25.2 C
Dehradun
Tuesday, July 1, 2025
Home Blog Page 29

केदारनाथ में बनने जा रहा दुन‍िया का सबसे लंबा रोपवे अब 30 म‍िनट में रुद्रप्रयाग से भोलेबाबा के दरबार पहुंचेंगे भक्त।

0

रुद्रप्रयाग-अब भक्‍तगण केदारनाथ बाबा के दर्शन को रोपवे से भी जा सकेंगे। इसकी कवायद शुरू कर दी गई है। पहले चरण में गौरीकुंड से केदारनाथ धाम तक 9.7 किमी लंबे रोपवे का निर्माण होना है। इसके लिए निविदा आमंत्रित की गई हैं। इसके लिए 956 करोड़ रुपये का बजट तैयार किया गया है। निविदा स्वीकृत होते ही जल्द निर्माण कार्य शुरू होने की उम्मीद है।

केदारनाथ धाम को रोपवे से जोड़ने की कवायद शुरू हो गई है। पहले चरण में गौरीकुंड से केदारनाथ धाम तक 9.7 किमी लंबे रोपवे का निर्माण होना है। इसके लिए निविदा आमंत्रित की गई हैं। रोपवे का निर्माण होने से केदारनाथ धाम आने वाले देश-विदेश के लाखों तीर्थ यात्रियों की राह आसान हो जाएगी।वर्तमान में केदारनाथ जाने के लिए तीर्थ यात्रियों को गौरीकुंड से केदारनाथ तक 16 किमी की खड़ी चढ़ाई तय करनी पड़ती है। रुद्रप्रयाग जिले में समुद्रतल से 11,657 फीट की ऊंचाई पर स्थित केदारनाथ धाम के लिए सोनप्रयाग से 13 किमी लंबे रोपवे का निर्माण प्रस्तावित है।

दो चरणों में पूरा होगा काम⤵️

यह कार्य दो चरणों में पूरा होना है। पहले चरण में गौरीकुंड से केदारनाथ धाम को जोड़ा जाएगा, जबकि दूसरे चरण में सोनप्रयाग से गौरीकुंड के बीच 3.3 किमी हिस्सा रोपवे से जुड़ेगा। इसके लिए 956 करोड़ रुपये का बजट तैयार किया गया है। निविदा स्वीकृत होते ही जल्द निर्माण कार्य शुरू होने की उम्मीद है।

पूरी की जा चुकी हैं औपचार‍िकताएं⤵️

हवाई व भूमिगत सर्वे समेत सभी औपचारिकताएं पहले ही पूरी की जा चुकी हैं। रोपवे के लिए सोनप्रयाग व केदारनाथ धाम में प्रमुख स्टेशन बनाए जाएंगे, जबकि गौरीकुंड, चीरबासा व लिनचोली में सब स्टेशन होंगे। केंद्रीय सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्रालय ने रोपवे निर्माण की जिम्मेदारी नेशनल हाईवे लॉजिस्टिक्स मैनेजमेंट लिमिटेड को सौंपी है।

बीते दो वर्ष से 15 लाख से अधिक तीर्थयात्री हर यात्रा सीजन में केदारनाथ धाम पहुंच रहे हैं। इनमें से बड़ी संख्या में घोड़ा-खच्चर व डंडी-कंडी से पहुंचते हैं। लेकिन पैदल जाने वाले बुजुर्ग, बच्चों व महिला तीर्थ यात्रियों को तमाम चुनौतियों का सामना करना पड़ता है। इसी को देखते हुए प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने धाम को रोपवे से जोड़ने की परियोजना को अपने ड्रीम प्रोजेक्ट में शामिल किया। रोपवे के लिए भूमि हस्तांतरण की प्रक्रिया भी पूरी हो चुकी है।

जल्‍द शुरू होगा न‍िर्माण कार्य⤵️

रुद्रप्रयाग के ज‍िलना पर्यटन अध‍िकारी राहुल चौबे ने बताया क‍ि रोपवे के लिए निविदा आमंत्रित की जा चुकी हैं। उम्मीद है कि जल्द निर्माण कार्य शुरू हो जाएगा। रोपवे लगने के बाद तीर्थ यात्रियों को सोनप्रयाग से केदारनाथ धाम पहुंचने में महज 30 मिनट लगेंगे, जबकि वर्तमान में पैदल जाने वाले यात्रियों को सात से आठ घंटे या इससे अधिक समय भी लग जाता है।

उत्तराखंड में फर्जीवाड़े पर लगाम,अब निरस्त होंगे ये आयुष्मान कार्ड।

0

उत्तराखंड (देहरादूनउत्तराखंड में आयुष्मान योजना में फर्जीवाड़े पर कड़ी लगाम लगाने के लिए राज्य स्वास्थ्य प्राधिकरण ने नई व्यवस्था लागू की है। अब आयुष्मान कार्ड केवल उन्हीं लोगों के लिए मान्य होंगे जिनका राशन कार्ड खाद्य विभाग के ऑनलाइन पोर्टल पर प्रदर्शित होगा।

इस कदम का उद्देश्य उन लोगों को लाभ से बाहर करना है जिनका राशन कार्ड फर्जी दस्तावेजों के आधार पर बना था या जिनका राशन कार्ड हाल ही में निरस्त किया गया था।

दरअसल, उत्तराखंड में आयुष्मान योजना के तहत आयुष्मान कार्ड बनाने के लिए राशन कार्ड होना अनिवार्य है। लेकिन खाद्य विभाग ने वित्तीय वर्ष 2023-24 में एक बड़े अभियान के दौरान लगभग एक लाख लोगों के राशन कार्ड निरस्त कर दिए थे, जिनकी वार्षिक आय पांच लाख रुपए से अधिक थी। हालांकि, ये लोग पहले ही अपने निरस्त राशन कार्ड के आधार पर आयुष्मान कार्ड बनवा चुके थे और स्वास्थ्य सेवाओं का लाभ ले रहे थे।

अब राज्य स्वास्थ्य प्राधिकरण ने उन लोगों के आयुष्मान कार्ड की सत्यापन प्रक्रिया शुरू कर दी है, जिनका राशन कार्ड खाद्य विभाग के पोर्टल पर दिखाई नहीं दे रहा है। ऐसे लोगों के आयुष्मान कार्ड को निरस्त किया जा रहा है ताकि केवल पात्र लोग ही योजना का लाभ उठा सकें।

इससे पहले 25 दिसंबर 2018 को उत्तराखंड सरकार ने अटल आयुष्मान योजना की शुरुआत की थी, और अब तक लगभग 54 लाख लोगों के आयुष्मान कार्ड बनाए जा चुके हैं। इनमें से करीब 12.5 लाख लोग इस योजना का लाभ उठा चुके हैं। सरकार ने इस योजना के तहत अब तक लगभग 2300 करोड़ रुपए खर्च किए हैं। स्वास्थ्य प्राधिकरण की इस पहल से राज्य में आयुष्मान योजना में फर्जीवाड़े को रोकने और गरीब व पात्र लोगों को ही लाभ सुनिश्चित करने की दिशा में महत्वपूर्ण कदम उठाया गया है।

आगामी 4 मई,प्रातः 6:00 बजे खुलेंगे भगवान बद्रीनाथ के कपाट, 22 अप्रैल को नरेंद्र नगर के राजमहल में भगवान बद्री विशाल के अभिषेक के लिए पिरोया जाएगा तिलों का तेल।

0

*आगामी 4 मई,प्रातः 6:00 बजे खुलेंगे भगवान बद्रीनाथ के कपाट, 22 अप्रैल को नरेंद्र नगर के राजमहल में भगवान बद्री विशाल के अभिषेक के लिए पिरोया जाएगा तिलों का तेल*

* धरती पर बैकुंठ धाम कहे जाने वाले भगवान बद्री विशाल के कपाट,श्रद्धालुओं के दर्शनार्थ आगामी 4 मई को प्रातः 6:00 बजे खोल दिए जाएंगे, जबकि भगवान बद्री विशाल के अभिषेक और अखंड ज्योति के लिए, नरेंद्र नगर के राजमहल में आगामी 22 अप्रैल को सुहागन महिलाओं द्वारा राजमहल में पीला वस्त्र धारण कर मूसल व सिलबट्टे से तिलों का तेल पिरोया जाएगा,
आज बसंत पंचमी के पावन अवसर पर नरेंद्र नगर के राजमहल में महाराजा मनु जयेंद्र शाह की जन्म कुंडली व ग्रह नक्षत्रों की गणना के आधार पर राजपुरोहित आचार्य कृष्ण प्रसाद उनियाल ने ये तिथियां निकाली, जिसकी घोषणा महाराजा मनुजेंद्र के श्रीमुख द्वारा की गई,
इस मौके पर टिहरी नरेश मनुजेंद्र शाह ने देश-विदेश के आस्थावान श्रद्धालुओं की मंगलमय यात्रा की कामना करते हुए कहा है कि भगवान बद्रीनाथ धाम की यात्रा जो भी सच्चे मन से करता है उसकी मनोकामना पूर्ण होती है। उन्होंने सभी श्रद्धालुओं को न्योता देते हुए भगवान बद्री विशाल से सभी की शांति मय यात्रा की कामना की है।
इस पावन अवसर पर महाराजा की पुत्री श्रीजा अरोड़ा के अलावा, बद्रीनाथ धाम के रावल अमरनाथ नम्बूद्री, मुख्य कार्याधिकारी विजय प्रसाद थपलियाल, धर्माधिकारी राधा कृष्ण थपलियाल, केंद्रीय डिमरी पंचायत के अध्यक्ष आशुतोष डिमरी, उपाध्यक्ष भास्कर डिमरी आदि मौजूद थे।

स्वास्थ्य विभाग में 75 चीफ फार्मासिस्टों के हुए तबादले।

0

देहरादून

*स्वास्थ्य विभाग में 75 चीफ फार्मासिस्टों के हुए तबादले*

*हाल ही में मिली थी फार्मासिस्ट से चीफ फार्मासिस्ट पद पर पदोन्नति*

*स्वास्थ्य सचिव डॉ आर राजेश कुमार ने कहा स्वास्थ्य सेवाओं को मिलेगी मजबूती*

स्वास्थ्य विभाग में 75 चीफ फार्मासिस्टों का प्रदेश के विभिन्न स्वास्थ्य केन्द्रों व जिला अस्पतालों में तबादला किया गया।

अपर सचिव स्वास्थ्य अनुराधा पाल ने तबादला आदेश जारी करते हुए सभी फार्मास्टिों को तत्काल प्रभाव से नवीन तैनाती स्थल पर सेवाएं देने के निर्देश जारी किए,

स्वास्थ्य सचिव डॉ आर राजेश कुमार ने कहा कि स्वास्थ्य सेवाओं को मजबूती प्रदान करने में फार्मासिस्टों की बड़ी भूमिका होती है।

पदोन्नत चीफ फार्मासिस्टों की तैनाती होने से प्रदेश के प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्रों से लेकर जिला चिकित्सालयों में फार्मासिस्टों की कमी दूर होगी साथ ही स्वास्थ्य सेवाओं में सुधार होगा।

उन्होंने कहा स्वास्थ्य सेवाओं की मजबूती के लिए लगातार कार्य किये जा रहे हैं।

प्राथमिक व सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्रों में स्वास्थ्य सेवाओं को सुदृढ़ बनाने के लिए विभाग लगातार प्रयासरत है।

रुद्रप्रयाग जनपद में भाजपा पिछड़ी। रुद्रप्रयाग विधायक भरत सिंह चौधरी के जिला मुख्यालय की नगर पालिका परिषद में अध्यक्ष पद पर कांग्रेस के बागी ने ली।

0

रुद्रप्रयाग जनपद में भाजपा पिछड़ी।
रुद्रप्रयाग विधायक भरत सिंह चौधरी के जिला मुख्यालय की नगर पालिका परिषद में अध्यक्ष पद पर कांग्रेस के बागी ने ली बड़त। निर्दलीय संतोष रावत हुए विजयी।

तिलवाड़ा नगर पंचायत अध्यक्ष की सीट भाजपा की झोली में।

केदारनाथ विधायक आशा नौटियाल के गृह नगर ऊखीमठ में कांग्रेस की बागी प्रत्याशी श्रीमती कुब्जा धर्मवान विजयी। भाजपा प्रत्याशी तीसरे स्थान पर।

अगस्त्यमुनि नगर पंचायत अध्यक्ष पद पर कांग्रेस प्रत्याशी राजेंद्र प्रसाद गोस्वामी ने मात्र आठ वोट से भाजपा प्रत्याशी को हराया।

गुप्तकाशी नगर पंचायत अध्यक्ष पद पर भाजपा की विशेश्वरी देवी विजयी ।

उत्तराखंड के उत्तरकाशी में शुक्रवार की सुबह भूकंप के झटके महसूस किए गए।

0

उत्तराखंड के उत्तरकाशी में शुक्रवार की सुबह भूकंप के झटके महसूस किए गए

सुबह-सुबह भूकंप के झटकों से धरती हिली

भूकंप के झटके सुबह 7 बजकर 42 मिनट पर महसूस किया गए

झटके इतने तेज थे कि लोग घबराकर अपने-अपने घरों से बाहर निकल आए

भूकंप की तीव्रता और केंद्र को लेकर अभी कोई आधिकारिक रिपोर्ट नहीं आई

भूकंप के झटके काफी कमजोर थे, लेकिन लोगों को धरती हिलती महससू हुई।

स्थानीय प्रशासन ने सतर्कता बरतते हुए लोगों से सुरक्षित स्थानों पर रहने की अपील की

भूकंप से हुए नुकसान की भी पड़ताल की जा रही है।

फिलहाल किसी बड़े नुकसान या जान-माल की हानि की खबर नहीं

रुद्रप्रयाग की एक नगर पालिका और चार नगर पंचायतों में 71.15 प्रतिशत मतदान,।

0

निकाय चुनाव को लेकर युवाओं और महिलाओं में दिखा खासा उत्साह,
रुद्रप्रयाग में 18,237 मतदाताओं में 12,871 मतदाताओं ने किया मत का प्रयोग,

रुद्रप्रयाग। नगर निकाय चुनाव को लेकर रुद्रप्रयाग जिले में युवाओं और महिलाओं में वोटिंग को लेकर खासा उत्साह देखने को मिला। यहां एक नगर पालिका और चार नगर पंचायतों में 71.15 प्रतिशत मतदान हुआ, जिससे 77 प्रत्याशियों के भाग्य का फैसला मतपेटियों में कैद हो गया है। जिले में 18,237 मतदाताओं में 12,871 मतदाताओं ने मत का प्रयोग किया।

बृहस्पतिवार को निकाय चुनाव को लेकर मतदान संपंन हो गया है। रुद्रप्रयाग जिले में एक नगर पालिका के अलावा चार नगर पंचायतों में मतदान हुआ। रुद्रप्रयाग नगर पालिका के भीतर 7837 वोटरों में 5470 वोटरों ने अपने मत का प्रयोग किया, जिससे मतदान प्रतिशत 69.79 प्रतिशत रहा। इसके अलावा नगर पंचायत अगस्त्यमुनि में 3735 वोटरों में 2578 मतदाताओं ने ही अपने मत का प्रयोग किया। यहां वोटिंग प्रतिशत 69.02 प्रतिशत रहा। नगर पंचायत तिलवाड़ा में 2133 वोटर में 1498 वोटर ही अपने मत का प्रयोग कर पाए, जिससे मतदान प्रतिशत 70.22 प्रतिशत रहा। इसके अलावा नगर पंचायत ऊखीमठ में 2280 वोटरों में 1696 मतदाताओं ने मत का प्रयोग किया। यहां मतदान प्रतिशत 74.38 प्रतिशत रहा है, जबकि नवगठित नगर पंचायत गुप्तकाशी में 2252 वोटरों में 1629 वोटर ही मतदान केन्द्रों में पहुंचे। यहां मतदान प्रतिशत 72.33 प्रतिशत रहा। गुप्तकाशी नगर पंचायत में निकाय चुनाव को लेकर पहली बार मतदान हुआ। नवगठित नगर पंचायत होने के बावजूद भी यहां मतदान प्रतिशत कम ही रहा है। मतदान में 6448 महिलाओं और 6423 पुरूषों ने भाग लिया। ऐसे में पांच निकायों में अध्यक्ष के 16 और सभासद के 61 प्रत्याशियों के भाग्य का फैसला मतपेटियों में कैद हो गया है। निकाय चुनाव को लेकर युवाओं और महिलाओं में खूब उत्साह देखने को मिला। उनका कहना था कि नगर क्षेत्र के बुनियादी मुद्दों को लेकर उन्होंने वोट किया।

रुद्रप्रयाग में हुआ कुल 69.79 प्रतिशत मतदान

रुद्रप्रयाग। जनपद की सबसे प्रतिष्ठित नगर पालिका सीट रुद्रप्रयाग में 69.79 मतदाताओं ने अपने वोट का प्रयोग किया। मतदान सुबह काफी सुस्त गति से शुरू हुआ, लेकिन दोपहर बाद लोग घरों से बाहर निकले और मतदान किया। रुद्रप्रयाग नगर पालिका में कुल सात वार्ड में कुल 7837 वोटर पंजीकृत थे, जिसमें से 5470 मतदाताओं ने अपने मत का प्रयोग किया। सुबह दस बजे तक मतदान 11.56 प्रतिशत रहा, जो 12 बजे 25.62 रहा। दो बजे 27.17 मतदान हुआ, जबकि चार बजे 45.61 मतदान हुआ। छह बजे शाम तक 69.79 मतदान हुआ।

नगर पंचायत तिलवाड़ा में हुआ 70.22 प्रतिशत मतदान

रुद्रप्रयाग। जनपद की तिलवाड़ा में मतदान प्रतिशत ग्रामीण क्षेत्रों में ज्यादा रहा, जबकि नगर वाले हिस्से में कम रहा। सुबह से ही मतदाता अपने घरों से वोट डालने मतदान केन्द्रों तक आए, तथा पांच बजे तक सभी केन्द्रों में मतदान पूरा हो चुका था। तिलवाडा नगर पंचायत में कुल 2133 मतदाता थे, जिसमें से 1498 मतदाओं ने अपने मत का प्रयोग किया। जिसका प्रतिशत 70.22 रहा। सुबह दस बजे तक मतदान 13.68 प्रतिशत रहा, जबकि 12 बजे 28.29 रहा। दो बजे 49.76 मतदान हुआ, जबकि चार बजे 65 मतदान हुआ। साढ़े पांच बजे तक 70.22 प्रतिशत मतदान हुआ।

अगस्त्यमुनि नगर पंचायत में कुल 69.02 प्रतिशत मतदान

रुद्रप्रयाग। जनपद की नगर पंचायत अगस्त्यमुनि जनपद के केन्द्र बिन्दु में स्थित महत्वपूर्ण नगर है। नगर में 69.02 प्रतिशत मतदाताओं ने अपने वोट का प्रयोग किया। मतदान सुबह काफी सुस्त गति से शुरू हुआ, लेकिन दोपहर बाद मतदान ने रफ्तार पकड़ी। अगस्त्यमुनि नगर पंचायत में सात वार्ड में 3735 मतदाता हैं। जिसमें से कुल 2578 वोटरों ने अपने मत का प्रयोग किया। सुबह दस बजे तक मतदान 10 प्रतिशत रहा, जबकि 12 बजे 25.79 रहा। दो बजे 46.70 मतदान हुआ, जबकि चार बजे 61.50 मतदान हुआ। छह बजे शाम तक 69.02 प्रतिशत मतदान हुआ। मतदान के प्रतिशत को लेकर सभी प्रत्याशी अपनी जीत के हिसाब से गणित लगा रहे हैं।

नगर पंचायत ऊखीमठ में कुल 74.38 प्रतिशत मतदान

रुद्रप्रयाग। जनपद की ऊखीमठ नगर पंचायत में सबसे अधिक 74.38 प्रतिशत मतदान हुआ, जो जनपद में सबसे अधिक रहा। मतदान का प्रतिशत ग्रामीण क्षेत्रों में ज्यादा रहा, जबकि नगर वाले हिस्से में अपेक्षाकृत कम रहा। मतदान को लेकर महिलाओं से लेकर बुजर्ग व युवाओं में भी काफी उत्साह देखा गया। ऊखीमठ नगर पंचायत में कुल 2280 मतदाता हैं, जिसमें से 1696 मतदाताओं ने अपने मत का प्रयोग किया। कुल प्रतिशतजिसका प्रतिशत 74.38 रहा। सुबह दस बजे तक मतदान 7.85 प्रतिशत रहा, जबकि 12 बजे 24.04 रहा। दो बजे दोपहर को 42.85 मतदान हुआ, जबकि चार बजे 60 प्रतिशत मतदान हुआ। साढ़े पांच बजे तक कुल 74.38 प्रतिशत मतदान हुआ। जनपद की चारों निकाय में ऊखीमठ नगर पंचायत में सबसे अधिक मत प्रतिशत रहा। यहां कांग्रेस, भाजपा व निर्दलीय के बीच त्रिकोणीय मुकाबला है।

नगर पंचायत गुप्तकशी में कुल 72.33 प्रतिशत मतदान

रुद्रप्रयाग। केदारनाथ यात्रा के प्रमुख पड़ाव गुप्तकाशी नवगठित नगर पंचायत महत्वपूर्ण नगर है। नगर में 72.33 प्रतिशत मतदाताओं ने अपने वोट का प्रयोग किया। मतदान सुबह काफी सुस्त गति से शुरू हुआ, लेकिन दोपहर बाद मतदान ने रफ्तार पकड़ी। नगर पंचायत में चार वार्ड में 2252 मतदाता पंजीकृत हैं। जिसमें से कुल 1629 वोटरों ने अपने मत का प्रयोग किया। सुबह दस बजे तक मतदान 10.83 प्रतिशत रहा, जबकि 12 बजे 23.97 रहा। दो बजे 48.84 मतदान हुआ, जबकि चार बजे 66.21 मतदान हुआ। छह बजे शाम तक 72.33 प्रतिशत मतदान हुआ। मतदान के प्रतिशत को लेकर सभी प्रत्याशी अपनी जीत के हिसाब से गणित लगा रहे हैं।

उत्तराखण्ड के पूर्व वन मंत्री हरक सिंह रावत के खिलाफ बड़ी कार्यवाही, 70 करोड़ की जमीन अटैच।

0

उत्तराखंड- उत्तराखंड के पूर्व वन मंत्री हरक सिंह रावत पर प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने बड़ी कार्रवाई करते हुए उनकी सहसपुर स्थित 70 करोड़ रुपये की 101 बीघा जमीन को अटैच कर लिया है। इस भूमि पर दून इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल साइंस का संचालन होता है, जिसका प्रबंधन उनके बेटे तुषित रावत करते हैं। दिसंबर 2024 में ईडी ने जांच को तेज करते हुए हरक सिंह के परिजनों और करीबी रिश्तेदारों से पूछताछ की थी, और तभी से यह कार्रवाई के संकेत मिल रहे थे।

ईडी सूत्रों के मुताबिक, रावत के करीबी सहयोगियों ने मिलकर एक अवैध भूमि सौदा किया था, जिसमें पावर ऑफ अटॉर्नी के तहत जमीन का लेन-देन किया गया। हालांकि, अदालत ने इस लेन-देन को रद्द कर दिया था, फिर भी भूमि को हरक सिंह की पत्नी और करीबी सहयोगियों को बेचा गया। इस मामले में मनी लॉन्ड्रिंग का आरोप है, और ईडी ने इस पर कड़ी जांच शुरू की है।

इससे पहले, ईडी ने कार्बेट टाइगर सफारी से जुड़े घोटाले की भी जांच की थी, जिसमें वन विभाग के अधिकारियों की मिलीभगत से अवैध पेड़ कटाई की गई थी। इस मामले में सीबीआई भी जांच कर रही है। ईडी ने फरवरी 2024 में हरक सिंह रावत और उनके करीबी अधिकारियों के 17 ठिकानों पर छापेमारी की थी, जिनमें देहरादून, ऋषिकेश और हरिद्वार जैसे स्थान शामिल थे।

उत्तराखण्ड में 23 जनवरी को सवेतन सार्वजनिक अवकाश घोषित।

0

उत्तराखंड-राज्य निर्वाचन आयोग की अधिसूचना और प्रस्तावों पर विचार करते हुए, उत्तराखण्ड सरकार ने 23 जनवरी, 2025 (बृहस्पतिवार) को सामान्य नगर निकाय चुनाव के मतदान के दिन राज्य के सभी सरकारी, अर्द्ध-शासकीय कार्यालयों, शैक्षिक संस्थानों, निगमों, परिषदों, वाणिज्यिक और निजी प्रतिष्ठानों में कार्यरत कर्मचारियों, कारीगरों और मजदूरों के लिए सवेतन सार्वजनिक अवकाश घोषित कर दिया है। इसके साथ ही, राज्य के सभी बैंक, कोषागार और उपकोषागार भी इस दिन बंद रहेंगे।

यह निर्णय राज्य सरकार के समस्त कर्मचारियों और मतदाताओं को मतदान का अधिकार प्रयोग करने में सहूलियत देने के उद्देश्य से लिया गया है।

रुद्रप्रयाग गौरीकुंड राष्ट्रीय राजमार्ग भटवाड़ीसेन में वाहन दुर्घटना ग्रस्त ,वाहन चालक फार्मिष्ट की मौके पर ही मौत।

0

रुद्रप्रयाग ।आज सुबह साढ़े आठ वजे के करीब श्रीनगर से अगस्त्यमुनि की और आरही स्कार्पियो वाहन भटवाड़ी सेन में दुर्घटनाग्रस्त हो गया जिसमें वाहन चालक फार्मिष्ट की मौके पर ही मौत हो गई।
पुलिस को सूचना मिलते ही मौके पर पहुंच कर दुर्घटना ग्रस्त वाहन की खोजबीन शुरू की ,वाहन सड़क से 200 मीटर गहरी खाई में गिरी हुई थी ,जिसमे वाहन चालक की मौके पर ही मौत हो रखी थी मृतक की पहचान कुसुमलता उम्र 42 के रूप में हुई जो श्रीनगर गोला मार्किट के रहने वाले है और हाल में अगस्त्यमुनि में रहते है मृतम परकंडी में सरकारी अस्पताल में फार्मिष्ट के पद पर तैनात थी।

बटवाडीसैण के पास एक वाहन दुर्घनाग्रस्त हो गया है जो श्रीनगर से अगस्त मुनि की ओर आ रहा था
सूचना पर SDRF,DDRF टीम को घटनास्थल पर रवाना किया गया
रेस्क्यू टीमों द्वारा घटना स्थल पर पहुचकर रेस्क्यू कार्य चालू किया गया
उक्त घटना मे वाहन चालक महिला सडक से लगभ 150मीटर गहरी खाई मे गिरी हुई थी रेस्क्यू टीमों द्वारा सडक तक लाया गया व
108 के माध्यम से जिला अस्पताल भेजा गया जहां डॉक्टरों द्वारा उसे मृत्यु घोषित कर दिया गया।

घटना का विवरण
वाहन सख्या -Uk07FU9979
वाहन चालक – कुशमलता पत्नी राजीवकुमार
उम्र-42 वर्ष
निवासी -अगस्यमुनी
जिला -रुद्रप्रयाग