15.1 C
Dehradun
Sunday, December 14, 2025


Home Blog Page 291

पुनर्वास की मांग कर रहे ग्रामीणों का लिखित आश्वासन पर धरना समाप्त।

0

टिहरी -लम्बे से तिवाड व मरोड़ा गांव के ग्रामीण टीएचडीसी से पुनर्वास की मांग करते हुए 19 दिनों से भागरथी नदी के किनारे धरना दे रहे थे । कहि बार ग्रामीणों ने जनप्रतिनिधियों पर भी आरोप लगाया था कि उनकी लम्बे समय से पुनर्वास की मांग करते आ रहे लेकिन 15 वर्षो से दोनों गांवो का पुनर्वास नही हो पाया है डेम बने हुए लम्बा समय हो गया ओर गांव डूब क्षेत्र की जद होने के बाद भी पुनर्वास नही हो पाया है ।

19 दिनों से चल रहे तिवाड , मरोड़ा गांव के धरने को आखिर जिलाधिकारी टिहरी के सयुक्त बैठक में सकारात्मक लिखित आवश्वसन पर समाप्त किया गया है ।

का तीन धरना जिलाधिकारी से वार्ता व लिखित रूप ग्रामीणों ने लिखित आश्वासन पर किया धरना समाप्त
thdc, पुनर्वास, प्रशासन व ग्रामीणों के बीच हुई वार्ता में जमीन के बदले जमीन पर लिखित सहमति प्रदान की गई ।ग्रामीणों ने जिलाधिकारी डॉ॰ सौरभ गहरवार क़ा विशेष धन्यवाद दिया।

अंकिता की पोस्टमार्टम रिपोर्ट ने खोला मौत क़ा राज,क्या हुआ था मौत से पहले ।

0

ऋषिकेश एम्स में अंकिता भंडारी का पोस्टमार्टम हो गया है।

उत्तराखंड की बेटी अंकिता की मौत क़ा राज पोस्टमार्टम रिपोर्ट ने खोला ऋषिकेश एम्स में हुये pm के बाद अंकिता की मौत के सारे राज खोल दिये हैं।

आपको बता दें ऋषिकेश एम्स में तीन डॉक्टरों के पैनल ने अंकिता का पोस्टमार्टम किया। जिसके बाद रिपोर्ट में साफ दर्शाया गया है की अंकिता की मौत पानी में डूबने से हुई है और मौत से पहले अंकिता के साथ मारपीट भी की गई है अंकिता के बॉडी पर चोट के निशान भी पाए गये हैं

तीन डॉक्टरों के पैनल ने अंकिता का पोस्टमार्टम किया।

अंकिता की प्रोविशनल पीएम रिपोर्ट..
जिसमें मृत्यु से पहले अंकिता के साथ मारपीट की पुष्टि और डूबने को मृत्यु का कारण बताया गया है।

अंकिता का शव बीती देर शाम ऋषिकेश से श्रीनगर पहुंच गया है।

यहां भारी संख्या में पुलिस फोर्स तैनात है। अलकनंदा किनारे अंकिता का अंतिम संस्कार किया जाएगा ।

एसडीएम अजय वीर सिंह ने बताया कि घाट पर दाह संस्कार के इंतजाम कर दिए गए हैं।

प्रदेश के 6 जनपदों में भारी बारिश का अलर्ट।

0

प्रदेश के 6 जनपदों में भारी बारिश का अलर्ट।।

24 घंटे के लिए ऑरेंज अलर्ट किया गया जारी।।

देहरादून, चमोली, टिहरी, पिथौरागढ़, रुद्रप्रयाग, उत्तरकाशी में बहुत भारी बारिश की आशंका।।

मौसम विज्ञान केंद्र के निदेशक विक्रम सिंह ने जारी किया अलर्ट।।

आपदा विभाग से जुड़े सभी अधिकारियों को 24 घंटे अलर्ट रहने के निर्देश।।

मुख्यमंत्री के निर्देश पर ताबड़तोड़ कारवाई, नैनीताल में 5 रिज़ॉर्ट सील

0

मुख्यमंत्री के निर्देश पर ताबड़तोड़ कारवाई, नैनीताल में 5 रिज़ॉर्ट सील

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के निर्देशों पर उत्तराखंड में विभिन्न गेस्ट हाउस और रिज़ॉर्ट पर प्रशासन की ताबड़तोड़ कार्रवाई शुरू हो गई है,

मुख्यमंत्री धामी के निर्देश पर नैनीताल जिले के धानाचुली क्षेत्र में 5 रिजॉर्ट को सील किया गया है,

जिला प्रशासन द्वारा शनिवार को विभिन्न होमस्टे एवं रिज़ॉर्ट की जाँच की गई, तय मानकों में खामियां पाए जाने पर जिलाधिकारी के निर्देशों पर एक ही दिन में 5 रिज़ॉर्ट को सील किया गया है।

गौरतलब है कि पौड़ी के लक्ष्मण झूला में हुई घटना के बाद मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने शुक्रवार देर शाम सभी जिलाधिकारियों को तमाम होटल और रिज़ॉर्ट की स्कूटनी करने के निर्देश दिए थे,

मुख्यमंत्री ने स्पष्ट शब्दों में यह ये निर्देश दिए थे कि यदि किसी भी होमस्टे रिजॉर्ट में किसी प्रकार के खामी पाई जाती है तो उस पर तत्काल कार्रवाई की जाए।

मुख्यमंत्री के निर्देशों के बाद प्रदेश के अन्य जनपदों में भी कार्यवाही जारी है।

मुख्यमंत्री पहले ही स्पष्ट कर चुके हैं कि प्रदेश में माहौल बिगाड़ने वालों को बिल्कुल भी बर्दाश्त नहीं किया जाएगा, भले ही कोई कितनी रसूख़ वाला क्यों ना हो।

ताज़ा मामले में ऋषिकेश लक्ष्मण झूला में अंकिता हत्याकांड के आरोपी रिज़ॉर्ट मालिक की गिरफ़्तारी के बाद मुख्यमंत्री के निर्देश पर रिजॉर्ट को धवस्तीकरण की कार्रवाई कर दी गई।

मुख्यमंत्री या यह संदेश है कि ग़लत करने वाले की जगह सिर्फ़ जेल में है।

अंकिता हत्याकांड मामले में रुद्रप्रयाग में किया प्रदर्शन।

0

कॉलेज के छात्र-छात्राओं ने विरोध-प्रदर्शन करते हुए की दोषियों को फांसी देने की मांग

रुद्रप्रयाग। अंकिता हत्याकांड मामले में आक्रोश की ज्वाला रुद्रप्रयाग में भी सड़कों पर उतर गई है। कॉलेज के छात्र-छात्राओं के साथ ही कई छात्र संगठनों ने मुख्यालय में विरोध प्रदर्शन करते हुए दोषियों को फांसी देने की मांग की है। कहा कि देवभूमि में इस तरह की घटनाएं बेटियों की सुरक्षा पर बडे सवाल खड़े कर रही है। यदि न्याय नहीं मिला तो आंदोलन उग्र किया जाएगा।

एबीवीपी, एनएसयूआई, यूथ कांग्रेस सहित अन्य संगठनों ने की कार्रवाई की मांग
शनिवार को एबीवीपी, एनएसयूआई, यूथ कांग्रेस सहित कई छात्र संगठनों के नेतृत्व में छात्र-छात्राओं ने मुख्यालय में विरोध प्रदर्शन किया। आक्रोशित छात्रों ने नारेबाजी करते हुए दोषियों पर जल्द से जल्द कड़ी और कठोर कार्रवाई की मांग की है। कहा कि बेटियों के साथ इस तरह के जघन्य अपराध करने वालों को फांसी दी जानी चाहिए। प्रदर्शन के दौरान आक्रोशित छात्र-छात्राओं ने पुलिस, राजस्व पुलिस और सरकार की भूमिका भी सवाल खड़े किए। पूर्व छात्र संघ अध्यक्ष संपंन नेगी, एबीवीपी के नीरज कप्रवान ने कहा कि कहा कि प्रदेश में बेटियों के साथ दुराचार कर उनकी हत्या की जा रही है। बाहरी क्षेत्रों से बड़ी संख्या में लोग पहाड़ों में आ रहे हैं, यहां वह क्या कर रहे हैं इस पर किसी का ध्यान नहीं है। गांव-गांव से महिलाओं बहला फुसलाकर भगाया जा रहा है।

आक्रोशित युवा बोले, देवभूमि में बेटियां अपनी सुरक्षा को लेकर चिंतित

कांग्रेस के नगर अध्यक्ष प्रशांत डोभाल ने कहा कि अंकिता की जिस तरह हत्या की गई उससे देवभूमि शर्मशार हो गई है। बेटियां अपनी सुरक्षा के प्रति चिंतित हो गई हैं। एक ओर सरकार बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओं के दावे कर रही है वहीं बेटियों की सुरक्षा की खतरे में है। उन्होंने मामले की सीबीआई जांच की मांग की। आक्रोशित युवाओं ने कहा कि यदि इस मामले में जब तक अंकिता को न्याय नहीं मिला तब तक वह आंदोलन जारी रखेंगे। इस मौके पर छात्र-छात्राओं ने जमकर नारेबाजी कर दोषियों को फांसी देने की मांग की। इस मौके पर बड़ी संख्या में छात्राएं, छात्र एवं छात्र संगठनों के सदस्य मौजूद थे।

भाजपा विधायक रेनू बिष्ट को करना पड़ा जनता के आक्रोश का सामना ।

0

एम्स अस्पताल में अकिंता भण्डारी हत्या मामले में विधायक के खिलाफ लाएंगे नारे ।

ऋषिकेश एम्स में अंकिता भंडारी के पोस्टमार्टम के दौरान मौजूद यमकेश्वर विधायक रेणु बिष्ट का विरोध

विधायक रेणु बिष्ट के विरोध में नारेबाजी करते हुए लोगों ने मौके से भगाया,

रेणु बिष्ट गो बैक के नारे लगे और रेनू बिष्ट मजबूर होकर अपनी गाड़ी से रवाना हो गई,

वही आक्रोशित लोगों ने रेणु बिष्ट के गाड़ी के शीशा भी फोड़ दिया ,अक्रोशित लोगों का आरोप है कि स्थानीय विधायक की भूमिका संदिग्ध है, उन्होंने पीड़ित परिवार का साथ नहीं दिया,

आरोप है कि जांच को प्रभावित करने पहुंची है भाजपा विधायक रेणु बिष्ट।

अंकिता भण्डारी का शव- चीला नहर से 5 दिन बाद हुआ बरामद।

0

अकिता भण्डारी का शव- चीला नहर से 5 दिन बाद हुआ बरामद ।

बहुत खराब स्थिति में है युवती का शव।

परिजनों ने पहचान पाने से किया इनकार।

जबकि पुलिस के अनुसार अंकिता का है शव।

5 दिन तक पानी में रहने के कारण गल और फूल गया है शव।

पीएम के लिए भिजवाया जा रहा है शव।

पीएम के बाद ही शव अंकिता भंडारी के होने की होगी पुष्टि।

*SDRF द्वारा चीला पावर हॉउस से किया गया अंकिता भंडारी का शव बरामद*

विगत 18 सितम्बर 2022 को जनपद पौड़ी गढ़वाल के यमकेश्वर ब्लॉक क्षेत्रांतर्गत गंगा भोगपुर स्थित वन्तरा रिसोर्ट में कार्य करने वाली युवती अंकिता भंडारी, उम्र- 19 वर्ष निवासी- डोभ श्रीकोट, यमकेश्वर ब्लॉक, पौड़ी अचानक लापता हो गयी थी।

उक्त संदर्भ में परिजनों द्वारा दिनाँक 21.09.2022 को राजस्व पुलिस में युवती की गुमशुदगी दर्ज कराई गई थी तत्पश्चात जिलाधिकारी पौड़ी के निर्देशानुसार दिनाँक 22.09.2022 को उक्त मामले को रेगुलर पुलिस को हस्तानांतरित किया गया। युवती लापता होने की घटना का संज्ञान लेते हुए श्री अशोक कुमार, पुलिस महानिदेशक, उत्तराखंड द्वारा पुलिस अधीक्षक, पौड़ी को घटना की त्वरित जांच-पड़ताल के लिए निर्देशित किया गया था।

उक्त संबंध में पुलिस अधीक्षक, पौड़ी द्वारा त्वरित कार्यवाही करते हुए अंकिता के हत्यारोपियों को पकड़ लिया गया। अभियुक्तों द्वारा बताया गया कि उनके द्वारा अंकिता की हत्या कर शव को चीला शक्ति नहर में फेंक दिया गया है।

पुलिस द्वारा घटना के खुलासे के उपरांत DGP उत्तराखण्ड महोदय के दिशानिर्देशन में श्री मणिकांत मिश्रा, सेनानायक SDRF द्वारा ढालवाला में व्यवस्थापित SDRF टीम को शक्ति नहर, चीला पावर हाउस में युवती की सर्चिंग हेतु निर्देशित किया गया।

SDRF रेस्क्यू टीम द्वारा कल से लगातार मौके पर गहन सर्चिंग की जा रही थी साथ ही SDRF डीप डाइवर्स द्वारा भी शक्ति नहर के तल में भी सर्चिंग की जा रही थी।

वही आज प्रातः SDRF रेस्क्यू टीम व डीप डाइवर्स द्वारा पुनः सर्च ऑपरेशन शुरू किया गया। राफ्ट के द्वारा की जा रही सर्चिंग के दौरान SDRF टीम द्वारा चीला पावर हाउस से एक युवती का शव बरामद कर जिला पुलिस को सुपुर्द किया गया है। शिनाख्त हेतु अंकिता भंडारी के परिजनों को सूचित कराया गया । परिजनों द्वारा शव की शिनाख्त कर ली गयी है।

 

अंकिता हत्याकांड में आरोपी के रिसोर्ट पर रातों रात चला सीएम धामी का बुलडोज़र।

0

उत्तराखंड की धामी सरकार ने पहाड़ की बेटी अंकिता भंडारी के हत्यारे भाजपा नेता के बेटे पुलकित आर्य के रिजोर्ट पर बुलडोजर चला कर एक बड़ा संदेश देने का काम किया है। साथ ही इस मामले में जनता का आक्रोश जांच अधिकारी पटवारी विवेक कुमार कांडाखाल को भी ले डूबी। सरकार ने रातों रात विवेक कुमार कांडाखाल को भी निलंबित कर दिया है।

विधानसभा में हुई निरस्त भर्ती वालो विधानसभा अध्यक्ष का किया घेराव ।

0

देहरादून -विधानसभा भर्ती की जांच सामने आने पर 228 पदों पर लगे नियम विरुद्ध लोगो की नियुक्ति को विधानसभा अध्यक्ष ऋतु खंडूरी द्वारा निरस्त कर दिया गया है,

इस दौरान विधानसभा से हटाए गये लोगो के द्वारा अध्यक्ष का घेराव किया गया । कड़ी मशक्कत के बाद विधानसभा अध्यक्ष को विधानसभा से बाहर निकाला गया और उनको उनके आवास पर भेजा गया लेकिन इस दौरान जिन कर्मचारियों की नियुक्तियां रद्द की गई है उन्होंने विधानसभा अध्यक्ष घेराव किया और आंदोलन की चेतावनी दी।

विधान सभा में हुई भर्तियों को निरस्त के निर्णय पर मुख्यमंत्री धामी ने जाहिर की खुशी।

0

भ्रष्टाचार पर प्रहार करना ही हमारी सरकार का लक्ष्य ।

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने विधानसभा अध्यक्ष रितु खंडूरी के द्वारा लिए गए निर्णय पर खुशी जाहिर करते हुए कहा कि जो निर्णय विधानसभा अध्यक्ष ने किया है वह निर्णय सही है और जांच में इसकी पुष्टि भी हुई। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कहा कि उनके द्वारा पूर्व में विधानसभा अध्यक्ष को जांच करने के लिए कहा गया था जिस पर विधानसभा अध्यक्ष ने जांच कमेटी बैठाई थी और आप इन सब बातों को निरस्त करने का काम किया गया है। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कहा कि निकट भविष्य में विधानसभा में भारतीयों को लेकर ऐसा मैकेनिज्म तैयार किया जाएगा जिससे भर्तियां पारदर्शी रूप से करायी जा सके ।