13.2 C
Dehradun
Monday, December 15, 2025


Home Blog Page 302

विधासभा में भर्ती व uksssc पेपर लीक मामले में सीबीआई से जांच की मांग ।

0

भ्र्ष्टाचार के खिलाफ छात्रों व बेरोजगारों ने सरकार का किया पुतला दहन।

चमोली/ पुष्कर सिंह नेगी
आक्रोश/ पुतला दहन।

उत्तराखंड में यूकेएसएसएससी और विधानसभा के साथ विभिन्न विभागों में बैक डोर से हुई भर्तियों में सीबीआई जांच की मांग को लेकर जनपद चमोली मुख्यालय में छात्रों और बेरोजगार युवाओं ने सैकड़ों की संख्या में एक विशाल रैली का आयोजन किया ।

 

सोमवार को गोपीनाथ मंदिर परिसर से जिलाधिकारी कार्यालय तक बेरोजगार छात्रों ने एक आक्रोश रैली का आयोजन किया। इस आक्रोश रैली में छात्रों ने मांग की कि प्रदेश में भर्तियों में हो रही गड़बड़ियों और भ्रष्टाचार की जांच सीबीआई से हो होनी चाहिये ।भले ही उत्तराखंड सरकार के द्वारा जांच करवा कर अपनी पीठ थपथपा का काम रही हो लेकिन एसटीएफ उत्तराखंड के उन भ्रष्टाचारियों तक नहीं पहुंच पाएगी जो मूल रूप से इस पूरे भर्ती प्रकरण में शामिल है ।

 

उन्होंने कहा कि अगर प्रदेश सरकार उत्तराखंड में युवाओं के भविष्य को लेकर गंभीर नहीं होती है जितनी भी गड़बड़ियां भर्तियों में हुई है उनकी जांच सीबीआई से नहीं करवाती है ।तो आने वाले समय में प्रदेश भर के युवा सड़कों पर उतर कर उग्र आंदोलन करेंगे । जिसकी पूरी तरह से जिम्मेदारी उत्तराखंड सरकार के साथ प्रशासन की होगी।

जनता में दोनों ही दलों के खिलाफ आक्रोश।

0

उत्तराखंड में भर्ती मामले को लेकर प्रदेश बनने के बाद बारी बारी से सत्ता में रही कांग्रेस हो या फिर बीजेपी सभी के शासनकाल में हुई भर्तियों में गड़बड़ी के खुलासे के बाद जनता में दोनों ही दलों के खिलाफ आक्रोश है वंही अब सत्ता धारी पार्टी के विधायक भी अपने आप को ठगा महसूस कर रहे है और अपने दल के नेताओं को भी नसीहत देने से नही चूक रहे है, जँहा इससे पहले पूर्व सीएम त्रिवेन्द्र सिंह रावत , व धर्मपुर से भाजपा विधायक विनोद चमोली भी भर्ष्टाचार में संलिप्त नेताओ को नसीहत दे चुके है । लैंसडाउन से भाजपा विधायक महन्त दिलीप रावत ने ऐसे नेताओं को नसीहत देते हुए कहा मैं किसी व्यक्तिगत दल के नही कहूंगा लेकिन जनता ने हमे सेवा करने के लिए भेजा है डकैती करने के लिए नही भेजा है जनता हम लोगो पर विश्वास करती है तभी हमें चुनती है, इसलिए हमे नैतिकता व आचरण का भी ध्यान रखना चाहिए जनता के प्रति समर्पित भाव से काम करना चाहिए न कि उनके अधिकारों का हनन करना चाहिए।

वन दरोगा ऑनलाइन 2021 परीक्षा में आज केस दर्ज।

0

मुख्यमंत्री धामी के निर्देश पर हुई कार्रवाई,

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी की जीरो टॉलरेंस आन करप्शन की नीति और नकल माफियाओं के विरुद्ध कठोर कार्यवाही के निर्देश के बाद हुई बड़ी कार्रवाई

मुख्यमंत्री पुष्कर धामी ने ऑनलाइन वन दरोगा भर्ती की जांच कराने के लिए पुलिस महानिदेशक को दिए थे निर्देशित ।

डीजीपी द्वारा उक्त प्रकरण की जांच एसटीएफ को सौंपी गई।

उपरोक्त निर्देशों के क्रम में उत्तराखंड एसटीएफ ने परीक्षा में धांधली की पुष्टि होने पर वन दरोगा ऑनलाइन 2021 परीक्षा में आज केस दर्ज किया

सीएम धामी ने लगातार ज़ीरो टॉलरन्स ऑन करप्शन की नीति से कोई समझौता न करने की बात कही

भर्ती प्रक्रिया में यदि कोई अनियमितता है तो इसमें संलिप्त लोगों के विरुद्ध होगी कठोर कार्रवाई।

अपने प्रदेश के ईमानदार और परिश्रमी युवाओं के साथ हमारी सरकार अन्याय नहीं होने देगी

एसटीएफ़ द्वारा जानकारी दी गयी है कि वन दरोगा के पदों पर भर्ती परीक्षा दिनाक 16- 9-21 से 25-9-21 के बीच 18 शिफ्टों में ऑनलाइन आयोजित हुई थी ।जिसमे कुल 316 पदो के लिए रिक्तियां थी। उपरोक्त प्रकरण में अनियमितता और कुछ छात्रों द्वारा अनुचित साधनों के प्रयोग की एसटीएफ/साइबर द्वारा जांच बाद पुष्टि हुई है।
प्रकरण में जांचोंपरांत साइबर थाना देहरादून पर आज मुकदमा अपराध संख्या: 22/22 धारा 420/120 B भादवी,66 आई.टी. एक्ट और 3/5/6/9/10 उत्तर प्रदेश सार्वजनिक परीक्षा नकल निवारण अधिनियम की धाराओं में पंजीकृत किया गया है।
प्रकरण में प्राथमिक रूप से कुछ छात्रों को चिन्हित भी कर लिया गया है और इसमें सम्मिलित कुछ नकल माफियाओं को हिरासत में लेकर गहन पूछताछ भी चल रही है।
इस परीक्षा को कराने वाली एजेंसी M/S NSEIT Limited की संलिप्तता होने के साक्ष्य प्राथमिक जांच से प्रकाश में आए है और साथ ही कुछ प्राइवेट इंस्टीट्यूट जहां पर परीक्षायें आयोजित हुई,उनको भी चिन्हित कर लिया गया है।
उपरोक्त ऑनलाइन नकल माफिया गैंग में हरिद्वार देहात,पश्चिमी उत्तर प्रदेश और दिल्ली के लोग प्राथमिक जांच में शामिल पाए जाने के संकेत मिले है।
ऑनलाइन नकल परीक्षा गैंग में प्राइवेट इंस्टीट्यूट जहा नकल के सेंटर थे,ऑनलाइन परीक्षा कराने वाली एजेंसी के कुछ लोग,कक्ष निरीक्षक, व परीक्षा से जुड़े कुछ लोग जांच में संदिग्ध प्रकाश में आए है।

कैलाश विदाई के साथ ही नंदा की लोकजात सम्पन्न,नंदा को विदा करते समय फफक-फफक कर रोने लगी महिलाएं।

0

रिपोर्ट-पुष्कर सिंह नेगी।

चमोली -उत्तराखंड-आखिरकार बीते एक पखवाडे से चल रही मां नंदा देवी की वार्षिक लोकजात यात्रा का आज समापन हो गया। उच्च हिमालयी बुग्याल में श्रद्धालुओं नें पौराणिक लोकगीतों और जागर गाकर हिमालय की अधिष्धात्री देवी माँ नंदा राजराजेश्वरी को हिमालय के लिये विदा किया।

यहां के लोग मां भगवती राजराजेश्वरी नंदादेवी को अपनी ध्याण यानी अपनी बहिन और बेटी मानते हैं को विदा करते समय महिलाओं की आंखे अश्रुओं से छलछला गयी। खासतौर पर ध्याणियां मां नंदा की डोली को कैलाश विदा करते समय फफककर रो पड़ी। इस दौरान श्रद्धालुओं नें अपने साथ लाये खाजा- चूडा, बिंदी, चूडी, ककड़ी, मुंगरी भी समौण के रूप में माँ नंदा को अर्पित किये। अपने अंतिम पडाव से शनिवार सुबह नंदा सप्तमी के दिन नंदा ,राजराजेश्वरी की डोली हिमालयी उच्च बुग्याल बेदनी, बंड की नंदा डोली नरेला बुग्याल, कुरूड दशोली की नंदा डोली बालपाटा पहुंची और यहां पर पूजा अर्चना कर, तर्पण करके मां नंदा को कैलाश के लिए विदा किया। आपको बताते चलें कि मां नंदा देवी की लोकजात और राजजात उत्तराखंड ही नहीं बल्कि संपूर्ण विश्व में प्रसिद्ध है।और प्रत्येक बारह वर्षों में आयोजित होने वाले राजजात को हिमालयी कुंभ के नाम से जाना जाता है और यह राजजात हिमालय कै रूपकुंड तक जाती है तथा आज संपन्न हुई लोकजात बेदनी कुण्ड तक जाती है। जिसमें हजारों श्रद्धालुओं ने मां नंदा देवी को उनके ससुराल कैलाश के लिए विदा किया।

*वेदनी में रूपकुंड महोत्सव का रंगारंग समापन।*

नंदा की वार्षिक लोकजात यात्रा के अवसर पर वेदनी में आयोजित तीन दिवसीय रूपकुंड महोत्सव का भी शानदार समापन हो गया। जिसमें लोकगायक सुन्दर बिष्ट, गंगा सिह लाटू पुजारी, वाण महिला मंगल दल, सुतोल महिला मंगल दल, बलाण महिला मंगल दलो नें शानदार कार्यक्रम प्रस्तुत किये।

*बुग्याल बचाने के लिए पोस्टर अभियान।*

वेदनी बुग्याल में स्थानीय ग्रामीणों नें पोस्टर अभियान के जरिए लोगो को बुग्याल बचाने का संदेश दिया और बुग्याल को स्वच्छ रखने की अपील की। इस अवसर पर गढभूमि एडवेंचर व वन विभाग ने लोगो को हिमालय के प्रति संवेदनशील बने रहने का संदेश दिया।

नरेला बुग्याल में सम्पन्न हुई बंड की नंदा की लोकजात
शनिवार सुबह पंचगंगा से नरेला बुग्याल पहुंची बंड की नंदा डोली जहां पर पूजा अर्चना करके मां नंदा को कैलाश के लिए विदा किया।

त्रियुगीनारायण में धूमधाम से मनाया गया हरियाली मेला ।

0

केदारघाटी के शिव-पार्वती विवाह स्थली त्रियुगीनारायण मंदिर में शनिवार देर शाम पौराणिक रीति रिवाजों के साथ ऐतिहासिक हरियाली मेला धूमधाम से मनाया गया। इस अवसर पर ग्रामीणों ने पारंपरिक वेशभूषा एवं गाजे बाजों के साथ मंदिर परिसर में सामूहिक रूप से जौ की हरियाली की पूजा अर्चना कर सर्वप्रथम भगवान विष्णु को अर्पित की।

बता दें प्रतिवर्ष क्षेत्र में धुर्बा अष्टमी को क्षेत्र की खुशहाली व विश्व कल्याण के लिए त्रियुगीनारायण में हरियाली मेले का आयोजन होता है। शनिवार को देर शाम त्रियुगीनारायण की सभी ग्रामीणों ने अपने घरों में उगाई गई जौ के साथ ही हरियाली को गाजे बाजों एवं भगवान नारायण के जयकारों के साथ सभी ग्रामीण मंदिर प्रांगण पहुंचे। पारंपरिक परिधान में पहुंची महिलाओं ने यहां पर भगवान नारायण व हरियाली की वैदिक मंत्रोच्चारण के साथ विशेष पूजा अर्चना की गई। उसके उपरान्त सभी ग्रामीणों ने एक-एक कर यह हरियाली सर्वप्रथम भगवान को अर्पित की। इस दौरान पौराणिक गीतों एवं जयकारों से क्षेत्र का पूरा वातावरण भक्तिमय हो उठा। हरियाली मेले का यह दृश्य आकर्षण का केन्द्र रहा। इसके बाद में ग्रामीणों ने पूरे गांव में घूमकर एक दूसरे को इस हरियाली को प्रसाद के रूप में वितरित किया।
मान्यता है कि वामन भगवान ने अवतार लेने से चार दिन पूर्व माता अधिति एवं देव कन्याओं को अपने विराट रूप के दर्शन दिए थे। तब उन्होंने प्रसन्न होकर भगवान को दूर्वा अष्टमी को हरियाली भेंट की थी। तब से यह हरियाली मेला मनाने की परम्परा सदियों से चली आ रही है। इस अवसर पर प्रधान त्रियुगीनारायण प्रियंका तिवारी, महिला मंगल दल अध्यक्ष आरती देवी, जगन्नाथ प्रसाद ,सूर्य प्रसाद, परशुराम गैरोला, शंकर प्रसाद, सर्वेशनन्द भट्ट, दिवाकर गैरोला सहित सम्पूर्ण ग्रामवासी मौजूद थे।

Uksssc पेपर लीक मामले हुई 34 वी गिरफ्तारी।

0

देहरादून,यूकेसीएसएसस पेपर लीक मामले हुई 34 वी गिरफ्तारी

पेपर लीक में अब तक कुल 92 लाख कैश बरामद,

पूर्व में गिरफ्तार अभियुक्तगणों की करोड़ों की अवैध संपत्ति का भी पता लगाया गया,

दर्जनों बैंक अकाउंट को भी किया एसटीएफ ने फ्रिज,

एसटीएफ उत्तराखंड द्वारा उत्तर प्रदेश के नकल माफियों के अहम साथी को गिरफ्तार करने में मिली सफलता,

पुख्ता साक्ष्य और टेक्निकल एविडेंस के आधार पर अभियुक्त संपन्न राव को एसटीएफ द्वारा गोमतीनगर लखनऊ से किया गिरफ्तार,

अभियुक्त मूल रूप से गाजीपुर उत्तर प्रदेश का है निवासी और नकल सरगना सादिक मूसा का है साथी,

एसटीएफ उत्तराखंड द्वारा अभियुक्त संपन्न से परीक्षा लीक प्रकरण से प्राप्त 3.80 लाख भी बरामद हुए,

एसटीएफ उत्तराखंड द्वारा पूर्व में गिरफ्तार अन्य अभियुक्त विपिन बिहारी के घर से परीक्षा में पेपर लीक के माध्यम से प्राप्त 6 लाख भी उसके लखनऊ स्थित आवास से किए बरामद।

विधानसभा में हुई भर्ती की 2002 से हो जांच।

0

विधानसभा भर्ती मामले में धामी सरकार कांग्रेस के निशाने पर आ गई है। विधानसभा में अपने रिश्तेदारों को नौकरी दिए जाने के मामले पर नेता प्रतिपक्ष यशपाल आर्य ने साफ कह दिया है कि वह भी सन 2002 से 2007 तक विधानसभा के अध्यक्ष रह चुके हैं, लिहाजा क्यों ना जांच सन 2002 से 2022 तक की की जायेगा जिससे सारी तस्वीर साफ़ हो जाय।
वहीं नेता प्रतिपक्ष यशपाल आर्य ने कहा कि 2002 में नियमावली नही बनी थी लेकिन 2011 में नियमावली बन चुकी थी, उन्होंने कहा कि वो जांच का स्वागत करते हैं। साथ ही यशपाल आर्य ने कहा कि शिक्षा विभाग में भी नियुक्तियों की बंदरबांट की गई है यही नहीं बल्कि अन्य राज्यों के अपने परिजनों को भी विभाग में नौकरियां दी गई हैं उन्होंने कहा कि इन सभी नियुक्तियों की भी जांच होनी चाहिए।

Uksssc पेपरलीक के सरगना और साथी पर किया 25- 25 हजार का इनाम घोषित।

0

देहरादून: एसएसपी एसटीएफ उत्तराखंड ने UKSSSC पेपर लीक मामले में की बड़ी कार्यवाही,

पेपरलीक के सरगना और साथी पर किया 25- 25 हजार का इनाम घोषित।
1.सैय्यद सादिक मूसा निवासी अंबेडकरनगर उत्तरप्रदेश
2.योगेश्वर राव निवासी लखनऊ उत्तर प्रदेश,

पकड़ में आए 21 अभियुक्त के खिलाफ गैंगस्टर एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज,

संपत्ति जब्त होने की शुरू होगी कार्यवाही: एसएसपी एसटीएफ।

विधानसभा में हुई नियुक्तियो में अनियमितता की जांच के लिए अध्यक्ष ने बनाई एक्सपोर्ट कमेटी।

0

विधानसभा में हुई नियुक्तियो में अनियमितता की जांच के लिए अध्यक्ष ने बनाई एक्सपोर्ट कमेटी, एक महीने में सौंपेगी जांच रिपोर्ट।

विधानसभा सचिवालय में हुई नियुक्ति को लेकर चल रहे विवाद पर मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने विधानसभा अध्यक्ष रितु खंडूरी को पत्र लिखकर जांच कराने का अनुरोध किया था। तो वही, विधानसभा अध्यक्ष रितु खंडूरी देहरादून पहुंचने के बाद प्रेस वार्ता को संबोधित कर रही है। प्रेसवार्ता के दौरान विधानसभा अध्यक्ष रितु खंडूरी ने कहा कि उत्तराखंड विधानसभा की गरिमा को बचाये रखने उनका कर्तव्य है। साथ ही अध्यक्ष ने कहा कि जांच के लिए एक्सपोर्ट समिति गठित किया जाएगा।

साथ ही यह कमेटी एक माह के भीतर जांच रिपोर्ट अध्यक्ष को सौपेगी। इसके बाद आगे की कार्यवाही पर निर्णय लिया जाएगा। एक्सपोर्ट कमेटी में दिलीप कुमार कोटिया को अध्यक्ष, सुरेंद्र सिंह रावत को सदस्य और आवेंद्र सिंह को सदस्य बनाया गया है। इसके साथ ही अध्यक्ष ने सचिव पर कार्यवाही करते हुए बड़ा निर्णय लिया है कि इस जांच के दौरान वर्तमान विधानसभा सचिव मुकेश सिंघल अवकाश पर रहेगें। इसके साथ ही दो चरणों मे जांच की जाएगी, जिसके तहत साल 2000 से 2011 तक और 2012 से 2022 तक दोनों ही कार्यकाल में हुई भर्तियों की जांच की जाएगी।

Uksssc पेपर लीक मामला:अब तक 33 गिरफ्तार।

0

यूकेएसएसएससी प्रश्न पत्र लीक मामले में एसटीएफ उत्तराखंड ने यूकेएसएसएससी के पीआरडी कर्मचारी संजय राणा पुत्र हयात सिंह राणा निवासी भीमतला जिला चमोली को किया गिरफ्तार ,अभियुक्त द्वारा पूर्व पीआरडी कर्मचारी मनोज जोशी के साथ मिलकर अपने घर मे लखनऊ से लीक प्रश्न पत्र की फ़ोटो कॉपी करवाई गई एवं अपनी पत्नी को प्रश्न पत्र देकर चयनित करवाया गया ।गवाहों के बयान एवं टेक्निकल साक्ष्य के आधार पर अभियुक्त को अरेस्ट किया गया ।अभियुक्त के कब्जे से फोटो कॉपी मशीन और सीपीयू बरामद हुआ है

अभियुक्त वर्ष 2014 से 2022 अप्रैल तक यूकेसीएसएससी में पीआरडी कर्मचारी नियुक्त था।