13.9 C
Dehradun
Saturday, December 13, 2025


Home Blog Page 171

दुबई में सीएम धामी की उपस्थिति में ₹5450 करोड़ के इनवेस्टमेंट एमओयू साइन

0

दुबई

*दुबई में सीएम धामी की उपस्थिति में ₹5450 करोड़ के इनवेस्टमेंट एमओयू साइन*

*पर्यटन, शिक्षा, इन्फ्रा, रियल एस्टेट से जुड़े समूहों के साथ निवेश करार*

उत्तराखण्ड ग्लोबल इन्वेस्टर समिट 2023 हेतु दुबई में आयोजित रोड शो में उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने विभिन्न उद्योग समूहों के प्रतिनिधियों के साथ बैठक की।

मुख्यमंत्री की उपस्थिति में दुबई में अभी तक विभिन्न उद्योग समूहों के साथ ₹5450 करोड़ के इनवेस्टमेंट एमओयू साइन किए जा चुके हैं।

जबकि कई अन्य उद्योग समूहों के साथ बैठक जारी है। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने सभी उद्योग घरानों को आगामी 8 एवं 9 दिसम्बर माह में देहरादून में आयोजित होने वाले समिट हेतु निमत्रण भी दिया।

इस दौरान मुख्यमंत्री धामी के साथ कैबिनेट मंत्री डा. धनसिंह रावत भी मौजूद हैं।

चर्चित स्टिंग मामले में शिक्षा विभाग के पटल सहायक हुए गिरफ़्तार ।

0

पौड़ी गढ़वाल//चर्चित स्टिंग प्रकरण में पुलिस ने पहली गिरफ्तारी कर ली है, पौड़ी की एसएसपी श्वेता चौबे द्वारा गिरफ्तारी की पुष्टि की गई।शिक्षा विभाग के पटल सहायक दिनेश गैरोला को आखिरकार पुलिस ने अपनी गिरफ्त में ले लिया है।

पौड़ी निवासी आशुतोष नेगी ने पुलिस को शिकायत पत्र सहित स्टिंग का वीडियो दिया था,जिसमें शिक्षा महकमे के अफसर का पैसों का लेन- देन करते हुए देखा गया था।वहीं इस मामले में पटल सहायक सहित पौड़ी के एक तत्कालीन सीईओ और डीईओ को आरोपी बनाया गया था।पुलिस ने इस मामले की जांच सीओ स्तर के अफसर को सौंपी थी।शासन की परमिशन मिलने के बाद पौड़ी कोतवाली में 7 दिसंबर 2022 को पौड़ी के तत्कालीन सीईओ एमएस रावत, तत्कालीन डीईओ माध्यमिक हरेराम यादव और पटल सहायक दिनेश गैरोला के विरुद्ध भ्रष्टाचार अधिनियम में मुकदमा दर्ज कर लिया गया था।इस बीच आरोपियों ने गिरफ्तारी से बचने के लिए उच्च न्यायालय की भी शरण ली थी। लेकिन कोर्ट ने अंतरिम जमानत प्रार्थना पत्र भी खारिज कर दिया गया।कोर्ट ने छह सप्ताह का समय देते हुए कहा कि कोर्ट में सरेंडर करते हुए रेगुलर बेल मांगे।अब पौड़ी पुलिस ने इस चर्चित मामले में पहली गिरफ्तारी शिक्षा विभाग के पटल सहायक दिनेश गैरोला की कर ली है।

17 लाख पार हुई श्री केदारनाथ धाम के दर्शन करने वाले श्रद्धालुओं की संख्या ।

0

17 लाख पार हुई श्री केदारनाथ धाम के दर्शन करने वाले श्रद्धालुओं की संख्या

*बाबा केदारनाथ के कपाट बंद होने में अभी एक महीने का समय है शेष*

*नवरात्रों के शुभ अवसर पर धाम में शुरू हुई सीजन की पहली बर्फबारी, सोमवार को भी धाम में हुई बर्फबारी*

*केदारनाथ धाम में दर्शन करने पहुंच रहे तीर्थयात्रियों की यात्रा को सुगम एवं सुव्यवस्थित बनाने के लिए जिलाधिकारी के निर्देशन में सभी संबंधित विभागों द्वारा सभी व्यवस्थाएं की गई हैं चाक- चौबंद*

प्रदेश में चारधाम यात्रा हर वर्ष नए रिकार्ड बनाती जा रही है। चारधाम यात्रा के महत्वपूर्ण धामों में शामिल 11वें ज्योर्तिलिंग श्री केदारनाथ धाम ने सभी पुराने रिकार्ड तोड़कर सोमवार को नया कीर्तिमान कायम कर लिया है। सोमवार को बाबा केदारनाथ के दर्शन करने वाले श्रद्धालुओं की संख्या 17 लाख के पार पहुंच गई है। धाम के कपाट बंद होने में अभी एक महीने का समय शेष है, ऐसे में उम्मीद की जा रही है कि इस वर्ष केदारनाथ पहुंचने वाले श्रद्धालुओं का आंकड़ा 20 लाख के पार पहुंच सकता है।

श्री केदारनाथ धाम के कपाट श्रद्धालुओं के दर्शनार्थ 25 अप्रैल 2023 को खुल गए थे, मौसम खराब होने के चलते मई के दूसरे सप्ताह से यात्रा ने रफ्तार पकड़ी। बावजूद इसके अब तक यात्रा के 165 दिनों में 17 लाख से ज्यादा भक्त बाबा केदारनाथ के दर्शनों को देश-विदेश से पहुंच चुके हैं। जबकि पिछले वर्ष पूरी यात्रा के दौरान करीब 16 लाख श्रद्धालुओं ने बाबा के दर्शन किए थे। वहीं नवरात्रों के शुभ अवसर पर धाम में बर्फबारी भी शुरू हो गई है। सोमवार को लगातार दूसरे दिन केदारपुरी में बर्फबारी जारी रही एवं आगे भी कुछ दिन मौसम ऐसा रहने की संभावना है। केदारपुरी में हो रही बर्फबारी के दृष्टिगत यात्रियों की सुरक्षा एवं सुविधा के लिए विभिन्न स्थानों पर जिला प्रशासन एवं मंदिर समिति की ओर से विभिन्न स्थानों पर अलाव जलाए जा रहे हैं। केदारनाथ धाम में हो रही बर्फबारी के दृष्टिगत जिला प्रशासन ने केदारनाथ धाम में दर्शन को पहुंच रहे श्रद्धालुओं से अपने साथ पर्याप्त गर्म कपड़े लाने एवं बीमार व्यक्तियों को डाॅक्टर की सलाह के बाद ही यात्रा करने की अपील की है।
जिलाधिकारी डाॅ सौरभ गहरवार के निर्देशन में यात्रा से जुड़े सभी विभाग लगातार यात्रा को सुगम एवं सुव्यस्थित संचालित करने के लिए कार्य कर रहे हैं। यात्रा मार्ग पर बिजली-पानी की आपूर्ति का लगातार ध्यान रखा जा रहा है। वहीं साफ-सफाई के लिए हर 500 मीटर पर एक कर्मचारी तैनात किया गया है। घोड़े- खच्चर एवं डंडी-कंडी से यात्रा करने वाले यात्रियों के लिए प्रशासन की ओर से मानकानुसार दाम तय किए गए हैं। वहीं हैली सेवाएं भी लगातार जारी हैं जिनका संचालन आईआरसीटीसी के माध्यम से हो रहा है। इसके अलावा केदारपुरी को दिव्य एवं भव्य बनाने के लिए प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी के निर्देशन में विकास एवं नवनिर्माण कार्य त्वरित गति से किए जा रहे हैं।

बद्री-केदार मंदिर समिति के कार्यकारी अधिकारी आरसी तिवारी ने अवगत कराया है कि बाबा केदारनाथ धाम के दर्शन करने वाले श्रद्धालुओं की संख्या 17 लाख के पार पहुंच गई है जो अपने आप में एक नया कीर्तिमान है।

जवाहर नवोदय विद्यालय जाखधार की 12वीं छात्रा श्रेया त्रिपाठी का चयन हुआ बैचलर ऑफ बेटनेरी साइंस के लिए।

0

 

रुद्रप्रयाग। हौसले बुलंद कर रास्तो पर चल दे;तुझे तेरा मुकाम मिल जायेगा;
बढ़ कर अकेला तू पहल कर;देख कर तुझको काफिला खुद बन जायेगा।

जनपद रुद्रप्रयाग आज शिक्षा का हब बनते जा रहा है पहाड़ो में पढ़ने वाले बच्चे देश प्रदेश में अपना नाम का परचम लहरवा रहे हैं ।आज की भागम भाग दौड़ में और प्रतिस्पर्द्धा के युग मे हर कोई अपने बच्चों को अच्छी शिक्षा देना चाहते हैं ।
जनपद रुद्रप्रयाग के विकास खण्ड ऊखीमठ के अंतर्गत जवाहर नवोदय विद्यालय में पढ़ाने के लिये हर वर्ष अविभावक अपने पाल्यो को कक्षा 6 व 9 वीं प्रवेश के लिए परीक्षा दिलवाते है।परीक्षा के माध्यम से ही इस विद्यालत मे दाखिला मिलता है।यंहा पढ़ने वाले छात्र छात्राएं प्रतिवर्ष मेडिकल,इंजीनियरिंग, सहित देश विदेश की नामी फर्मो के लिए चयनित होते हैं ।

श्रेया त्रिपाठी ग्राम देवलख चोपड़ा जनपद रुद्रप्रयाग के साधरण परिवार की छात्रा का चयन( बैचलर ऑफ साइंस ) गोविंद बल्लभ पंत कृषि एवं प्रोघोगिक विश्विद्यालय पंत नगर के लिए हुआ है।आज प्रतियोगिता परीक्षाओं के लिए छात्र महंगे महंगे कोचिंग सेंटरों से तैयारियां कर लाखो रुपये खर्च कर रहे है लेकिन श्रेया त्रिपाठी ने स्वाध्याय कर परीक्षा पास कर चयन पाया है ।श्रेया की माता संगीता त्रिपाठी भी सरकारी सेवा में बतौर अध्यापिका सेवारत व पिता मनोज त्रिपाठी अपना स्वयं का व्यवसाय करते है

जवाहर नवोदय विद्यालय जाखधार की छात्रा श्रेया त्रिपाठी ने इस साल नीट परीक्षा के साथ साथ गोविंद बल्लभ पन्त कृषि एवं प्रोधोगिकी विश्वद्यालय पंतनगर में बैचलर ऑफ बेटनेरी साइंस हेतु चयनित हुई है।
श्रेया त्रिपाठी की प्राम्भिक शिक्षा गुरुरामराय पब्लिक स्कूल तिलनी से हुई है और 6 से 12 वीं तक पढ़ाई नवोदय विद्यालय जाखधार से हुई है ।विद्यालय के प्रधानाचार्य कुंदन सिंह दिगारी व शिक्षकों का कहना है श्रेया प्राम्भ से ही बड़ी सुशील व लगनशीलता वाली छात्रा रही है।श्रेया का प्रत्येक टॉपिक पर अच्छी पकड़ रही है ।आज श्रेया का चयन बैचलर ऑफ बेटनेरी साइंस के लिए हुआ है उसके लिए सभी विद्यायल परिवार शिक्षकों ने बधाइयां देते हुए कहा है श्रेया आगे भी योंही तरक्की करते रहो।

5 करोड़ की लागत से होगा सड़कों का डामरीकरण। विधायक भरत चौधरी ने किया सिलगढ क्षेत्र के अंतर्गत जैली मरगावं तैला व सूर्यप्रयाग मुसाढुङ्ग का सड़क डामरीकरण का शुभारंभ।

0

रुद्रप्रयाग: विकासखंड जखोली के सिलगढ पट्टी के अंतर्गत वन टाइम मैन्टेन्स के तहत सूर्यप्रयाग-मूसाढुङ्ग 10 किमी सड़क का ₹1.70 करोड़ एवं राज्य योजना के अंतर्गत जैली मरगांव तैला 5किमी लम्बी सड़क का ₹3.22 करोड़ की लागत से डामरीकरण कार्य का शुभारंभ किया। वही इस अवसर पर उपस्थित विधायक भरत सिंह चौधरी ने कहा कि लंबे समय से सड़को को डामरीकरण करने की मांग स्थानीय जनता द्वारा की जा रही थी। जिनके लिए निरन्तर प्रयासरत थे। अब स्वीकृति मिलने उपरांत डामरीकरण का कार्य शुरू किया गया है।। जनता को आवागमन के लिए बेहतर सड़कें उपलब्ध होगी। उन्होंने कहा कि हमारी सरकार क्षेत्र के विकास के लिए प्रतिबद्ध है, और निरन्तर क्षेत्र में विकासकार्य किये जा रहे है। इस अवसर पर उन्होंने जनसमस्याओं को भी सुना। साथ ही कंडाली में इंद्रासैणी मंदिर परिसर में बहुउद्देश्यीय हाल के 5 लाख की धनराशि एवं तैला में नागराज मंदिर सौंदर्यकरण के लिए ₹ 5 लाख की धनराशि विधायक निधि से स्वीकृत की । इस अवसर पर जिलाध्यक्ष भाजपा श्री वाचस्पति सेमवाल , मण्डल अध्यक्ष श्री यशवीर चौहान , ग्राम प्रधान पूजा देवी ,श्री ओम प्रकाश बहगुणा जी, श्री दरम्यान जखवाल ,श्री भूपेंद्र भण्डारी , श्री दीपक रावत श्री विनोद कण्डारी, श्री सौकार सिंह कैंतुरा , श्री सुरेंद्र चमोली जी, श्री नरेश भट्ट श्रीमती आरती रावत, मेहरबान नेगी, कृपालसिंह पंवार आदि उपस्थित रहे।

कठिन परिश्रम ही सफलता की कुंजी होती है ये साबित कर दिखाया हेमवन्त बहुगुणा ने: स्वप्न जैसी सीडीएस परीक्षा में सफलता हासिल कर किया साकार ।

0

रुद्रप्रयाग : जीवन में कठिन मेहनत करने पर हर मुश्किल आसान हो जाती है. दुनिया के तमाम महान लोगों का स्पष्ट कहना रहा है कि जीवन में किसी भी सफलता को पाने के लिए कठिन परिश्रम ही वह कीमत होती है, जो व्यक्ति को चुकानी पड़ती है. यदि आपके पास यह है तो आप निश्चित रूप से सफल हैं इसे साकार कर दिखाया हैजनपद रुद्रप्रयाग के युवा हेमंत बहुगुणा ने कम समय में कठिन परिश्रम की बदौलत भारतीय इंडियन सैनिक सेवा में सीडीएस परीक्षा मे सफलता हासिल कर अपने गांव सिरसोलिया (कंडाली) सिलगढ़ पट्टी व जखोली ब्लाक का नाम रोशन किया ।बेटे की सफलता जितनी खुशी परिजनों को होती है आज उनसे ज्यादा उस क्षेत्र के लोगो को हो रही है भलेही सिलगढ़ क्षेत्र पहले से ही सैनिक बाहुल्य माना जाता हो ।लेकिन हेमंत की सीडीएस परीक्षा की सफलता से इस क्षेत्र को एक सैनिक अधिकारी मिलने जा रहा है ।हेमंत बहुगुणा की पढ़ाई कक्षा 7 तक अतुल माडल पब्लिक स्कूल तिलवाड़ा, हाई स्कूल इंडियन एकेडमी देहरादून, मास काम दून यूनिवर्सिटी देहरादून से चल रही है ।हेमंत शुरू से ही कुछ अलग करने की चाहत रखता था।जो उसने सीडीएस परीक्षा से सफलता हासिल दिखाई भी है।हेमंत भी आम लोगों की तरह एक सामान्य परिवार से आता है इनके दादा स्व0 श्री गोविंद राम बहुगुणा भी आर्मी में रहे हैं और चाचा रविन्द्र बहुगुणा भरतीय सेना में जे0 सी0ओ0 रैंक पर तैनात है
हेमंत का आर्मी के प्रति रुचि अपने दादा व चाचा को ही देखते हुए आगे बढ़ी है और शुरू से ही सेना अधिकारी बनने की चाहत थी जिसके लिए कड़ी मेहनत कर के हासिल भी कर दिखाई है।हेमंत की सफलता आने वाले समय में उन युवाओं के लिए भी एक उदाहरण बनने जा रही है जो लोग सोचते है कि केवल सिफारिशों पर नोकरी मिलती है लेकिन उच्चे पदों पर जाने के लिए सिफारिश नही कठिन परिश्रम व योग्यता की आवश्यकता होती है तभी आप और हम मुकाम हासिल कर सकते है।हेमन्त ने न केवल नोकरी हासिल की है सीडीएस परीक्षा पास कर हर उस युवा के लिये एक उदाहरण बनकर सामने आए हैं जिनकी चाहत सेना में अधिकारी बनने की हो ,और किसी प्रकार की उच्ची पोंछ न हो वह भी हेमन्त जैसे कठिन मेहनत कर सफलता हासिल कर सकता है।
हेमन्त बहुगुणा का परिवार हमेशा ही सामाजिक कार्यो में अग्रणीय रहता है इनके पिता श्री ओम प्रकाश बहुगुणा जिले के वरिष्ठ पत्रकार के साथ साथ समाज की ज्वलन्त समस्याओं को पिछले 20 वर्षों से उठाकर उनका समाधान करते आ रहे है और अपना राजनीतिक सफर ग्राम प्रधान से लेकर आज जिले में भाजपा के वरिष्ठ पदाधिकारियों में सुमार हुए है।हेमंत की माता श्रीमति निर्मला बहुगुणा भी हमेशा सामाजिक कार्यकलापों में आगे रहती है और कंडाली क्षेत्र पंचायत सदस्य के रूप में दो बार निर्वाचित हुए है जिसमे 2008 में उन्हें निर्विरोध भी चुना गया है।आज हेमंत बहुगुणा ने अपने कड़ी मेहनत से जो सफलता हासिल की है अपने परिवार जनों की दस गुना खुशी बढ़ाकर उनके सपने को साकार किया है ।आज आपकी सफलता पर जनपद का हर युवा ,महिला,बुजुर्ग को बधाई दे कर मां भारती की सेवा करने का शुभाशीष दे रहे है ताकि आने वाले अन्य युवा भी आप से प्रेणा ले कर आगे बढे।अपने प्रदेश व क्षेत्र का नाम रोशन करे।

बिड़ला परिसर श्रीनगर में सुधांशु अध्यक्ष व आंचल बनी महासचिव ,बिडला परिसर में देर सांय जारी हुआ परिणाम ।

0

श्रीनगर। हेमवती नंदन बहुगुणा गढ़वाल केंद्रीय विवि के बिड़ला परिसर में अध्यक्ष पद पर जय हो ग्रुप के सुधांंशु थपलियाल ने जीत दर्ज की है। महासचिव पद पर एन एसयूसीआई की आंचल राणा ने विजय प्राप्त की।उपाध्यक्ष पद पर छात्रम के रूपेश नेगी जीत दर्ज की। बिड़ला परिसर छात्रसंघ चुनाव के लिए शनिवार को मतदान प्रक्रिया संपन्न होने के बाद देर शाम मुख्य चुनाव अधिकारी प्रो. ओके बेलवाल ने चुनाव परिणाम की घोषणा की। 6824 मतदाता छात्रों में से छात्रों ने मतदान किया। अध्यक्ष पद पर सुधांंशु थपलियाल ने 262 मतों से जीत दर्ज की। उन्हें 1266 मत मिले, जबकि एबीवीपी से बागी दीपक चौधरी ने 1004 मत प्राप्त किए। वहीं एबीवीपी 987 मत प्राप्त कर तीसरे स्थान प्राप्त किया। उपाध्यक्ष पद पर छात्रम् के रूपेश नेगी ने 104 मतों से विजयी रहे। रूपेश को 1668 मत प्राप्त हुए। जबकि अपने निकटतम प्रतिद्वंद्वी आइसा की प्रियंका को 1564 मत मिले। महासचिव पद पर एनएसयूआई की आंचल राणा 912 मतों से विजयी रहे। उन्हें 2000 मत प्राप्त हुए जबकि उनके विपक्ष पर उठे आर्यन छात्र संगठन के आकाश रतूडी को 1088 मत मिले। सह-सचिव पद पर एबीवीपी के आदर्श चौधरी 265 मतों से विजयी रहें। उन्हें 1537 मत प्राप्त हुए जबकि उनके प्रतिद्वंद्वी जय हो के अखिलेश कुमार को 1272 मत मिले। कोषाध्यक्ष पद पर स्वामी मैखुरी, विश्वविद्यालय प्रतिनिधि (यूआर) पद पर चैतन्य कुकरेती और कार्यकारिणी सदस्य छात्रा में शिवांगी निर्विरोध चुने गये।

तिलवाड़ा रामपुर में टैम्पो ट्रैवलर से टकराई बाइक,युवक की मौत, युवती गम्भीर रूप से घायल।

0

केदारनाथ राष्ट्रीय राजमार्ग पर रामपुर तिलवाड़ा के समीप शनिवार शाम लगभग 4.41 पर एक बाइक दुर्घटनाग्रस्त हो गई। जिसमें बाइक सवार युवा की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई। जबकि बाइक में बैठी युवती को गंभीर चोटे आई है।स्थानीय लोगों की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंच चुकी है।

प्राप्त जानकारी के अनुसार आज शनिवार की सांय 4.41 बजे एक दोपहिया वाहन संख्या UkO7 bh 0465 रुद्रप्रयाग गौरीकुंड राष्ट्रीय राजमार्ग पर रूद्रप्रयाग की ओर आ रहा था।स्थानीय लोगों का कहना है बाइक सवार तीव्र गति से आ रहा था कि तिलवाड़ा रामपुर के समीप मोड़ पर वह नियत्रंण खो बैठा और सामने से आ रहे टैम्पो ट्रैवलर वाहन से टकरा गया। बाईक सवार युवक के सिर में गम्भीर चोट लगने से उसकी मौके पर ही मृत्यु हो गई। सूचना मिलते ही अगस्त्य मुनि थाना पुलिस मौके पर पहुँची और मृतक की पहचान में जुट गई है।

युवक चोपता क्षेत्र का बताया जा रहा वही युवती तैला गांव की बताई जा रही है । युवती के परिजन उसे जिला चिकित्सालय रुद्रप्रयाग ले गए है, जहाँ उसकी हालत गंभीर बताई जा रही है।

केदारनाथ यात्रा के लिए हैलीकॉप्टर टिकट दिलाने के नाम पर कालाबाजारी व ठगी करने वाले 03 अभियुक्तों को रुद्रप्रयाग पुलिस ने किया गिरफ्तार।

0

रुद्रप्रयाग: केदारनाथ धाम की  यात्रा अवधि में हैलीकॉप्टर टिकटों के नाम पर ठगी करने वाले ठग निरन्तर सक्रिय हैं। इस बार की यात्रा के प्रारम्भ होने से पहले व समय-समय पर पुलिस के स्तर से आम जनमानस व यात्रा पर आने वाले लोगों को हैलीकॉप्टर टिकटों के नाम से होने वाली ठगी से सतर्क रहने हेतु निरन्तर जागरुक किया जाता रहा है। लेकिन कम समय में ही जनपद के गुप्तकाशी, फाटा आदि स्थानों से संचालित होने वाली हैली सेवाओं के माध्यम से केदारनाथ धाम पहुंचने की उम्मीद रखे लोगों को न केवल साइबर ठग बल्कि मैनुअल तरीके से भी लोग ठगने में लगे हुए हैं। इस प्रकार की ठगी के कुछ मामलों में लोग शर्म के मारे सामने नहीं आते और कुछ इसे अपनी नियति मान बैठते हैं। ठगी के शिकार हुए जो लोग पुलिस के पास आते हैं, पुलिस के स्तर से अपेक्षित आवश्यक कार्यवाही कर उनकी मदद की जाती है।

गुजरात से केदारनाथ धाम यात्रा हेतु आये श्रद्धालु श्री नतेश गंभीर सिंह पडियार, पुत्र श्री गम्भीर सिंह पडियार निवासी सडक फलिया, वाकल तालुका, वलसाड जिला वलसाड, गुजरात ने थाना गुप्तकाशी पर लिखित में शिकायत दी गयी कि सैनिक होटल धानी (फाटा) के संचालक करन भरत चन्द्रानी ने उनके सहित कुल 6 लोगों को हैली टिकट उपलब्ध कराने के नाम पर हैलीकॉप्टर टिकटों के मूल्य के अतिरिक्त ₹ 50,000 लिये गये। जब ये लोग फाटा हैलीपैड पर पहुंचे। इन्होनें वहाॅ पर टिकटों के ₹ 35130 रुपये जमा किये गये, जब उनको दी गयी टिकट में लिखे नाम एवं इनके द्वारा दी गयी इनके आईडी को हैलीपैड स्टाफ ने चेक किया गया तो नाम व आईडी मिस मैच होने पर इनका टिकट कैन्सीलेशन चार्ज कट करके इनको ₹ 33006 रुपये वापस किये गये। टिकट उपलब्ध कराने वाले व्यक्ति ने इनको गोलमोल जवाब देते हुए इनके दिये गये पैसों के सम्बन्ध में टालमटोल की गयी। जिस पर इनके द्वारा करन भरत चन्द्रानी के विरुद्ध थाना गुप्तकाशी पर शिकायत की गयी।
थाना गुप्तकाशी पुलिस द्वारा इस मामले में ठगी किये जाने सम्बन्धी अभियोग पंजीकृत कर विवेचना प्रचलित की गयी। पुलिस द्वारा विवेचना के दौरान अभियोग के नामजद अभियुक्त करन भरत चन्द्रानी सहित 02 अन्य व्यक्तियों को गिरफ्तार किया गया है। इनके द्वारा इस मामले में पीड़ित पक्ष से टिकटों के वास्तविक मूल्य से अधिक की धनराशि लेकर दूसरे लोगों के नाम पर बनी टिकट इनको उपलब्ध कराते हुए इनके साथ ठगी की गयी।
इन गिरफ्तार 03 अभियुक्तों करन भरत चन्द्रानी निवासी 401 लेक व्यू 02 रायल पाम्स गोरे गॉंव, ईस्ट मुम्बई हाल संचालक सैनिक होटल धानी (फाटा)
2. सोनू उर्फ अमित ओबेराय पुत्र श्री सुन्दर लाल निवासी निवासी डीएसपी चौक, नियर पेट्रोल पंप बडोवाला, देहरादून।
3. संतोष दुखरण पाण्डे पुत्र श्री दुखरन पाण्डे, निवासी 46 डी, अश्विन नगर, दिवानमान, डी0जी0 वसई रोड़ वेस्ट थाना मानिकपुर उमेले पालघर, महाराष्ट्र को मा0 न्यायालय में पेश करने के उपरान्त न्यायिक हिरासत में भेजा गया।जनपद रुद्रप्रयाग पुलिस की केदारनाथ धाम यात्रा पर आ रहे श्रद्धालुओं से अपील है कि वे अधिकृत वेबसाइट से ही अपनी केदारनाथ यात्रा की टिकट बुक करें, साइबर ठग व मैनुअल प्रकार से ठगी करने वालों से बचकर रहें।

Gaming Laptops starting INR 44990 – Extra savings of upto 17000 on SBI Credit Cards
 

 

फ़िल्म अभिनेत्री रानी मुखर्जी ने किए बाबा केदारनाथ के दर्शन

0

फिल्म अभिनेत्री रानी मुखर्जी ने आज प्रात: केदारनाथ धाम पहुंची। भगवान केदारनाथ के दर्शन किये और मंदिर में पूजा-अर्चना की।
इस अवसर पर श्री बदरीनाथ- केदारनाथ मंदिर समिति (बीकेटीसी) ने उनका स्वागत किया तथा भगवान केदारनाथ का प्रसाद भेंट किया।