रुद्रप्रयाग – विश्व विख्यात केदारनाथ धाम की यात्रा दिनों अपने चरम पर है. ऐसे में यात्रा पड़ावों में चोर भी सक्रिय हो गए हैं. ये चोर लाइन में लगे यात्रियों और यात्रा पड़ावों में लगे टेंटों को ब्लेड से काटकर मोबाइल चोरी कर रहे हैं. मोबाइल चोरी की घटनाओं पर पुलिस भी अंकुश लगाने में नाकाम साबित हो रही है. यात्रा पड़ावों में हो रही चोरी की घटनाओं से देवभूमि भी शर्मशार हो रही है.बता दें कि केदारनाथ यात्रा के शुरूआती पड़ाव से ही चोर तीर्थयात्रियों को लूटना शुरू कर रहे हैं. यात्रा पड़ाव के सोनप्रयाग में शटल सेवा वाहन को लेकर तीर्थयात्रियों की लंबी कतार लगी रहती है. जबकि, यहीं से यात्रियों को केदारनाथ धाम के लिए छोड़ा जाता है. यहां पर पुलिस का बैरियर भी लगा है. साथ ही यहीं पर यात्रियों के रजिस्ट्रेशन भी होते हैं. ऐसे में चोर केदारनाथ यात्रा के अहम पड़ाव सोनप्रयाग से ही मोबाइल चोरी की घटनाओं को अंजाम दे रहे हैं.
बताया ये भी जा रहा है कि केदारनाथ यात्रा के शुरू होने से अब तक यात्रियों के सैकड़ों मोबाइल चोरी हो गए हैं. जिनकी शिकायतें राजस्व उप निरीक्षक से लेकर पुलिस से की गई है, लेकिन राजस्व विभाग और पुलिस प्रशासन यात्रियों के मोबाइल ढूंढने में लापरवाही दिखा रहा है. जिस कारण मोबाइल चोर सक्रिय होकर घूम रहे हैं.
यात्रा पड़ाव के सोनप्रयाग से लेकर केदारनाथ धाम तक मोबाइल चोर सक्रिय होकर घूम रहे हैं, जिन पर पुलिस की कोई नजर नहीं है. ऐसे में ये बेस कैंप, छानी कैंप और केदारनाथ धाम में टेंट लगाकर रोजगार कर रहे टेंट संचालकों के टेंटों में रात्रि के समय यात्रियों के मोबाइल चोरी कर रहे हैं.
केदारनाथ में जीएमवीएन के स्वागत मैनेजर एमएस फर्स्वाण ने बताया कि केदारनाथ यात्रा पड़ावों में मोबाइल चोर सिरदर्द बने हुए हैं. ये चोर रात के समय टेंटों को ब्लेड से काटकर मोबाइल चोरी कर रहे हैं।
केदारनाथ धाम में प्राइवेट टेंटों को काटकर चोरों ने फोन चोरी किए. जबकि, ललित राम दास महाराज के आश्रम में भी मोबाइल चोरी की घटनाएं सामने आई हैं. केदारनाथ धाम में आपदा के बाद से रह रहे बाबा ललित राम दास महाराज ने बताया कि इस प्रकार के अनैतिक कार्य से पूरी देवभूमि बदनाम हो रही है. चोरी की घटना की शिकायत राजस्व उप निरीक्षक केदारनाथ से की गई है.
वहीं पुलिस अधीक्षक, रुद्रप्रयाग विशाखा भदाणे ने कहा कि
केदारनाथ यात्रा पड़ावों में मोबाइल चोरी की शिकायत पर त्वरित एक्शन लेकर चोरी हुए मोबाइलों की ढूंढखोज की जा रही है. साथ ही चोरों को भी पकड़ने का प्रयास किया जा रहा है।
केदारनाथ यात्रा में चोर गिरोह भी हो रखा सक्रिय ।
मुख्य सचिव डॉ. एस.एस. संधु ने सचिवालय में विभिन्न विभागों द्वारा नाबार्ड से ऋण के लक्ष्यों के सम्बन्ध में समीक्षा की।
देहरादून
मुख्य सचिव डॉ. एस.एस. संधु ने सचिवालय में विभिन्न विभागों द्वारा नाबार्ड से ऋण के लक्ष्यों के सम्बन्ध में समीक्षा की।
मुख्य सचिव ने कहा कि स्वीकृत प्रस्तावों के सापेक्ष विभागों द्वारा डिस्बर्शमेंट की प्रगति संतोषजनक नहीं है।
सभी विभागों को इसमें तेजी लाने की आवश्यकता है।
मुख्य सचिव ने नाबार्ड को भी प्रस्तावों की स्वीकृति में तेजी लाने के निर्देश दिए।
मुख्य सचिव ने सभी विभागों के सचिवों एवं विभागाध्यक्षों को ऋण वितरण एवं अदायगियों में तेजी लाने के लिए साप्ताहिक समीक्षाएं किए जाने के निर्देश दिए।
उन्होंने कहा कि विभागों को वितरण और अदायगियों में आ रही समस्याओं का निवारण कर शीघ्र कार्यों को पूर्ण किया जाए।
उन्होंने विभागीय सचिवों को आरआईडीएफ के अंतर्गत प्रस्तावों को विभागीय कैलेंडर से जोड़ते हुए स्वीकृति से लेकर डिस्बर्शमेंट तक निर्धारित समयसीमा में पूर्ण कराया जाए।
उन्होंने प्रोजेक्ट कम्प्लीशन रिपोर्ट्स भी शीघ्र जमा कराए जाने के भी निर्देश दिए।
मुख्य सचिव ने कहा कि अच्छे प्रस्ताव लगातार तैयार कर प्रस्ताव वित्त को भेजे जाने के साथ ही डीपीआर नाबार्ड को भी भेज दी जाए, ताकि समय पर नाबार्ड की भी संस्तुति मिल सके।
उन्होंने प्रत्येक सप्ताह और पाक्षिक रूप से प्रस्तावों की लगातार मॉनिटरिंग किए जाने के निर्देश दिए।
उन्होंने पीएम गति शक्ति उत्तराखण्ड पोर्टल पर भी लगातार अपडेट किए जाने के निर्देश दिए।
बैठक में सचिव दिलीप जावलकर ने बताया कि नाबार्ड से लिए जाने वाले 1090 करोड़ के ऋण के लक्ष्य के सापेक्ष विभागों ने 907.93 करोड़ के प्रस्ताव नाबार्ड को भेज दिए हैं, नाबार्ड ने 501.20 करोड़ के प्रस्ताव को स्वीकृति दे दी है। शेष प्रस्तावों का परीक्षण प्रगति पर है।
उन्होंने बताया कि 900 करोड़ के डिस्बर्शमेंट के लक्ष्य के सापेक्ष अभी तक विभागों द्वारा मात्र 273.82 करोड़ का डिस्बर्शमेंट किया गया है।
फर्जी रजिस्ट्री घोटाले के मुख्य आरोपी केपी सिंह की जेल में मौत ।
- बिग ब्रेकिंग
फर्जी रजिस्ट्री घोटाले के मुख्य आरोपी की जेल में मौत
केपी सिंह ने सहारनपुर जेल में ली आखिरी सांसे
फर्जी रजिस्ट्री में करोड़ों रुपए का हुआ था घोटाला
केपी सिंह के पास घोटाला संबंधित थी कई जानकारी
दून पुलिस ने की केपी सिंह की मौत की पुष्टि
हृदय रुकने के कारण हुई मौत
केपी सिंह सहारनपुर में रखे देहरादून के रिकॉर्ड में अधिवक्ता विरमानी व इमरान के साथ मिलकर करता था घपला
वकील विरमानी व इमरान समेटेक दर्जन से अधिक लोगों के साथ है जेल में बंद
केपी सिंह की पत्नी भी जेल में है बंद
सफेदपोश के नाम आने से पहले मुख्य आरोपी की मौत बनी सनसनी
आज की बड़ी खबर ,48 खनन पट्टों को लेकर निकल गए टेंडर पर हाईकोर्ट ने दिए निर्देश,
नैनीताल
नैनीताल हाई कोर्ट से आज की बड़ी खबर,
खनन विभाग के आदेश को लेकर हाई कोर्ट का बड़ा निर्णय,
48 खनन पट्टों को लेकर निकल गए टेंडर पर हाईकोर्ट ने दिए निर्देश,
हाई कोर्ट के द्वारा खनन पट्टों की टेंडर प्रक्रिया को निरस्त करने के दिए गए आदेश,
खनन विभाग के द्वारा 48 पट्टों पर निकल गए थे खनन के लिए टेंडर,
खनन विभाग के इस आदेश को दी गई थी हाई कोर्ट में चुनौती,
कोर्ट ने कहा इस मामले में पर्यावरणीय प्रभाव कि नहीं ली गई थी अनुमति,
मामले में अगले सनी 27 दिसंबर को होगी,
पहाड़ो में जंगली जानवरों के हमले नही हो रहे है कम,देवप्रयाग में 56 वर्षीय महिला पर भालू ने किया हमला।
भालू के हमले के घायल महिला को दिया तत्परता से ट्रीटमेंट
न्यूरो संबंधी केस को देखते हुए महिला को किया एयर लिफ्ट
विधायक विनोद कंडारी ने हेलीकाप्टर की व्यवस्था कर महिला को पहुंचा एम्स ऋषिकेश
श्रीनगर गढ़वाल.
उत्तराखंड के देवप्रयाग विधानसभा स्थित हिंडोलाखाल क्षेत्र के बिटूला गांव की 56 वर्षीय महिला सुधा देवी उम्र 56 साल पर भालू ने हमला कर दिया, भालू ने महिला के सिर से लेकर गर्दन के पास गंभीर रूप से नोंच लिया. परिजन व कीर्तिनगर प्रशासन किसी तरह से महिला को बेस चिकित्सालय लाए, जहां बेस अस्पताल के सर्जरी विभाग के डॉक्टर हरि सिंह ने तत्काल महिला का ट्रटीमेंट किया। 50 से अधिक टांगे महिला पर लगाये गये है। महिला की हालत स्थिर करने के बाद न्यूरो संबंधी केस को देखते हुए परिजन एम्स ऋषिकेश के लिए ले गये। विधायक विनोद कंडारी ने महिला को तत्काल इलाज मिले इसके लिए एयर लिफ्ट की व्यवस्था कराई और महिला को एम्स ऋषिकेश में पहुंचकर भर्ती कराया। परिजनों ने बेस चिकित्सालय के डॉक्टरों द्वारा तत्काल इलाज करने तथा विधायक विनोद कंडारी द्वारा एयरलिफ्ट की व्यवस्था करने पर आभार जताया।
बेस अस्पताल पहुंचने पर चिकित्सा अधीक्षक डॉ. अजेय विक्रम सिंह ने भी इमरजेंसी विभाग में पहुंचकर मरीज को दी जानी वाली जरूरी आवश्यकता को तत्काल पूरा कराया। सर्जरी विभाग के असिस्टेंट प्रोफेसर डॉ. हरि सिंह ने बताया कि महिला के सिर से पूरी खाल उतरी हुई थी, जबकि आंख पर गहरे घाव तथा गले तक नोंचा गया था, जिस पर तत्काल ट्रीटमेंट दिया गया। 50 से अधिक टांगे लगाये गये। जबकि महिला के छाती पर भी भालू ने घाव किये थे। महिला पहले से बेहतर होने पर न्यूरो सर्जन की आवश्यकता को देखते हुए परिजन एम्स ऋषिकेश ले गये। एम्बुलेंस से देर होने पर मनमोहन सिंह ने एयरलिफ्ट कराने की बात कहने पर भाजपा जिला मंत्री नरेन्द्र कुंवर ने विधायक विनोद कंडारी से बात कर जल्द एयरलिफ्ट की कार्यवाही हो पायी।
हिंडोलाखाल क्षेत्र की महिला पर भालू के हमले की खबर लगते ही विधायक विनोद कंडारी ने महिला को एम्स ऋषिकेश के लिए हेलीकाप्टर की व्यवस्था कराई और हेलीकाप्टर आने पर महिला को स्वीत जीवीके हेलीपेड से एयरलिफ्ट कराकर एम्स ऋषिकेश ले जाया गया। विधायक विनोद कंडारी ने कहा कि हेलीकाप्टर की सेवा उपलब्ध कराने के लिए सीएम पुष्कर सिंह धामी सहित तमाम अधिकारियों का आभार प्रकट किया। जबकि महिला को तत्काल अस्पताल पहुंचाने पर कीर्तिनगर एसडीएम सहित महिला को तत्काल उपचार देने वाले बेस चिकित्सालय के डॉक्टरों का आभार प्रकट किया। महिला के पति सोहन लाल रतूड़ी ने बताया कि सुबह साढ़े दस बजे के करीब जंगल में बकरियों के साथ गयी थी, तो इसी दौरान भालू ने हमला किया था, आस-पास के लोगों द्वारा हल्ला करने पर भालू फरार हुआ। उन्होंने श्रीनगर बेस अस्पताल के डॉक्टरों द्वारा तत्काल उपचार देकर खतरे से उभारने पर आभार प्रकट किया। जबकि विधायक विनोद कंडारी द्वारा हेलीकाप्टर की सुविधा कराने तथा एम्स में मौके पर मौजूद रहकर उपचार की कार्यवाही करने पर आभार प्रकट किया।
चतुर्थ केदार भगवान रुद्रनाथ के शीतकालीन कपाट विधि विधान के साथ हुए बंद।
गोपेश्वर। पंचकेदार भगवान रुद्रनाथ के कपाट विधि विधान से शीतकाल के लिए बंद कर दिए गए हैं। भगवान रुद्रनाथ की जयकारों के साथ उत्सव डोली गोपीनाथ मंदिर के लिए रवाना हुई। बीते दो दिनों से हुई बर्फबारी के बाद आज धूप खिली है जिससे धाम में मौसम सुहाना बना हुआ है। वहीं श्रद्धालुओं को भी मौसम की दुश्वारियों का सामना नहीं करना पड़ा।
शीतकालीन गद्दी स्थल गोपीनाथ मंदिर पहुंचेगी
बुधवार को उच्च हिमालय में स्थित चतुर्थ केदार रुद्रनाथ के कपाट विधि विधान से सुबह 8:00 बजे शीतकाल के लिए बंद किए गए। सुबह कपाट बंद होने के बाद बाबा की उत्सव डोली यात्रा ने रात्रि विश्राम के लिए मोली खर्क के लिए प्रस्थान किया। 19 अक्टूबर को डोली सगर गांव होते हुए गंगोल गांव और 20 अक्टूबर को शीतकालीन गद्दी स्थल गोपीनाथ मंदिर पहुंचेगी।
चतुर्थ केदार रुद्रनाथ धाम की यात्रा सबसे दुर्गम मानी जाती है
चमोली जिले में समुद्रतल से 11,808 फीट की ऊंचाई पर स्थित चतुर्थ केदार रुद्रनाथ धाम की यात्रा सबसे दुर्गम मानी जाती है। यहां पहुंचने के लिए सगर गांव से 19 किमी की दूरी पैदल तय करनी पड़ती है। सगर जिला मुख्यालय गोपेश्वर से तीन किमी की दूरी पर है।
अगले माह बंद हो जाएंगे चारों धामों के कपाट
वहींं 24 अक्तूबर को दशहरा के दिन बदरीनाथ धाम के कपाट बंद करने के शुभ मुहूर्त की घोषणा की जाएगी। जबकि 15 नवंबर को भैया दूज के दिन केदारनाथ धाम और यमुनोत्री धाम के कपाट बंद होंगे। गंगोत्री मंदिर समिति ने 14 नवंबर को गंगोत्री धाम के कपाट बंद करने की तिथि तय कर दी है।
विधायक भरत चौधरी ने किया ₹7.15 करोड़ की लागत से सड़कों के डामरीकरण के कार्यों का शुभारंभ। राज्य योजना के तहत स्वीकृत 3 सड़क मार्गों का होगा डामरीकरण।
रुद्रप्रयाग//
जखोली विकास खण्ड में राज्य योजना के तहत स्वीकृत 3 मोटर मार्गों के डामरीकरण का शुभारंभ स्थानीय विधायक भरत सिंह चौधरी व जिला पंचायत अध्यक्ष अमरदेई शाह के द्वारा किया गया। जिसमें भरदार क्षेत्र में क्वीलाखाल-तलपण्डेरा 5 किमी लम्बी सड़क का ₹2.74 करोड़ की लागत से डामरीकरण होगा। तथा लस्या पट्टी में आश्रम घरदा मखेत 2.20 किमी लम्बी सड़क का 2.22 करोड़ की लागत से एवं आश्रम से राजकीय महाविद्यालय जखोली 3.25 किमी लम्बी सड़क का 2.17 करोड़ की लागत से डामरीकरण के कार्य किये जाएंगे। लंबे समय से स्थानीय जनता द्वारा सड़कों के डामरीकरण की मांग की जा रही थी। सड़कों के डामरीकरण के शुभारंभ के अवसर पर स्थानीय जनता द्वारा विधायक भरत चौधरी का फूल-मालाओं के साथ स्वागत किया। एवं स्थानीय जनता व जनप्रतिनिधियों ने उनका अभिवादन करते हुए सड़क डामरीकरण के लिए धन्यवाद ज्ञापित किया। वही सड़क डामरीकरण के शुभारंभ के अवसर पर उपस्थित विधायक भरत चौधरी ने जनता को बधाई देते हुए कहा कि जनता की जो अपेक्षा और उम्मीद उनसे की गई थी उसको पूरा किया गया। उन्होंने कहा कि भाजपा की सरकार हमेशा क्षेत्र के विकास के लिये समर्पित रही है। आज निरन्तर क्षेत्र में विकास कार्य संचालित हो रहे है। उन्होंने कहा कि जो सड़कें डामरीकरण से वंचित रह गई है, उनका भी शीघ्र डामरीकरण किया जाएगा। अवसर पर उन्होंने जनता की समस्याओं को भी सुना एवं उनका समाधान करने के लिए भी आश्वस्त किया। कार्यक्रम में उपस्थित जिला पंचायत अध्यक्ष श्रीमती अमरदेई शाह द्वारा सड़कों डामरीकरण शुभारंभ के लिए विधायक भरत सिंह चौधरी का धन्यवाद ज्ञापित करते हुए स्थानीय जनता को बधाई दी। एवं उन्होंने कहा कि जिले में ट्रिपल इंजन की सरकार कार्य कर रही और पूरे क्षेत्र में त्वरित गति से विकास कार्य संचालित हो रहे है।
कार्यक्रम में उपस्थित क्षेत्र पंचायत सदस्य ललूड़ी भूपेन्द्र भण्डारी द्वारा उपस्थित सभी अथितियों का आभार व्यक्त करते विधायक भरत सिंह चौधरी के सम्मुख अपने क्षेत्र की जनता की समस्याओं को रखा गया जिसमें महाविद्यालय- ललूड़ी सड़क का ग्राम पंचायत देवल काश्तकारों को मुआवाजा दिलाने जिलापंचायत अध्यक्ष अमरदेई शाह से ललूड़ी ग्राम सभा की मसाण सौड़ तोक तक सड़क निर्माण को जिला योजना में रखे जाने सहित महाविद्यालय के छात्र/ छात्राओं की माँग पर उन्होंने अपनी क्षेत्र पंचायत निधि से 3 लाख रुपये महाविद्यालय गेट निर्माण हेतु देने की घोषणा की गई
दुबई में सीएम धामी की उपस्थिति में ₹11925 करोड़ के इनवेस्टमेंट एमओयू साइन।
*दुबई में सीएम धामी की उपस्थिति में ₹11925 करोड़ के इनवेस्टमेंट एमओयू साइन*
*पर्यटन, शिक्षा, इन्फ्रा, रियल एस्टेट, स्वास्थ्य, मसाले, एरोमा आदि से जुड़े समूहों के साथ निवेश करार*
दुबई। उत्तराखण्ड ग्लोबल इन्वेस्टर समिट 2023 हेतु दुबई में आयोजित रोड शो में मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने मंगलवार को विभिन्न उद्योग समूहों के प्रतिनिधियों के साथ बैठक की। मुख्यमंत्री की उपस्थिति में दुबई में पहले दिन विभिन्न उद्योग समूहों के साथ ₹11925 करोड़ के इनवेस्टमेंट एमओयू साइन किए जा चुके हैं। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने सभी उद्योग घरानों को आगामी 8 एवं 9 दिसम्बर माह में देहरादून में आयोजित होने वाले समिट हेतु निमत्रण भी दिया। इस दौरान मुख्यमंत्री श्री धामी के साथ कैबिनेट मंत्री डा. धनसिंह रावत भी मौजूद हैं।
आज उत्तराखण्ड सरकार एवं विभिन्न उद्योग समूहों के साथ इनवेस्टमेंट एमओयू साइन किए गए। जिनमें पर्यटन, शिक्षा, इन्फ्रा, रियल एस्टेट, स्वास्थ्य, मसाले, एरोमा आदि से जुड़े समूहों के साथ निवेश करार किए गए। पहले सत्र में 5450 करोड़ के जबकि दूसरे सत्र में 6475 करोड़ के एमओयू किए गए हैं।
सर बायेटेक एवं हयात इंडिया के साथ 2 हजार करोड़, कार्मिला न्यूट्रीशन टेक्नोलॉजी ग्रुप के साथ फार्मा प्रोडक्शन हेतु 950 करोड़, जीटीसी ग्रुप के साथ 800 करोड़, फ्लो कॉग्लोमिरेट समूह के साथ रियल एस्टेट, इन्फ्रा एवं पर्यटन के क्षेत्र में निवेश हेतु 500 करोड़ का एमओयू, एक्सले ग्रुप के साथ मैनीफ्रेक्चिरिंग सेक्टर हेतु 700 करोड़, शरफ लॉजिस्टिक के साथ 500 करोड के इन्वेस्टमेंट एमओयू साइन किए जा चुके हैं।
इसके साथ ही माई परफ्यूम के साथ एरोमा में 250 करोड़, द ब्रिस्टल होटल के साथ 300 करोड़, खमास हॉस्पिटैलिटी 2000 करोड़, कांसेप्ट ब्रांड (रिटेल स्टोर) 500 करोड़, अरब एंड इंडिया स्पाइसेज के साथ (स्पाइस हब) 50 करोड़, मेडी क्यू (हेल्थ केयर) 250 करोड़, हार्ट ट्रेवल्स 1000 करोड़, नीलगिरी ट्रेडिंग 25 करोड़, टीएमसी शिपिंग 100 करोड़ और रामी होटल्स के साथ 2000 करोड़ के एमओयू किए गए हैं।
सूर्यप्रयाग मुसाढुग मोटर मार्ग पर विभागीय अधिकारियों की मिलीभगत से सड़क की नाली निर्माण में रेता बजरी व सीमेंट की जगह मिट्टी से किया जा रहा है निर्माण:EE मौन
अधिशासी अभियंता से क्षेत्रीय जनता की शिकायत करने के बाद भी निर्माण कार्य पर नही लगाई गई रोक।
ठेकेदार का कथन कमीशन देना है मिट्टी तो लगेगी

बेलदारों के भरोसे चल रहा है सड़क पर पेंटिग का कार्य।
रुद्रप्रयाग :जनपद रुद्रप्रयाग में लोकनिर्माण विभाग में एक दर्जन से अधिक सड़को पर उत्तराखण्ड सरकार द्वारा सड़को पर डामरीकरण के लिए करोड़ो रूपये आवंटित किए गए हैं लेकिन विभाग की मिलीभगत से करोड़ो अंदर डकारने के चक्र में सड़क पर मिट्टी का प्रयाग किया जा रहा है ।यही नही सूर्यप्रयाग mushadhung मोटर मार्ग,अंथोलि जाखाल मोटर मार्ग,तिलवाड़ा सोराखाल मोटरमार्ग पर भारी बारिस में भी पेंटिग का कार्य चल रहा है लोकनिर्माण विभाग के सहायक अभियंता व जेई कार्यलय में कुर्सी तोड़ते हुए नजर आते हैं और नोसिखियो बेलदारों को पेटिंग कार्य देखने भेज रखा है।जबकि मानकों के अनुसार सहायक अभियंता या जेई को मौके पर मौजूद होकर अपने सामने सड़क पर तारकोल ,कंकरेटिंग के मिश्रण को देखना होता है ।ठेकेदारों द्वारा सड़को पर निविदाएं तो ली है लेकिन इन लोगो के द्वारा सड़को पर पेंटिंग का कार्य पेटी डीलरों को दे रखा है और वह समय से पूर्व ही कार्य को निपटाने के हिसाब से इस बरसात में भी सड़क पर पेंटिंग कर रहे है।लेकिन जिस विभाग को यह कार्य देखना चाहिए वह कार्यलयो की कुर्सी तोड़ते नजर आ रहे हैं।
सूर्यप्रयाग mushadhung मोटर मार्ग के प्रथम 5 किलोमीटर के लिए 73 लाख की धनराशि स्वीकृत हुई है जिसमे नाली निर्माण भी किया जाना है लेकिन ठेकेदार की लेबर खुले आम मिट्टी का प्रयोग करते हुए नजर आ रहे है ।ठेकेदार का कथन है कि विभागीय कमीशन भी मोटा दिया जाना है
जिसका सीधा उदाहरण आप को इस फोटो में साफ तौर पर दिख जाएगा।मंचो पर उचे भाषण देने वालो को इस प्रकार की हरकत नही दिखती है और ठेकेदारों व विभागों से कमीशन लेकर जनता के टैक्स के पैसे का बड़ा खेल खेलते जा रहे हैं ।
इस सड़क के सम्बंध में लोक निर्माण विभाग के अधिशासी अभियंता से कही बार ऐसे निकम्भे जेई व सहायक अभियंता को अन्यंत्र हस्तांरण करने की बात रखी गयी है लेकिन न जाने अधिकारी किस सिफारिश पर ऐसे लोगो से घटिया निर्माण करवा रहे है ।
लोकनिर्माण विभाग के प्रखंड रुद्रप्रयाग की बात करे तो इस समय यह डिवीजन ₹० डेढ़ सौ करोड़ का निर्माण कार्यो का डिवीजन बना हुआ है यदि इन निर्माण कार्यो पर ऐसे निकम्भे व ठेकेदारों से मिलीभगत अधिकारी कर्मचारी रहेंगे तो जीरो टोलरेंश वाली सरकार पर पलीता लगना तय है ।















