकॉर्ड की गई है। फूलों की घाटी राष्ट्रीय पार्क में आने वाले पर्यटकों से पार्क प्रशासन ने प्रवेश शुल्क के रूप में करीब 20लाख 93हजार 300 रुपए से अधिक का राजस्व प्राप्त किया है। उत्तराखंड के चमोली जिले में स्थित विश्व धरोहर स्थल फूलों की घाटी नेशनल पार्क आज मंगलवार को शीतकाल के लिए पर्यटकों के बंद कर दी गयी है।2

कोरोना काल के बाद दूसरी बार विश्व धरोहर फूलों की घाटी में इस रिकॉर्ड तोड पर्यटक पहुंचे हैं।इस वर्ष घाटी में सबसे अधिक विदेशी पर्यटकों के आने का रिकॉर्ड है,जिसमें पिछले वर्ष 280 विदेशी पर्यटक घाटी के दीदार करने पहुंचे थे।
वन विभाग को अब तक 20 लाख 93हजार 300 रुपए से अधिक की आय हुई है जबकि पिछले वर्ष 31 लाख की आय हुई थी। लगभग 87.5 वर्ग किमी में फैली विश्व धरोहर फूलों की घाटी रंग बिरंगे अल्पाईंन फूलों और प्राकृतिक सौंदर्य के लिए विश्व विख्यात है।

रुद्रप्रयाग विधायक भरत सिंह चौधरी केअथक प्रयासों से सड़क व पुल की मिली वितीय स्वीकृति।

0

विधायक भरत सिंह चौधरी जी के प्रयासों से मिली सड़क व पुल की स्वीकृति।
राज्य योजना के अंतर्गत विधानसभा क्षेत्र रुद्रप्रयाग के लिए निर्माण कार्यों के प्रथम चरण की वित्तीय एवं प्रशासनिक स्वीकृति प्रदान हुई है। जिसमें राज्य योजना के अंतर्गत विकासखंड अगस्तमुनि में शिवानंदी से सिमतोली मिसिंग लिंक ( सिमतोली से कांडा) तक मोटर मार का नवनिर्माण के प्रथम चरण की वित्तीय एवं प्रशासनिक स्वीकृति। ( लम्बाई- 2.50 किमी, लागत (3.75 लाख) एवं राज्य योजना के अंतर्गत विकासखंड जखोली में ममणी से उरोली धनकुराली मोटर मार्ग के किमी 01 पर सेतु निर्माण की स्वीकृति। ( लम्बाई-30 मीटर , लागत-8.70 लाख) की स्वीकृति प्रदान हुई है। सड़क व पुल की स्वीकृति मिलने पर विधायक भरत सिंह चौधरी ने मुख्यमंत्री श्री पुष्कर सिंह धामी एवं लोकनिर्माण विभाग के मंत्री श्री सतपाल महाराज का धन्यवाद दिया। उन्होंने कहा कि ममणी धनकुराली सड़क का निर्माण कार्य प्रारंभ हो चुका है, जिसके किमी 1 पर पुल निर्माण की आवश्यकता थी। जिसके लिए स्वीकृति प्रदान की गई है। वही शिवानंदी-सिमतोली मोटर को मिसिंग लिंक से रैतोली-जसौली मोटर मार्ग से जुड़ेगी। जिससे सम्पूर्ण रानिगढ़-धनपुर क्षेत्र की जनता को आवागमन फायदा मिलेगा। उन्होंने कहा कि विधानसभा क्षेत्र के लगभग सभी गांव को सड़क मार्ग से जोड़ा गया है। अब विधानसभा क्षेत्र के जो तोक, कस्बे सड़क मार्ग से वंचित है,उनको भी जोड़ने का प्रयास किया जाएगा।

उत्तराखंड से आज की बड़ी खबर,कई जिलों में जज के किये गए ट्रांसफर।

0

नैजीताल

उत्तराखंड से आज की बड़ी खबर,

कई जिलों में जज के किये गए ट्रांसफर,

हाई कोर्ट ऑफ़ उत्तराखंड मैं जारी किया आदेश ,

धामी मंत्रिमंडल की बैठक हुई खत्म,बैठक में कुल 30 प्रस्तावों पर लगी मुहर।

0

धामी मंत्रिमंडल की बैठक हुई खत्म

मुख्य सचिव एस.एस. संधु बैठक की दे रहे जानकारी

बैठक में कुल 30 प्रस्तावों पर लगी मुहर

शहरी विकास विभाग के अंतर्गत मुनि कृति ढालवाला को श्रेणी एक में करने का निर्णय लिया गया

ऊर्जा विभाग में एडीपी के प्रोजेक्ट को यूपीसीएल और पिटकुल करेगा जिसके लिए 26 पद स्वीकृत किए गए

ग्राम विकास में सहायक लेखाकार के पदों 70 से 240 होंगे

राजाजी टाइगर रिजर्व कंजर्वेशन फाउंडेशन को बनाने का लिया गया निर्णय

पर्यटन नीति 2023 में किया गया संशोधन, सिंगल विंडो सिस्टम किया गया लागू

गन्ना विकास में खंड सारी नीति को 1 वर्ष के लिए लागू किया जाएगा

मुख्यमंत्री मत्स्य संपदा योजना को दी गई मंजूरी,

ट्रांसपोर्ट विभाग में कमर्शियल वाहनों में 15% की छूट

सूक्ष्म लघु एवं मध्यम वर्ग विभाग में 3 साल में 200 करोड़ रू इन्वेस्ट करना होगा

गौशाला नीति में किया गया संशोधन, नीति के तहत डीएम स्तर पर अब लिए जा सकेंगे निर्णय

वित्त विभाग में अपर आयुक्त प्रशासन के पद पर पीसीएस अधिकारी ही तैनात होते थे, अब से आईएएस या वरिष्ठ पीसीएस अधिकारी को भी किया जा सकता है नियुक्त

ऊर्जा विभाग में सोलर वाटर हीटर में घरेलू सोलर वाटर हीटर में 50% और 30% कमर्शियल पर सरकार देगी सब्सिडी

शहरी विकास विभाग में गुप्तकाशी को नगर पंचायत बनाने का लिया गया निर्णय

वन पंचायत की भूमि पर रोजगार को बढ़ावा देने के लिए 11 पहाड़ी जिलों में जड़ी बूटी को बढ़ावा देने के लिए स्वीकृत दी गई है, 628 करोड़ रू की है लागत, पहले फेस का कार्य 500 हेक्टेयर में होगा

उत्तराखंड में नई पेंशन स्कीम के तहत पहली कट ऑफ जोकि 1 अक्टूबर 2005 थी, जिसके बाद जितनी भी अधिकारी बाद में भर्ती होकर आए उनके सामने विकल्प रखा जाएगा, कि वह पुरानी पेंशन स्कीम या नहीं पेंशन स्कीम में जाना चाहते हैं

शायरी विकास विभाग के केंपटी फॉल पर्यटक स्थल को नगर पंचायत बनाने का निर्णय लिया गया है

सचिवालय में 35 हजार कर्मचारियों की वर्दी भत्ते के लिए 2400 फिक्स किया गया

छठी कांग्रेस ऑन वर्ल्ड डिजास्टर मैनेजमेंट के लिए 8.9 करोड़ की स्वीकृति

मंगलौर विधानसभा से विधायक सरवत करीम अंसारी का हुआ निधन,

0

*/मंगलौर*

मंगलौर विधानसभा से विधायक सरवत करीम अंसारी का हुआ निधन,

लंबे समय से चल रहे थे बीमार, समर्थको में शोक की लहर,

दिल्ली के अस्पताल में देर रात हुआ मंगलौर विधायक सरवत करीम अंसारी का हुआ निधन ,

सरवत करीम अंसारी मंगलौर से बसपा के टिकट पर लड़ चुके है चुनाव,

2022 के विधानसभा चुनाव में कांग्रेस प्रत्याशी काजी निजामुद्दीन को हराकर मंगलौर से बने थे विधायक,

विधायक के निधन की खबर से समर्थकों में दुख का माहौल,

बसपा में काफी समय से निभा रहे थे सक्रिय भूमिका।

 

भारत ने इंग्लैंड को विश्व कप 2023 के उसके सबसे कम टोटल पर किया आउट, दर्ज की लगातार छठी जीत

0

भारत ने रविवार को लखनऊ में इंग्लैंड को 100 रनों से हराकर वनडे विश्व कप 2023 में लगातार छठी जीत दर्ज की। भारत ने 229 /9 का स्कोर बनाया था और इंग्लैंड को 34.5 ओवर में 129 रन पर ऑल-आउट कर दिया जो विश्व कप 2023 में इंग्लैंड का सबसे कम टोटल है। भारत अंकतालिका में शीर्ष पर पहुंच गया है।

उत्तराखंड भाजपा से बड़ी ख़बर, भाजपा ने हारी हुई 23 विधानसभाओं में सांसदों की ज़िम्मेदारी की तय ।

0

देहरादून

*उत्तराखंड भाजपा से बड़ी ख़बर*

  • भाजपा ने हारी हुई 23 विधानसभाओं में सांसदों की ज़िम्मेदारी की तय

6 नवंबर से 16 नवंबर तक भाजपा सांसदों का रहेगा प्रदेश प्रवास कार्यक्रम

हरिद्वार सांसद रमेश पोखरियाल निशंक को हरिद्वार ग्रामीण, खानपुर और ज्वालापुर की दी गई जिम्मेदारी

पौड़ी सांसद तीरथ सिंह रावत को द्वाराहाट, बद्रीनाथ, अल्मोड़ा विधानसभा की दी गई जिम्मेदारी

राज्यसभा सांसद नरेश बंसल को भगवानपुर, मंगलौर, पिरान कलियर विधानसभा की दी गई जिम्मेदारी

नैनीताल सांसद अजय भट्ट को खटीमा, नानकमत्ता, किच्छा और हल्द्वानी की दी गई जिम्मेदारी

पिथौरागढ़ सांसद अजय टम्टा को धारचूला, पिथोरागढ़ और झबरेड़ा की ज़िम्मेदारी

राज्यसभा सांसद डॉक्टर कल्पना सैनी को झबरेड़ा लक्सर और जयपुर की दी गई जिम्मेदारी

टिहरी सांसद माला राज लक्ष्मी शाह को प्रताप नगर, यमुनोत्री और चकराता की सौंपी जिम्मेदारी