https://fb.watch/n6HPa55M0L/?mibextid=Nif5oz
जोशीमठ:जब से ड्रीम इलेवन शुरू हुआ है हर कोई इंसान शॉटकट तरीके से करोड़पति बनने की चाह रख रहा है करोड़ो की संख्या में खेलने वाला यह खेल सट्टा बाजार जैसा है जिसमे लक चलने पर एक ही व्यक्ति करोड़पति बन पाता है लेकिन करोड़ो की संख्या में लोग ड्रीम इलेवन में भी बरबाद हो गए हैं ।इसी ड्रीम इलेवन की लत ने चमोली निवासी मकान सिंह को चोर बनाया दिया है मकान सिंह पिछले 2-3 सालों से ड्रीम इलेवन खेल कर 2 लाख से अधिक खर्च कर चुका है लत ऐसी की आज वह बाजार से छीना झपटी कर मोबाइल चोरी करते हुए पकड़ा गया ।जोशीमठ पुलिस द्वारा प्राप्त जानकारी के अनुसार कलम सिंह द्वारा जोशीमठ कोतवाली मे सिंहधार नरसिंह मंदिर रोड के पास एक अज्ञात व्यक्ति द्वारा उनकी पत्नी का फोन छीनकर भागने की शिकायत दर्ज कराई। जिसके बाद पुलिस द्वारा टीम गठित कर अज्ञात चोर की तलाश शुरू की गई। मुखबिर की सूचना पर पुलिस ने अज्ञात व्यक्ति को फरकिया पानी के पास गिरफ्तार किया गया। व्यक्ति के पास ने एक मोबाइल बरामद किया गया। पूछताछ करने पर व्यक्ति ने बताया कि वह दो साल से ड्रीम इलेवन मै लगभग दो लाख रुपये लगा चुका हैं। और आगे ड्रीम इलेवन मैं पैसे लगाने के लिए उसके पास पैसे न होने के कारण उसने फोन चुराया। फोन चुराने वाले व्यक्ति को गिरफ्तार कर कोर्ट मे पेश कर जेल भेज दिया है।https://fb.watch/n6HPa55M0L/?mibextid=Nif5oz